Wednesday, 17 August 2016

JANSAMPARK NEWS 12-8-16

स्वतंत्रता दिवस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस करेंगी ध्वजारोहण 

बुरहानपुर | 12-अगस्त-2016
स्वतंत्रता दिवस आगामी 15 अगस्त को जिले में हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य समारोह का आयोजन नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रदेश सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ध्वजारोहण करेंगी तथा संयुक्त परेड की सलामी लेंगी। श्रीमती चिटनिस इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेंगी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगें। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरूस्कार वितरण भी किया जायेगा। 
कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन 

बुरहानपुर | 12-अगस्त-2016
सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार जिले से स्थानांतरित हुए संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को नवीन पदस्थापना स्थल के लिए भारमुक्त किया गया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने उनका कार्य प्रभार आगामी आदेश तक अस्थाई रूप से जिला कार्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर को उनके वर्तमान कार्यो के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। 
    संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य वरिष्ठ लिपिक शाखा, समय सीमा एवं समस्त बैठके, बाढ़ राहत शाखा, सड़क सुरक्षा (यातायात)/विकास शाखा/राष्ट्रीय पर्व आयोजन की बैठकों का क्रियान्वयन/सूचना का अधिकार/सिटीजन चार्टर/मुख्यमंत्री सहायता कोष/जिला एवं राज्य बीमारी सहायता/स्वेच्छानुदान के प्रकरणों में कार्यवाही संबंधी कार्य सौंपा गया है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बुरहानपुर, भू-अर्जन अधिकारी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर दण्डाधिकारी बुरहानपुर, जिला सत्कार अधिकारी, पंजीयक, सार्वजनिक न्यास बुरहानपुर, सक्षम प्राधिकारी म.प्र. लोक परिसर बेदखली अधिनियम, असिस्टेंट कास्टोडियन इवेन्यू प्रापर्टी तहसील बुरहानपुर, अनुविभाग बुरहानपुर के लिये 1000/-रूपये तक किराया औचित्य प्रमाण पत्र जारी करना, ज्यूडिशियल एवं मजिस्ट्रियल लॉकअप अनुभाग बुरहानपुर, म.प्र.दुकान एवं स्थापना अधिनियम 1958 के अंतर्गत प्राधिकृत, रेन्ट कंट्रोल अथारिटी, उपखंड बुरहानपुर के विकास प्रकाशन का क्रियान्वयन एवं समन्वयन, म.प्र.सिंचाई प्रबंधन में कृषकों की भागीदारी अधिनियम, 1999 के अंतर्गत जल उपभोक्ता संस्थाओं का निर्वाचन और एवं समय-समय पर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।   
धूलकोट व नावरा के अन्त्योदय मेलो में बाँटी गई प्रचार सामग्री 
 
बुरहानपुर | 12-अगस्त-2016
गुरूवार को जिले के धूलकोट एवं नावरा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य अतिथ्य में खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पाटीदार के अलावा बुरहानपुर के महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया, पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। 
    धूलकोट व नावरा में आयोजित अन्त्योदय मेलो में जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर द्वारा विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस विकास प्रदर्शनी में गत वर्षो में प्रदेश के साथ साथ बुरहानपुर जिले में हुए विकास कार्यो को रंगीन छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का अवलोकन अन्त्योदय मेले में आये सैकड़ों ग्रामीणों ने भी किया। इस दौरान ग्रामीणों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक आगे आये लाभ उठायें तथा जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित प्रचार सामग्री ग्रामीणों को वितरित की गई।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...