व्यय संवेदनषील क्षेत्रों पर विषेष निगरानी रखने के निर्देष
बुरहानपुर
/18 नवबंर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी
ने जिले के व्यय संवेदनषील क्षेत्रों को चिन्हित कर संबंधित सेक्टर
अधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देष दिये हैं। कलेक्टर श्री अवस्थी ने थाना कोतवाली के क्षेत्र राजीव नगर, हरीरपुरा, खैराती बाजार, खातुघाट, थाना लालबाग के क्षेत्र पातांेडा, ग्राम बहादरपुर, सलीम कॉलोनी, लालबाग, थाना गणपति नाका क्षेत्र के नागझीरी, बोरगांव, आलमगंज, लोधीपुरा, हमीदपुरा, थाना षिकारपुरा क्षेत्र के नेहरू नगर, पासी मोहल्ला, जोषीवाड़ा, थाना शाहपुर क्षेत्र के ग्राम जम्बुपानी, ग्राम जसौंदी, ग्राम करोली, ग्राम खारी, ग्राम नीमपड़ावा, थाना निम्बोला क्षेत्र के ग्राम गढ़ताल, ग्राम मंगरूल और ग्राम खामला को व्यय संवेदनषील घोषित कर विषेष निगरानी रखने के निर्देष दिये हैं तथा षिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने, संवेदनषील घटनाओं की वीडियोग्राफी कराने, घटना की संपूर्ण जानकारी रिटर्निंग आफिसर, पुलिस अधीक्षक, जिला निर्वाचन कार्यालय और व्यय प्रेक्षक को देने के निर्देष दिये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने सेक्टर आफिसर एसडीओ फारेस्ट श्री एम.एल.हरित, खनिज अधिकारी श्री अनिल नारनवरे, कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संतोष कुमार खत्री, वनक्षेत्रपाल श्री मालसिंग भूरिया, वनक्षेत्रपाल कुमारी श्यामलता मरावी, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल श्री एस.एस.वर्मा, कार्यपालन यंत्री नगर निगम श्री डी.के.पटेल, प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री एस.के.चौकसे, प्रबंध संचालक नवलसिंह शक्कर कारखाना श्री सी.एस.डाबर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.के.शर्मा, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री रमाकांत पलोदिया, राजस्व निरीक्षक श्री सुरेष राय, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री महेन्द्र नागराज, लेखा अधिकारी जिला पंचायत श्री ओमप्रकाष मुगेंलवाल, प्रबंधक वित्त एवं लेखा ताप्ती मिल श्री रवीन्द्र दुबे को सेक्टर आफिसर (मजिस्टेªट) या उड़नदस्ता या सहायक व्यय प्रेक्षक नियुक्त कर इन क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखने के सख्त निर्देष दिये हैं।
समाचार क्रं. 17/2013/बी.एन.सिंह/9425781736
No comments:
Post a Comment