फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना | ||||||||
देश की आजादी में महापुरूषों एवं शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखें | ||||||||
बुरहानपुर | 23-अगस्त-2016 | ||||||||
जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वतंत्रता पखवाड़ा 14 से 23 अगस्त 2016 तक जिलें में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में मनाया गया। इसके तहत 14 अगस्त को केण्डल मार्च, 20 अगस्त 2016 को ग्रामीण स्तर पर कबड्डी बालक हेतु, व्हालीबॉल बालिका हेतु शहरी स्तर पर खोखो बालिका हेतु एवं कबड्डी बालक हेतु खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त शासकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में मंगलवार को फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला ने फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह फ्रीडम रन नगर निगम कार्यालय से होकर शनवारा चैराहा, जयस्तंभ चैक, पोस्ट ऑफिस, डाकवाड़ी, राजपुरा गेट से नेहरू स्टेडियम पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, एसडीएम श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, श्री हनुमन्तसिंह राजपुत, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, यातायात सूबेदार श्री चैरसिया, खेलकूद विकास समिति अध्यक्ष श्री एम.एन पटले, खेल विभाग से कमलेश जैस्वाल, उमेश कोष्टा, ममता देव, सोना गोकाल, दिनेश सगरे, गौरव बर्वे, अश्विन काटे आदि ने सहयोग दिया। श्री विठ्ठल खोसे एमआईसी सदस्य, श्री चिन्तामण महाजन, श्री बच्चू हेडपेड पार्षद चन्द्रकला वार्ड, श्री सुभाष जाधव पार्षद तिलक वार्ड, श्री भगवान महाजन पार्षद पति रास्तीपुरा, श्री राजेश भगत, गणमान्य नागरिक एवं खेल व शैक्षणिक संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर निगम अध्यक्ष श्री तारवाला ने कहा कि देश की आजादी में महापुरूषों एवं शहीदों की कुर्बानी को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘याद करो कुर्बानी‘‘ के तहत स्वतंत्रता पखवाड़ा मनाया गया। इसी कड़ी में आज फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। उन्होनें कहा कि देश को आजादी दिलाने में उन शहीदों और वीरो को कभी भुलाया नहीं जा सकता जिन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिये। उन्होनें शिक्षकों से अनुरोध किया कि शालाओं में जब भी सांस्कृतिक कार्यक्रम हो तो विद्यार्थियों को महापुरूषों के जीवन के बारे में अवश्य बताये। विद्यार्थियों को महापुरूषों की कहानियां, कविताऐं एवं उनकी जीवनी भी बतायें ताकि आने वाली पीढी़ भी इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने शहीदों और महापुरूषों को नमन किया। अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का प्रतिवेदन का वाचन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय गुप्ता द्वारा किया गया। अंत में कार्यक्रम का आभार जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी ने माना।
इन्हें किया सम्मानित खेल प्रतियोगिता में
व्हालीबॉल (बालिका) - विजेता-नेपानगर सोशल सोसायटी, नेपानगरव्हालीबॉल (बालिका) - उपविजेता-शासकीय हाईस्कुल, सीवल, नेपानगर कबड्डी (बालक) - विजेता-सेवा सदन महाविद्यालय कबड्डी (बालक) - उपविजेता-जाकिर हुसैन महाविद्यालय खोखो (बालिका) - विजेता-सेवा सदन महाविद्यालस खोखो (बालिका) - उपविजेता-शास.महा.विद्यालय नेपानगर
सांस्कृतिक कार्यक्रम के परिणाम
(1) एकल नृत्य - प्रथम सहदेव सावनेर, शास.महा.विद्या.नेपानगर, द्वितीय-अजहर मंसूरी, सेवा सदन महाविद्या., तृतीय-श्वेता जैस्वाल, शास.महाविद्यालय, बुरहानपुर(2) समूह नृत्य - प्रथम-अजहर एंड ग्रुप, सेवा सदन, द्वितीय-शुभम एंड ग्रुप ठाकुर शिवकुमार सिंह महाविद्या., तृतीय-हर्षल एंड ग्रुप, बिम्ट्स महाविद्यालय (3) एकन गायन - प्रथम-कंचन चैधरी, सेवा सदन महाविद्या., द्वितीय-विनिता महाजन जाकिर हुसैन महाविद्या., तृतीय-अमोल बोदडे, रागिनी संगीत महाविद्या. (4) समूह गायन - प्रथम-करणसिंह एंड ग्रुप, सेवा सदन महाविद्या, द्वितीश्-विनिता महाजन, नारायणी आपटे, जाकिर हुसैन महाविद्या. तृतीय-वैष्णवी एंड ग्रुप, सैफी गोल्डन जुबली महाविद्या. (5) परिचर्चा - प्रथम-पूनम तिवारी, सेवा सदन महाविद्या., द्वितीय-निकिता जैन, विवेकानन्द महाविद्या. शाहपुर
|
Thursday, 25 August 2016
JANSAMPARK NEWS 23-8-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
सुशासन की नई पहल ‘मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम, 2010’ नागरिक अधिकारों को सशक्त बनाने का अभिनव प्रयास है। यह कानू...
No comments:
Post a Comment