जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को
वृद्धजनों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
समाचार
अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर को
वृद्धजनों पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/5
दिसम्बर/- मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार 10 दिसम्बर 2014
को अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया जायेगा। इस दरम्यान जिले में
वृद्धजनों के अधिकारो पर केन्द्रित जागरूकता विविध कार्यक्रम होंगे। उक्त
कार्यक्रम शाहपुर नगर परिषद में दोपहर 2 बजे से आयोजित किये गये है। यह
आयोजन जिला व पुलिस प्रशासन के समन्वय से पूर्ण गरिमा से सम्पन्न होंगे।
डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे ने इस संबंध में बताया कि कार्यक्रम में वृध्दजनों को लाने लेजाने की सुविधा प्रदान की जावेंगी। इस हेतु दोनो जनपद पंचायत सीईओ व सचिव, सहायक सचिवो, तथो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधीनस्थ ए.एम.एन., आशा कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिये गये है। इन सभी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में वृृद्धजनों को अवश्य लाये। जिससे वृध्दजन अपने अधिकारो को जान सके। ताकि कोई उनके अधिकारो का हनन नहीं कर सके।
डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे ने इस संबंध में बताया कि कार्यक्रम में वृध्दजनों को लाने लेजाने की सुविधा प्रदान की जावेंगी। इस हेतु दोनो जनपद पंचायत सीईओ व सचिव, सहायक सचिवो, तथो आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधीनस्थ ए.एम.एन., आशा कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिये गये है। इन सभी को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में वृृद्धजनों को अवश्य लाये। जिससे वृध्दजन अपने अधिकारो को जान सके। ताकि कोई उनके अधिकारो का हनन नहीं कर सके।
-----------
समाचार
8 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
8 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी
बुरहानपुर/5
दिसम्बर/ राज्य शाासन जनशिकायत निवारण विभाग भोपाल से वेबसाईट के माध्यम
से प्राप्त पीजीआर प्रकरणों की समीक्षात्मक जायजा लिया गया। इस दरम्यान
सितम्बर/अक्टूबर माह से शिकायते लंबित पायी गयी है। संबंधित विभागीय
अधिकारियों ने शिकायतो का निराकरण करने में घोर लापरवाही बरती गयी है। इस
हेतु अनेको बार मौखिक रूप से निर्देश भी दिये गये। किन्तु अधिकारियों ने
शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं किया। उक्त कृत्य को दृष्टिगत रखते
हुए जिले में 8 अधिकारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने एसडीएम बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले, एसडीएम नेपानगर श्री सूरज नागर, तहसीलदार बुरहानपुर श्री अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदार खकनार श्री कुशलसिंह गौतम, आदिवासी विकास सहायक आयुक्त श्री डी.एस.डाबर, प्रबंधक सांची दुग्ध संघ श्री शिवाजीराव जाधव, अनुविभागीय अधिकारी टेलीफोन श्री सुनील केसरी और मुख्य डाक घर पोस्टर मास्टर श्री पी.के.कोचले आदि को नोटिस जारी किये है। कलेक्टर ने शिकायतों के संबंध में तीन दिवस में रिपोर्ट व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जावेंगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने एसडीएम बुरहानपुर श्री काशीराम बडोले, एसडीएम नेपानगर श्री सूरज नागर, तहसीलदार बुरहानपुर श्री अजीत श्रीवास्तव, तहसीलदार खकनार श्री कुशलसिंह गौतम, आदिवासी विकास सहायक आयुक्त श्री डी.एस.डाबर, प्रबंधक सांची दुग्ध संघ श्री शिवाजीराव जाधव, अनुविभागीय अधिकारी टेलीफोन श्री सुनील केसरी और मुख्य डाक घर पोस्टर मास्टर श्री पी.के.कोचले आदि को नोटिस जारी किये है। कलेक्टर ने शिकायतों के संबंध में तीन दिवस में रिपोर्ट व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जावेंगी।
-----------
No comments:
Post a Comment