Saturday 6 August 2016

JANSAMPARK NEWS 4-8-16

एमडीएम के तहत भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि 

बुरहानपुर | 04-अगस्त-2016
जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण किया जाता है। शासन द्वारा 1 जुलाई 2016 से इस योजना के तहत भोजन पकाने की लागत राशि में वृद्धि की गयी है। जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि अब प्राथमिक शाला के लिये प्रति विद्यार्थी के मान से 4 रूपये 13 पैसे तथा माध्यमिक शाला के लिये प्रति विद्यार्थी 6 रूपये 18 पैसे भोजन पकाने की नवीन दरें लागू की गयी है। उन्होंने विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर और खकनार को निर्देशित किया है कि समस्त शाला प्रभारी, संलग्न स्व सहायता समूहों व सर्व संबंधितों को जनशिक्षकों के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें। 
भोजन पकाने की लागत राशि खातो में जमा
    सीईओ जिला पंचायत श्री कुर्रे ने बताया कि जिले लक्षित प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन पकाने की लागत राशि माह जुलाई व अगस्त 50 शैक्षणिक दिवसों के लिये आरटीजीएस के माध्यम से शाला प्रबंधन समिति के खातों में जमा करा दी गई है। इसी प्रकार प्राथमिक शालाओं हेतु रसोईयों का मानेदय जमा करा दिया गया है।
अधिकारियों व कर्मचारियों का कम्प्यूटर प्रशिक्षण सत्र 6 से प्रारंभ 

बुरहानपुर | 04-अगस्त-2016
जिले के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के सूचना प्रौद्योगिकी क्षमता संवर्धन हेतु बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कलेक्टोरेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र (कक्ष क्र.-62) में आयोजित किया गया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके तहत तृतीय चरण का प्रशिक्षण 6 से 30 अगस्त तक प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा। जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग, सामाजिक न्याय, खनिज, श्रम, शहरी विकास अभिकरण, खेल, आबकारी, कोषालय विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को बेसिक कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती सिंथिया ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
एकीकृत वृद्धजन कार्यक्रम हेतु एन.जी.ओ. भेजें ऑनलाईन अनुदान प्रस्ताव 

बुरहानपुर | 04-अगस्त-2016
भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,नई दिल्ली की एकीकृत वृद्धजन कार्यक्रम योजना (IPOP) अन्तर्गत अशासकीय संस्थाओं के केन्द्रीय अनुदान प्रस्ताव ऑनलाइन भेजने की प्रक्रिया 2014-15 से प्रारंभ की गई है। उप संचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि जिले के तहत वृद्धाश्रम के क्षेत्र में जो भी अशासकीय संस्थाएं निराश्रित निधि से संचालित है, उन्हे वर्ष 2016-17 में केन्द्रीय अनुदान उपलब्ध कराये जाने हेतु मार्गदर्शिका भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की वेबसाईट www.socialjustice.gov.in पर उपलब्ध है। अशासकीय संस्थाएं केन्द्रीय अनुदान हेतु ऑनलाइन वेबसाईट www.ngograntstice. gov.in/ngo.login पर अपनी आई.डी. का निर्माण करेंगी एवं इसके पश्चात् संबंधित परियोजना हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करेंगी। अनुदान प्रस्ताव अपलोड करने के संबंध में उपरोक्त वेबसाईट पर मार्गदर्शिका (NGOs User manual) उपलब्ध है, पर दिनांक 05 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।
जिले में जारी मौसम में 499.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज 

बुरहानपुर | 04-अगस्त-2016
जिले में जारी मौसम में अभी तक 499.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटो के दौरान बुरहानपुर तहसील में 19 मि.मी.वर्षा, नेपानगर में 27 मि.मी. एवं खकनार में 3 मि.मी. वर्षा मॉपी गई है। प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री खुमानसिंह चौहान ने बताया कि जारी मौसम में अभी तक बुरहानपुर तहसील में 461.5 मि.मी, नेपानगर 584 मि.मी. और खकनार तहसील में 452 मि.मी. वर्षा ऑकी गई है। जबकि गत वर्ष इसकी तुलना में बुरहानपुर में 255.6 मि.मी., नेपानगर में 351 मि.मी. और खकनार में 156.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।
शहरी क्षेत्रो में पट्टों के नवीनीकरण हेतु शिविर लालबाग में 11 को 

बुरहानपुर | 04-अगस्त-2016
बुरहानपुर शहरी क्षेत्रों में पूर्व वर्षो में 30 वर्षों की अवधि के लिये स्थायी नजूल भूमि के भूखण्ड आवासीय एवं व्यवसायिक प्रयोजन के लिये पट्टे पर दिये गये थे। जिनमें से अधिकांश पट्टों की समयावधि वर्ष 1994 में समाप्त हो चुकी है। शासन के निर्देशानुसार इसी कड़ी में बुरहानपुर के नजूल ब्लॉक नंबर 65 से 72 तक स्थित लीजधारकों के पट्टा नवीनीकरण हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं नजूल अधिकारी श्री जैसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि स्थायी पट्टा नवीनीकरण के लिये 11 अगस्त 2016 को लालबाग स्थित पानी टंकी के समीप, रैन बसेरा में शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक संचालित होगा। शिविर में समस्त नजूल न्यायालय का स्टॉफ उपस्थित रहेगा। उन्होनें समस्त पट्टाधारियों से शिविर में नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अनुरोध किया है।  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...