Saturday 6 August 2016

JANSAMPARK NEWS 1-8-16

कलेक्ट्रेट कार्यालय में वंदेमातरम् गायन 

बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
कलेक्ट्रेट कार्यालय में माह के पहले दिवस एक अगस्त 2016 को वंदेमातरम् तथा मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। तत्पश्चात कार्यालयीन कार्य की शुरूवात हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.बडोले, एसडीएम बुरहानपुर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, बुरहानपुर एसडीएम श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।


कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने किया सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान 
साथ ही कि उज्जवल भविष्‍य की कामना 
बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट सभागृह में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शॉल-श्रीफल देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य व संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.बडोले, बुरहानपुर एसडीएम श्री शंकरलाल सिंगाडे़ व श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, जिला पेंशन अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने अधिकारियों व कर्मचारियों को जीपीओ और पी.पी.ओ. सौंपते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों की उज्जवल भविष्‍य की कामना की है। सेवानिवृत्त अधिकारियों/ कर्मचारियों में श्री बसंत चौधरी, स्वास्थ्य विभाग से श्री गजानन धरमकर, श्री भीमसिंग बिले एवं श्री पांडूरंग नारखेड़े शामिल है।  

विश्व स्तनपान सप्ताह संबंधी मीडिया कार्यशाला आज 

बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
राज्य शासन एकीकृत बाल विकास सेवा के निर्देशानुसार जिले में एक अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। एकीकृत बाल विकास सेवा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह के तहत जिला परियोजना एवं आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में आज 2 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्टोरेट सभागृह में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई है। उन्होंने ने जिले के समस्त प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक के मीडिया बन्धुओं से कार्यशाला में उपस्थित रहने के अनुरोध किया है। 
बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के लिये आवेदन आमंत्रित 

बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
मुख्यममंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम का क्रियान्व़यन वर्ष 2016-17 से महिला सशक्तिकरण विभाग के माध्यम से किया जाना है। इस शैक्षणिक सत्र की शुरूआत अगस्त माह से होगी। शैक्षणिक वर्ष में शौर्यादल के सदस्य जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है एवं जिन्होनें 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। सर्टिफिकेट कोर्स की कक्षाए जिला स्तर पर ही आयोजित कि जावेगी। 
    जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रतनसिंह गुंडिया ने बताया कि इसमें 8-10 किमी. की दूरी में आने वाले शौर्यादल के सदस्यों का चयन प्राथमिकता से किया जावेगा। ईच्छुक आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बीएसडब्ल्यू के प्रथम वर्ष में शामिल किया जाना है। जिला स्तर से 40 प्रतिभागियों (05 आशा, 10 ऑगनवाडी कार्यकर्ता, 5 पर्यवेक्षक, 10 पुरूष शौर्यादल सदस्य, 10 महिला शौर्यादल सदस्य) का बैच तैयार किया जायेगा। प्रशिक्षण में सम्मलित होने के लिये 7 दिवस के भीतर संयुक्त जिला कार्यालय स्थित जिला महिला सशक्तिकरण के कार्यालय में संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते है। 
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस 3 अगस्त को बुरहानपुर आयेंगी 
 
बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस 3 अगस्त को बुरहानपुर आयेंगी एवं जिला योजना समिति एवं रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस 2 अगस्त को पंजाब मेल से रात्रि 11:23 बजे बुरहानपुर आयेंगी तथा बुरहानपुर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 3 अगस्त को प्रात: 9:30 बजे बुरहानपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन के साथ जनप्रतिनिधियों व आमनागरिकों से भेंट करेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रीमती चिटनिस प्रात: 10 बजे स्थानीय गुर्जर भवन में आयोजित जिला स्तरीय जनसंवाद शिविर में शामिल होकर नागरिकों की समस्याएं सुनेगी। इसके बाद श्रीमती चिटनिस दोपहर 12:30 बजे जिला योजना समिति एवं दोपहर 2:30 बजे रोगी कल्याण समिति की बैठक में शामिल होंगी। सायं 5 बजे श्रीमती चिटनिस लालबाग स्थित छत्रपति शिवाजी ऑडिटोरियम सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगी एवं रात्रि 8:40 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी। 
समय सीमा बैठक संपन्न 
नि:शक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने हेतु पोर्टल पर करें एन्ट्री-कलेक्टर श्रीमती सिंथिया, कलेक्टर ने समस्त निकायों को दिये निर्देश 
बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
सोमवार को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जनसुनवाई, पीजीआर, सीएम हेल्पलाईन, आधार सीडिंग और वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त पत्रों की विभागवार गहनता से समीक्षा कर सर्व कार्यालय प्रमुखों को शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिये। 
    बैठक में कलेक्टर ने आधार पंजीयन की समीक्षा करते हुए दोनों एसडीएम को शिविर लगाकर आधार पंजीयन कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि संकुल प्रभारी के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं के आधार पंजीयन अनिवार्य रूप से करवायें। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग एवं ई-गवर्नेस को आधार पंजीयन के लिये आवश्यक संसाधन एवं आधार पंजीयन के लिये ऑपरेटर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
जनसंवाद शिविर में सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे
    जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे जनसंवाद शिविरों में सभी विभागों के स्थानीय कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सभी जिला प्रमुखों को निर्देश देते हुए कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने कहा कि शिविरों में प्राप्त आवेदनों एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु सभी संभव उपाय करें।
कलेक्टर ने यह भी दिये निर्देश
  • सभी निकायों को नि:शक्त छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने हेतु पोर्टल पर एन्ट्री करने।
  • विद्यादान योजनान्तर्गत सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से पंजीयन कराने।
  • राजस्व अधिकारियों को भूमि सुधार अधिनियम के संबंध में बैठक आयोजित करने।
  • सभी निकायों को साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने।
  • सभी निकायों को नि:शक्तजनों के विवाह सामूहिक विवाह आयोजित करने।
  • सभी कार्यालय प्रमुखों को लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने।
अधिसुचित क्षेत्र में सोयाबीन और कपास का बीमा अवश्य कराये 
कलेक्टर ने जिले के कृषकों से बीमा कराने कि अपील की, साथ ही आज 20 ग्रामो में फसल बीमा शिविर आयोजित होगें 
बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
मौसम की विविधता एवं फसलों पर लगातार कोई न कोई बाधा आने के बाद शासन द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारंभ की गई है। इस दौरान किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा कराने के लिये कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने 20 टीमों का गठन किया है। कलेक्टर ने किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत बीमा अवश्य कराये। कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत कपास की फसल पर 50 हजार रू. प्रति हैक्टर का क्लेम दिया जायेगा। इससे 1500 रू. प्रिमियम राशि जमा करना होगा एवं मक्का पर 20 हजार रू. प्रति हेक्टर का क्लेम मिलेगा। इससे किसानों को 400 रू. का प्रिमियम राशि देना पडेगी। इसी प्रकार सोयाबीन पर 40 हजार इसमे 800 रू. प्रिमियम, ज्वार पर 15 हजार की क्लेम राशि पर 300 रू. का प्रिमियम देना पडेगा। 
    शासन द्वारा ज्वार एवं कपास फसल को पुरे जिले के लिये अधिसुचित किया है। इस पर किसी भी क्षेत्र का किसान बीमा करा सकता है। सोयाबीन के लिये शेखपुरा रै., रामखेडाखुर्द, रामखेडाकला, इटारीया, सुक्ताखुर्द, झिरपांजरीया, धौण्ड, बोरबुजुर्ग, भगवानीया, धुलकोट, हरदा, खातला, जालन्द्रा, टिटगांवकला, सारोला, बाडाजैनाबाद, महलगुराडा, सांडसकला, हिंगना रै, देवरीमाल, अम्बाडा, डबालीखुर्द, अंधारवाडी, सीवल, साईखेडाखुर्द, पलासुर, बडीखेडा, डाभियाखेडा, हैदरपुर, घाघरला, नावरा, सिंधखेडा, गोराडिया, मझगांव, नयाखेडा, केरपानी, गोलखेडा, अमुल्लाखुर्द, लोनी, जैनाबाद, बडगांव माफि, दर्यापुरकला, बडझिरी, शाहपुर, सिंधखेडाकला, गुलई, सितापुर, चाकबारा, हसीनाबाद, सिरपुर, खैरखेडा, नांदखेडा, ताजनापुर, डोईफोडिया, लोखडिया, नायर, नांदुराखुर्द, खैरखेडा, धाबा, बसाली, नागझिरी, पांगरी, खकनारखुर्द, जामुनिया, खकनारकला, सावली, मोहनगढ, रंगई, खडकी, साईखेडाकला, शेखापुर रै., टेभी, बिजोरी, चिडियामाल, तुकईथड, झिरमिटी, रायतलाई, मोन्द्रा, पीपलपानी, धारबेलथड, पीपरी बोरवन, बालापाट, देडतलाई, दैयत, परेठा, गोन्द्री, तेलीयाथड, डबाली, साजनी, दाहिन्दा एवं मक्का के लिये बिरोदा, लोनी, शाहपुर, इच्छापुर, जसोंदी, कारखेडा, धाबा, खकनारखुर्द, साईखेडाकला, बालापाट, तेलियाथड ग्रामो को शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत आज दोनो विकासखण्ड के ग्रामों शिविर लगाये जायेगें। जिनमें- बुरहानपुर विकासखण्ड के तहत ग्राम दवाटिया, बदनापुर, झिरी, बोदरली, बिरोदा, बडगांवमाफी, बलडी, एमागिर्द, भावसा, वारोली, मालवीर एवं विकासखण्ड खकनार में मांजरोदकला, हसीनाबाद, बदनापुर, चिडियामाल, बाडाजैनाबाद, दाहिन्दा, बसाली रै, दातपहाडी, दुधिया, अमुल्लाखुर्द में शिविर का आयोजन किया जायेगा। देवके ने कहा कि शिविर में अपनी फसलों का बीमा कराने के लिये प्रिमियम राशि नगद या चेक के माध्यम से जमा कराये।  
उद्यानिकी फसलों के बीमा प्रीमियम जमा कराने की अंतिम तिथि आज 

बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कृषि के साथ साथ उद्यानिकी फसलों का बीमा भी कराया जा रहा है। उप संचालक उद्यानिकी सुश्री शानु मेश्राम ने बताया कि फसल बीमा का प्रीमियम जमा कराने की अंतिम तिथि 2 अगस्त है। किसान भाई खरीफ फसल में अपनी टमाटर, बैंगन, प्याज, केला, मिर्च व पपीता का बीमा करा सकते है। जबकि रबी मौसम में टमाटर, बैंगन, प्याज, पत्ता गोभी, मटर, अंगूर, लहसून, धनिया, आम, संतरा, अनार व आलू फसल का बीमा करा सकते है। 
प्रीमियम की दरें
    बुरहानपुर जिले के एचडीएफसी एग्रो कम्पनी को बीमा का कार्य आवंटित किया गया है। खरीफ फसल के लिए टमाटर, बैंगन, प्याज का बीमा 63200 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 3160 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। केला फसल का बीमा 1,50,150 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 7508 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। मिर्च फसल का बीमा 68185 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 3409 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। पपीता फसल का बीमा 102375 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 5119 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा।
    रबी फसल में टमाटर, बैंगन, प्याज व गोभी का बीमा 82030 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 4102 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। अंगूर का बीमा 195000 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 9750 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। हरी मटर का बीमा 34125 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 1706 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। लहसून का बीमा 63100 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 3155 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। धनिया का बीमा 34125 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 1706 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। आम का बीमा 68315 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 3416 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। संतरा का बीमा 81900 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 4095 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। अनार का बीमा 163800 रूपये प्रति हेक्टेयर का होगा। किसान को इस बीमित राशि का 5 प्रतिशत अर्थात 8190 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। आलू का बीमा दो तरह का होगा जिसमें 105000 रूपये प्रति हेक्टेयर के बीमे के लिए प्रीमियम 5250 रूपये देना होगा। जबकि 63050 रूपये के बीमे के लिए 3153 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा।
समाधान ऑनलाइन आज 

बुरहानपुर | 01-अगस्त-2016
मुख्यमंत्री की समाधान ऑन लाइन 2 अगस्त को सायं 4 बजे से आयोजित की जायेगी। इसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं विभिन्न स्तरों पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती जे पी आईरीन सिंथिया ने सभी विभाग प्रमुखों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिये निर्धारित तिथि और समय पर वांछित जानकारी के साथ एन.आई.सी.के वीडियो कांफ्रेंस कक्ष में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...