जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
जिले के संवेदनषील मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
मतदान मानचित्र प्रणाली से होगी मतदान केन्द्रों पर निगरानी
बुरहानपुर
24 नवंबर 2013/ चुनाव आयोग के निर्देषानुसार कलेक्टोरेट परिसर में आज 25
नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 536 मतदान केन्द्रों पर
निगरानी के लिये मतदान मानचित्र प्रणाली की स्थापना की गई हैं। कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने इस केन्द्र का निरीक्षण किया
और आवष्यक दिषा-निर्देष दिये। उन्होनें मतदान केन्द्र क्रमांक 199 की
जीवंत वेबकास्टिंग भी देखी। समाचार
जिले के संवेदनषील मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
मतदान मानचित्र प्रणाली से होगी मतदान केन्द्रों पर निगरानी
इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री मनोज शंखपाल ने बताया कि कलेक्टोरेट के क्रमांक 59 में मतदान मानचित्र प्रणाली की स्थापना की गई हैं, जिसमें जिले के मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी एस.एम.एस. के जरिये मतदान केन्द्रों की स्थिति की सूचना देगें। इस कार्यक्रम के मोबाइल नंबर 7725850301 और 9589584853 पर एस.एम.एस. मतदान केन्द्रों से आयेगें। इस कार्यक्रम की उपयोगिता यह हैं कि इस प्रणाली से कोई भी सूचना मिलने पर जिला प्रषासन तुरंत हरकत में आ जायेगा। दोनांे विधानसभा क्षेत्र के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर निगरानी के लिये संचार प्रणाली स्थापित की गई हैं, जिसके लैण्डलाइन नंबर इस प्रकार हैं।
विधानसभा क्षेत्र बुरहानपुर के लिये लैण्डलाइन नंबर एवं संपर्क सूत्र- 07325-241512, 07325-245191, 07325-241508, 07325-241611 हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र नेपानगर के लिये संपर्क सूत्र हैं- 07325-241149, 07325-241495, 07325-241759, 07325-257722 हैं।
जिले के 48 मतदान केन्द्रों पर, जिसमें नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के 3 और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के 45 संवेदनषील मतदान केन्द्र षामिल हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी रखी जायेगी, जिसे दुनिया के किसी भी स्थान से इन्टरनेट के माध्यम से देखा जा सकता हैं। इसकी जानकारी जिले की वेबसाइट www.burhanpur.nic.in पर अपलोड की जा चुकी हैं। जहां लिंक के माध्यम से लाइव इमेज स्ट्रिमिंग तकनीक द्वारा वेबकास्टिंग की जाकर संबंधित केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों को इन्टरनेट के माध्यम से जीवंत देखा जायेगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्रं. 49/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
No comments:
Post a Comment