Wednesday, 9 January 2013

JANSAMPARK NEWS 09-01-2013

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जनवरी माह हेतु माध्यमिक शालाओं के लिये 884.9 क्विंटल खाद्यान आवंटित
बुरहानपुर-(09 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली माध्यमिक शालाओं के माह जनवरी के 26 कार्य दिवसो के लिये 884.9 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।
क्र-26/2013/वर्मा
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत प्राथमिक शालाओं के लिये 1310.38 क्विंटल आवंटित

बुरहानपुर-(09 जनवरी 2013)- मुख्य कार्यालय पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत बुरहानपुर क्षेत्र में आने वाली प्राथमिक शालाओं के माह जनवरी के 26 कार्य दिवसो के लिये 1310.38 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित किया है। साथ ही लीड सोसायटीयों को स्कूलों में अच्छी किस्म का खाद्यान्न आवंटित करने के निर्देश भी दिये है।

क्र-27/2013/वर्मा
   

बनिया नाला में सिंचाई जलाषय मछली पालन पट्टे में देने के लिये आवेदन आमंत्रित
22 तक ईच्छुक पट्टा प्राप्तकर्ता जनपद पंचायत बुरहानपुर में आवेदन जमा कर सकते है
बुरहानपुर-(09 जनवरी 2013)- जनपद पंचायत बुरहानपुर बनिया नाला स्थित सिंचाई जलाशय को मछली पालन के उद्देश्य से पट्टे पर देने जा रही है। जिसका औसत जल क्षेत्र 25.16 हैक्टेयर है, और प्रारंभिक पट्टा राशि 5032 रूपये रखी गई है। जिसकी कि पट्टा अवधी अनुबंध की दिनांक से 30 जून 2022 तक रहेगी।
    इसके लिये ईच्छुक पट्टा प्राप्तकर्ता अपना आवेदन 22 जनवरी को शाम 5.30 बजे तक जनपद पंचायत बुरहानपुर में जमा कर सकते है। जिसकी जानकारी उन्हें कार्यालय सहायक संचालक मत्यसोद्योग बुरहानपुर को देनी होगी। जलाशय का पट्टा कृषि स्थायी समिति, जिला मत्सय अधिकारी के अनुमोदन के बाद कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के अनुमति उपरांत प्रदान किया जायेगा।
इन शर्तो के अधीन होगा पट्टा वितरण:-
1.    जलाशय पट्टे पर प्राप्त करने के नियम, पात्रता प्रावधान नवीन मछुआ नीति 2008 के भाग-1 के बिन्दु क्रमांक 1.3 के अनुसार लागू होगें। क्षेत्रीय स्थायी पंजीकृत समिति को पहली प्राथमिकता होगी।
2.    जल संसाधन विभाग उपसंभाग-2 के प्रतिनिधी विशेष सदस्य होगें, जो जलक्षेत्र निर्धारण करेंगे।
3.    आवेदक को सभी नियम शर्ते मान्य होंगी। जिनकी विस्तृत जानकारी विभाग/जनपद से प्राप्त की जा सकती है।
4.    पट्टा आवंटन के विषय में विवाद का निपटारा पंचायत राज के तहत होगा।

क्र-28/2013/वर्मा
आज से 14 तक प्रवास पर रहेंगी स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर-(09 जनवरी 2013)- मध्य प्रदेश शासन में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज गुरूवार से 14 जनवरी तक जिले के प्रवास पर रहेंगी। वह भोपाल से प्रातः 4 बजे झेलम एक्सप्रेस से बुरहानपुर पहुंचेगी। जिसके बाद वह प्रातः 10 बजे अपने निवास पर जनसामान्य से भेंट करने के बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 11 बजे शासकीय विश्राम गृह में बुरहानपुर नगरीय क्षेत्र के 5 वार्डो की समीक्षा करेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस शाम 5 बजे कान्यकुव्ज ब्राह्म्ण समाज के शपथ विधी समारोह में हिस्सा लेंगी।
11 जनवरी को स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस दोपहर 12 बजे ग्राम सोनवर्ल्ड़ी में श्वेताम्बर जैन समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। जिसके बाद दोपहर 3 बजे बांस कला प्रशिक्षण संबंधी शाहपुर में आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के बाद पुस्तक मेले के संबंध में विश्राम गृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, एसडीएम एवं सामाजिक संगठनो के सदस्यों के साथ बैठक करेंगी।
इसी प्रकार 12 जनवरी को स्कूल शिक्षामंत्री सुबह 10.30 बजे सेंटटेरेसा स्कूल में आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 2 बजे खैराती बाजार में उर्दु स्कूल का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद स्कूल शिक्षामंत्री रात 8 बजे बुरहानपुर से कार द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगी।
13 जनवरी को इंदौर में भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के बाद स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस 3 बजे इंदौर से प्रस्थान कर शाम 6 बजे बुरहानपुर पहुंचेगी।
 जिसके बाद वह 14 जनवरी को प्रातः 10 बजे स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित पतंग उत्सव समारोह में सम्मिलित होने के बाद रात 9 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी।
क्र-28/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...