Saturday 6 August 2016

JANSAMPARK NEWS 2-8-16

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस आज जियोस की बैठक में हिस्सा लेंगी 

बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 3 अगस्त को बुरहानपुर आयेंगी एवं जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होंगी। 
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस 2 अगस्त को पंजाब मेल से रात्रि 11:23 बजे बुरहानपुर आयेंगी तथा बुरहानपुर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 3 अगस्त को प्रात: 9:00 बजे बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन के साथ जनप्रतिनिधियों व आमनागरिकों से भेंट करेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस प्रात: 10 बजे स्थानीय गुर्जर भवन में आयोजित जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर में शामिल होकर नागरिकों की समस्याएं सुनेगी। इसके बाद श्रीमती चिटनिस दोपहर 12:30 बजे जिला योजना समिति एवं दोपहर 2:30 बजे रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होंगी। सायं 5 बजे श्रीमती चिटनिस लालबाग स्थित छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी। जिसके बाद वे 6.45 बजे कानापुर खकनार में पूर्व विधायक स्व. श्री राजेन्द्र दादू के निवास पर जायेगी। तत्पश्चात 8.30 बजे सिंधी बस्ती स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी गीतों की सी.डी. विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद रात्रि 8.40 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।


जगन्नाथ पुरी और रामेश्वर यात्रा के लिये आवेदन आमंत्रित 

बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
राज्य शासन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा जिले में मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनान्तर्गत जगन्नाथपुरी एवं रामेश्वरम यात्रा के लिये कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले से जगन्नाथपुरी हेतु 22 अगस्त को यात्रा जायेगी। जिसके आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथी 11 अगस्त रहेगी। वही रामेश्वरम के लिये 5 दिसम्बर 2016 को तीर्थयात्री जायेगें। इसके लिये 15 नवम्बर 2016 तक आवेदन पत्र संबंधित निकायों में जमा किये जायेगें। उन्होनें सभी निकायों को इच्छुक यात्रियों के आवेदन पत्र निर्धारित तिथियों में प्राप्त कर जिला पंचायत कार्यालय में हार्ड व साफ्ट कॉपी में जमा करने के निर्देश दिये है।
कृषि उपज मण्डी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण संपन्न 

बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
 जिले के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सूचना प्रौद्योगिकी क्षमता संवर्धन हेतु बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कलेक्टोरेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र (कक्ष क्र.-62) में संचालित किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम सत्र के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण सत्र संपन्न हुआ। इसमें कृषि उपज मण्डी समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण के तहत कम्प्यूटर की बारिकीयां सीखी। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये परीक्षा भी आयोजित की गई। सफलतम प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये जायेगें। इस अवसर पर ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष गुप्ता एवं वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री सुनील त्रिपाठी मौजूद रहे।
उद्यानिकी फसलों के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना अवश्य कराये 

बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु शासन द्वारा मौसम आधारित फसल बीमा योजना लागू की गई हैं। शासन द्वारा अनुमोदित स्वचलित मौसम केन्द्रों के आकडों की अनुमोदित टर्मशीट से गणना कर दावों का आंकलन किया जायेगा तथा दावा राशि का भुगतान सीधे कृषकों के बैंक खाते में किया जाएगा। उद्यानिकी उपसंचालक सुश्री शानु मेश्राम ने बताया कि बुरहानपुर जिले में खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलों में केला, मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं प्याज शामिल हैं। कृषकों को केला फसल के लिए प्रीमियम रूपये 7507.50, मिर्च के लिए प्रीमियम रूपये 3409.30 एवं टमाटर, बैंगन, प्याज हेतु प्रीमियम रूपये 3160.00 राशि प्रति हेक्टेयर जमा करनी होगी। जिसमें केले फसल का बीमा रूपये 150150.00, मिर्च 68185.00 एवं टमाटर, बैंगन, प्याज का रूपये 63200.00 का बीमा होगा। ऋणी कृषको का बीमा जिन बैंक/सोसायटी जहां से ऋण लिया गया है के माध्यम से किया जायेगा जो कि अनिवार्य होगा। अऋणी कृषको हेतु बीमा स्वेच्छिक होगा। अऋणी कृषक उद्यानिकी विभाग के अधिकारी/कर्मचारी या कम्पनी के प्रतिनिधि के माध्यम से जिन बैंक/सोसायटी में कृषक का खाता हो माध्यम से करावा सकते हैं। अऋणी कृषको के बीमा करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज में बुवाई प्रमाण-पत्र जो कि पटवारी या ग्राम पंचायत सचिव से प्रमाणित हो, बीमा का आवेदन फार्म भरकर, बही या खाते कि नकल के साथ बैंक/सोसायटी में जहां कृषक का खाता हो जमा किया जा सकता हैं। आवेदन फार्म, बोवाई प्रमाण-पत्र प्रारूप हेतु उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों/कम्पनी के प्रतिनिधि से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं उद्यानिकी फसलों के बीमा की अन्तिम तिथि 15 अगस्त 2016 निर्धारित की गई हैं। उद्यान विभाग के अधिकारियों विकास खण्ड बुरहानपुर हेतु श्री आर.एन.एस.तोमर, व.उ.वि.अ. मो.न. 9827018994, श्री जी.एन.पांडे, ग्रा.उ.वि.अ. मो.न. 9993305863 एवं विकास खण्ड खकनार हेतु श्री एम.एस.चौहान, उ.वि.अ. मो.नं. 8889558884, श्री टी.एस.डाबर ग्रा.उ.वि.अ. मो. 9406687951 तथा कम्पनी प्रतिनिधि श्री अमित सिंह मो. 9926979306 से सम्पर्क करें।

एमडीएम के तहत प्राथमिक/प्राथमिक शालाओं में खाद्यान्न कोटा उपलब्ध 
बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के लिए खाद्यान्न कोटा उपलब्ध कराया गया है। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि माह जुलाई व अगस्त हेतु प्राथमिक शालाओं के लिये 1469.73 गेहूँ और 200.42 क्विंटल चांवल शालावार आवंटन जारी कर दिया है। इसी प्रकार माध्यमिक शालाओं के लिये 1052.57 क्विंटल गेहूँ व 143.54 क्विंटल चांवल उपलब्ध कराया है। उन्होनें म.प्र.राज्य नागरिक आपूर्ति निगम जिला प्रबंधक को शासकीय उचित मूल्य दुकान को अच्छी किस्म का खाद्यान्न प्रदाय करने के निर्देश दिये है। 
मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु मानदेय खातों में जमा
    जिला पंचायत सीईओ श्री कुर्रे ने बताया कि मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसाईयों का प्रतिमाह 1000/- रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में राशि जमा कर दी गई है। उन्होनें बताया कि प्राथमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन पकाने की राशि अप्रैल व जून के लिये दी गई है। वहीं माध्यमिक शालाओं के लिये माह जुलाई और अगस्त 2016 हेतु रसाईयों का मानदेय आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दी है। श्री कुर्रे ने बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा रसोईयों का भुगतान चेक के माध्यम से करने निर्देश दिये है। साथ ही प्रत्येक शाला प्रबंधन समिति को जनशिक्षकों के द्वारा अवगत कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आंचल कक्ष का लोकार्पण 
बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने समीक्षा बैठक में बुरहानपुर में सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों को माताओं का दूध पिलाने के लिये आंचल कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिये थे। इसके परिपालन में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आंचल कक्ष स्थापित किया गया है। इस आंचल कक्ष का लोकार्पण कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, उपसंचालक उद्यानिकी सुश्री शानु मेश्राम सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार के आंचल कक्ष रेल्वे स्टेशन बुरहानपुर तथा बस स्टैण्ड बुरहानपुर एवं नेपानगर में भी स्थापित किये गये है।
विश्व स्तनपान सप्ताह-मीडिया कार्यशाला संपन्न 

बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा के निर्देशानुसार जिले में एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। कार्याशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक ने स्तनपान, केलोस्ट्रम फिडींग तथा एक्सक्लूसीव ब्रेस्ट फिडींग व शिशु एवं बाल आहार व्यवहार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। युनिसेफ के प्रतिनिधि श्री मनोज चौहान द्वारा सहस्त्राब्दि विकास लक्ष्यों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्तनपान एक ऐसा समझदार निवेश है जिसे सरकार एक स्वस्थ्य, न्यायसंगत और टिकाउ भविष्य सुनिश्चित करने के लिये अपना रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल ने विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजन के उद्देश्य एवं गतिविधि आयोजन की पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक के मीडिया बन्धु उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर गुर्जर भवन में आज 
बुरहानपुर | 02-अगस्त-2016
जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर का आयोजन आज 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे से संजय नगर स्थित गुर्जर भवन में किया गया है। यह शिविर प्रदेश सरकार के उर्जा विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन और महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस की उपस्थिति में आयोजित होगा। शिविर में जनसामान्य शासकीय योजनाओं एवं शिकायत एवं समस्याऐं रख सकेंगे। इस अवसर पर राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानीकि, पीएचई, नगर निगम, उद्योग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉल लगाये जायेगें। इन स्टॉलों पर विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रचार सामग्री उपलब्ध रहेंगी।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...