त्रि-स्तरीय पंचायत के आम, उपनिर्वाचन के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी | ||||||||||||||||||||
1 अगस्त से 8 अगस्त तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे | ||||||||||||||||||||
बुरहानपुर | 30-जुलाई-2016 | ||||||||||||||||||||
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा ’’42’’ के प्रावधानों के अन्तर्गत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम, उपनिर्वाचन 2016 के लिये कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने बताया कि 1 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन कर नाम निर्देशन पत्र जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार में प्राप्त किये जायेंगे। इसी दिन स्थानों के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थियों से 8 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र लिये जायेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सिंथिया ने बताया कि 9 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की जॉच (संवीक्षा) की जाएगी तथा 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख निश्चित की गई है। इसी दिन निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। 22 अगस्त को प्रातः 7 बजे से अपरांह 3 बजे तक मतदान होगा। 22 अगस्त को ही मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा मतगणना केन्द्र पर केवल पंच पद के लिये मत की गणना की जाएगी। आगामी 26 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सरपंच की ई.व्ही.एम. से मतगणना की जावेगी। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को प्रातः 10:30 बजे से पंच पद की मतदान केन्द्र पर की गई मतगणना का सारणीकरण और परिणाम की घोषणा की जावेगी। 26 अगस्त को सरपंच के लिये मतों का सारणीकरण और निर्वाचन परिणाम की घोषणा की जावेगी।
|
Saturday, 6 August 2016
JANSAMPARK NEWS 30-8-16
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
JANSAMPARK NEWS 30-08-18
dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...
-
जिला जनसंपर्क बुरहानपुर द्वारा प्रस्तुत हैं अनिल गोयल की बेटी के महत्व का सन्देशा देते ख़त ,,,,,,,,,,,,,,,,,,, जिला जनसंपर्क अधिकारी बुर...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार वन रक्षक चयन परीक्षा आज 6 केन्द्रों में 2055 आवेदक होगें शामिल बुरहानपुर -(2 मार्च 2013)- व्यवसायिक...
-
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर समाचार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के 281 ज...
No comments:
Post a Comment