जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
घर बैठें जाने मतदाता एस.एम.एस.से मतदान केन्द्रों का नाम
बुरहानपुर
23/ नवंबर 2013/ चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 में संचार
क्रांति का अभिनव प्रयोग किया जा रहा हैं। जिले के मतदाता एस.एम.एस. से
अपने मतदान केन्द्र का नाम जान सकते हैं। आगामी 25 नवम्बर को मध्य प्रदेष
में विधानसभा 2013 का चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रदेष में
लगभग 4 करोड़ 66 लाख मतदाता हैं। मतदाताओं को मोबाइल से एस.एम.एस. भेजकर
अपना मतदाता केन्द्र एवं मतदाता सूची में किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, उसकी
जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई हैं। समाचार
घर बैठें जाने मतदाता एस.एम.एस.से मतदान केन्द्रों का नाम
इस हेतु कोई भी मतदाता किसी भी मोबाइल से 51969 पर एस.एम.एस. कर मतदाता सूची में नाम होने तथा मतदाता केन्द्र की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं। ’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस. करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मैसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल से प्राप्त हुई हैं।
समाचार क्रं. 38/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
मतदान केन्द्रों पर बीएलओ देगें मतदाताओं को प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची
चुनाव आयोग द्वारा इस बार बीएलओ के माध्यम से पर्ची वितरण का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर
/23 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने
बताया कि मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु मतदाता को ’’निर्वाचक फोटो पहचान
पत्र’’ प्रस्तुत करना होगा। विकल्प के तौर पर ’’प्रमाणिक फोटो मतदाता
पर्ची’’ प्रस्तुत करना होगी। यदि मतदाता द्वारा उपरोक्त पहचान पत्र
प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं तो मतदान केन्द्र के बाहर स्थापित मतदाता
सहायता केन्द्र पर तैनात बूथ लेवल आफिसर से ’’प्रमाणिक फोटो मतदान पर्ची’’
प्राप्त करेगा। उपरांत यह पर्ची मतदान केन्द्र पर मतदान हेतु प्रस्तुत
करेगा। चुनाव आयोग द्वारा इस बार बीएलओ के माध्यम से पर्ची वितरण का अभिनव प्रयोग
बूथ लेवल आफिसर अतिरिक्त फोटो मतदान पर्ची के साथ मतदान केन्द्र पर मतदान दिवस 25 नवम्बर 2013 को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा आम निर्वाचन 2013 के अंतर्गत ऐसे मतदाता जिनका निर्वाचक नामावली में फोटो उपलब्ध नहीं है या जिनकी फोटो का मिलान नहीं होता है, उनको अपनी पहचान दर्षाने के लिये निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्रीय या राज्य सरकार, सार्वजनिक सेक्टर इकाइयों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कार्मिकों को जारी फोटो सहित सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाक घर द्वारा जारी फोटो सहित पास बुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन.पी.आर.के अधीन आर.जी.आई.द्वारा स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजनाओं के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेन्षन दस्तावेज।
श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से षाम 5 बजे तक मतदान होगा। आगामी 24 नवम्बर को प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया जायेगा।
समाचार क्रं. 39/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
आपके वोट से बनेगी आपकी सरकार
समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
बुरहानपुर
/23 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने
जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 25 नवम्बर 2013 को होने वाले विधानसभा
चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में
मताधिकार का बहुत महत्व हैं इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग
करना चाहिए।समाज के अधिकाधिक लोगों का चुनाव पर्व में प्रतिनिधित्व जरूरी
भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी-टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, सार्वजनिक कंपनी द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी भागीदारी सुनिष्चित हो। चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। मजबूत लोकतंत्र में सबकी भागीदारी जरूरी।
समाचार क्रं. 40/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
षाम 5 बजे से चुनाव प्रचार बंद
अब घर-घर जाकर संपर्क करेगें प्रत्याषी
मतदान दल के सदस्यों को दिया गया आज अंतिम प्रषिक्षण
बुरहानपुर
/23 नवबंर 2013/ आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। अब प्रत्याषी
घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करेगें। जिला प्रषासन द्वारा निर्वाचन की
तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 24 नवम्बर को सुबह 6 बजे से 8 बजे तक
स्थानीय सुभाष उत्कृृष्ट महाविद्यालय के परिसर में मतदान दलों को सामग्री
का वितरण किया जायेगा। अब घर-घर जाकर संपर्क करेगें प्रत्याषी
मतदान दल के सदस्यों को दिया गया आज अंतिम प्रषिक्षण
मतदान दलों को आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डिप्टी कलेक्टर षंकरलाल सिंगाडे द्वारा अंतिम प्रषिक्षण दिया गया। श्री सिंगाडे ने इस अवसर पर बताया कि मतदान दलों को इवीएम मषीन, निविदत्त मतपत्र, निर्वाचक नामावली, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची, निर्वाचन अभिकर्ताओं के नमूना हस्ताक्षर की छायाप्रति, निर्वाचन क्षेत्र का प्रदर्षन करने वाली सूचना, अमिट स्याही, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र और विभिन्न प्रकार की सीलें दी जायेगी।
इस अवसर श्री सिंगाडे ने बताया कि मतदान दल मतदान केन्द्र पर 1 दिन पहले पहुंच जायेगा और वहाँ पहुंचकर मतदान केन्द्र का निरीक्षण करेगा। वहाँ पर पेयजल, छाया आदि का मौका मुआयना करेगा। वहा पर 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे एजेन्टांे को पहुंचने के लिये सूचना चस्पा करेगा और मुनादी करवायेगा। मतदान केन्द्र पर मतदान दल और एजेन्टो के बैठने की व्यवस्था तय करेगें।
इस अवसर पर श्री सिंगाडे ने मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मतदान दल के सदस्यों से कहा कि वे 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे मतदान केन्द्र पर पहुंच जाये और 1 घंटे में सारी तैयारी पूरी कर लंे। इस दौरान एजेन्ट नियुक्त करते समय यह ध्यान रखें की एजेन्ट उसी विधानसभा क्षेत्र का मतदाता हो तथा उसके पास मतदाता परिचय पत्र अवष्य होना चाहिए। प्रातः 8 बजे से पूर्व एजेन्टांे की मौजूदगी में मॉकपोल (दिखावटी मतदान) करना जरूरी हैं। ईवीएम मषीन में ग्रीन पेपर सील, स्ट्रिप सील अभिकर्ताओं के समक्ष लगाई जायेगी। प्रातः 8 बजे मतदान करना षुरू करना जरूरी हैं। प्रत्येक 2 घण्टे में मतदान का प्रतिषत निकालकर वरिष्ठ अधिकारियों को देना जरूरी हैं। मतदान कर रहे मतदाता के बायी तर्जनी पर अमिट स्याही लगाना हैं। जिस मतदाता के पास एपिक कार्ड या मतदाता पर्ची नहीं हैं। उसे 10 अन्य प्रकार फोटोयुक्त परिचय पत्र देने का प्रावधान है। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बल की पर्याप्त बल की व्यवस्था रहेगी। मतदान केन्द्र से 200 मीटर की दूरी पर बीएलओ द्वारा बूथ लगाकर प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदान पर्ची जारी की जायेगी।
मतदान दलों को और मतदान दल के सदस्यों को श्री आर.एस.ठाकुर और प्रकाष चौधरी ने भी प्रषिक्षण दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मतदान दल के सदस्य मौजूद थे।
समाचार क्रं. 41/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव में संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग
बुरहानपुर
/23 नवबंर 2013/ विधानसभा निर्वाचन 2013 में निर्वाचन आयोग द्वारा अभिनव
प्रयोग किये जा रहे हैं, जिसके कारण निर्वाचन न केवल हाइटेक हो गया हैं।
बल्कि सरल और कारगर हो गया हैं। चुनाव आयोग द्वारा जहां एक ओर मतपत्र की जगह इलेक्ट्रॉनिक मषीन का उपयोग हो रहा हैं, वहीं दूसरी ओर मतदान दल एस.एम.एस. के जरिये हर मतदान केन्द्रों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते रहेगें, जिसके कारण कोई भी कार्यवाही तत्काल हो सकेगी। मतदान केन्द्र की किसी भी गड़बड़ी का निराकरण चंद मिनटांे में कर दिया जायेगा। इवीएम मषीन यदि खराब होती हैं तो उसका एस.एम.एस. से सूचना मिलने पर मात्र 10 मिनट में दूसरी इवीएम मषीन लगा दी जायेगी। मोबाइल के जरिये मतदान केन्द्र सेक्टर ऑफिसर, जिला अधिकारी, संभागीय अधिकारी और प्रदेष स्तरीय अधिकारी संदेष का एक नेटवर्क बनाकर रखेगें। सुरक्षा की दृृष्टि से भी संचार क्रांति का अभिनव प्रयोग कारगर रहेगा। किसी भी गड़बड़ी का तुरंत समाधान हो सकेगा।
चुनाव आयोग ने पहली बार एस.एम.एस. के जरिये मतदाताओं को मतदान केन्द्र और मतदाता क्रमांक बताने की सुविधा उपलब्ध कराई हैं। मध्य प्रदेष इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के सहयोग से यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।
’’मोबाइल पर एस.एम.एस.बॉक्स में जाकर डच् टाइप करें उसके बाद एक स्पेस देकर एपिक टाइप करें (बिना गैप के) उसके बाद एम स्पेस देकर कार्ड पर जो नम्बर हैं, वह टाइप करें तथा उसे 51969 पर एस.एम.एस. करें। एस.एम.एस. करने पर आपका नाम किस मतदान केन्द्र पर हैं वह किस सरल क्रमांक पर नाम हैं, का रिटर्न मेसेज आपके मोबाइल पर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिये एक व्यक्ति का एपिक नंबर ॅठग्0962084 हैं तो उसे इस प्रकार एस.एम.एस.करना हैं:- डच् म्च्प्ब् ॅठग्0962084 ऐसा लिखकर इसे 51969 पर एस.एम.एस.जाने पर मतदाता का नाम किस मतदान केन्द्र पर व सूची में हैं किस सरल क्रमांक पर हैं, की जानकारी प्राप्त होगी। अतः सभी मतदाताओं से अनुरोध हैं कि इस सुविधा का उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक इत्यादि की जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकतें हैं।
चुनाव आयोग पहली बार जिले के संवेदषील 48 मतदान केन्द्रों की इन्टरनेट और सेटेलाइट के जरिये वेबकास्टिंग करेगा और मतदान केन्द्र के अंदर चलने वाली हर गतिविधि पर नजर रखेगा।
समाचार क्रं. 42/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
चुनाव कन्ट्रोल रूम स्थापित
बुरहानपुर
23/ नवंबर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने
बताया कि विधानसभा चुनाव 2013 हेतु जिले में 25 नवम्बर को मतदान होना हैं।
इसलिये 24 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से 25 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक
कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम
कायम किया गया हैं। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं
07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह
को कन्ट्रोल रूम को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसी प्रकार तहसील कार्यालय में बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं, जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-255273 हैं एवं तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-223397 तथा तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07325-276033 हैं।
कन्ट्रोल रूम व्यवस्था अंतर्गत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी हैं। श्री संदीप श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर मो.नं (9425170103), विजय पचौरी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर मो.नं (9407134877), राजेष तकझरे प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भातखेड़ा मो.नं (9425938674), अषोक कुषवाह सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बुरहानपुर मो.नं (9826997141) और किषन कनेष सहायक ग्रेड-3 जिला कार्यालय बुरहानपुर मो.नं (9926665755) हैं।
उक्त अधिकारी या कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेषो को कन्ट्रोल रूम में पंजी में दर्ज करेगें एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी से तत्काल जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल को अवगत करायेगें।
समाचार क्रं. 43/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
मीडिया प्रभारी नियुक्त
बुरहानपुर
23/ नवंबर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये मतगणना केन्द्र जीजामाता शासकीय
पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बुरहानपुर पर 8 दिसम्बर 2013 को होने वाली मतगणना
हेतु मीडिया सेंटर कायम किया हैं। डॉ.बृजनाथ सिंह जनसंपर्क अधिकारी
बुरहानपुर को मीडिया सेंटर का प्रभारी और उनके सहयोग के लिये श्री जाकिर
जाफरी जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम बुरहानपुर को नियुक्त किया गया हैं। समाचार क्रं. 44/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेष
समाचार
विधानसभा चुनाव के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र निर्धारित
कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला प्रषासन द्वारा मुकम्मल इंतजाम
बुरहानपुर
/23 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने
विधानसभा निर्वाचन 2013 के स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के
लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों की ड््यूटी लगाकर
क्षेत्र निर्धारित किये हैं। ये अधिकारी मतदान सामग्री रवाना होने के साथ
ही 24 नवम्बर से भ्रमण कर जिले की कानून और व्यवस्था पर सतत्् निगरानी
रखेगें। समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को मजिस्ट्रेट बेच लगाने के भी
निर्देष दिये गये हैं। समाचार
विधानसभा चुनाव के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र निर्धारित
कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला प्रषासन द्वारा मुकम्मल इंतजाम
श्री अवस्थी द्वारा जारी आदेषानुसार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री काषीराम बडोले और पुलिस अघिकारी श्री बृृहस्पतिसिंह परिहार को बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिका दण्डाधिकारी श्री सूरजलाल नागर और पुलिस अधिकारी श्री किरण लष्करकर को नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के संपूर्ण मतदान केन्द्र का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री शंकरलाल सिंगाडे और पुलिस अधिकारी श्री अजीत तिवारी को थाना षिकारपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री के.एल.यादव और पुलिस अधिकारी श्री षेलेन्दसिंह जादौन को थाना गणपति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अजीत श्रीवास्तव और पुलिस अधिकारी श्री हनुमंतसिंह राजपूत को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी और पुलिस अधिकारी श्री षमषेर पटेल को थाना नेपानगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री के.एस.गौतम और पुलिस अधिकारी श्री महेष सुनैया को थाना खकनार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री हितेन्द्र भावसार और पुलिस अधिकारी श्री के.के.मिश्रा को थाना लालबाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अमित सुलिया और पुलिस अधिकारी श्री विनोदसिंह कुषवाह को थाना शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री मोहनलाल पालीवाल और पुलिस अधिकारी श्री लियाकत मंसुरी को धूलकोट चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री शंकरसिंह कछवाहे और पुलिस अधिकारी श्री अमित जादौन को थाना निम्बोला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा के समस्त मतदान केन्द्रों का दायित्व सौंपा गया हैं। जिले की संपूर्ण कानून व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे होगें। सभी कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को कर्तव्य के दौरान दूरभाष के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी और अतिरिक्त दण्डाधिकारी श्री प्रकाष चन्द्र रेवाल के संपर्क में रहने के निर्देष दिये गये हैं।
समाचार क्रं. 44/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
No comments:
Post a Comment