जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सुभाष स्कूल मैदान में प्रारंभ होगा विषाल पुस्तक मेला
प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज 11 बजे पुस्तक मेले का षुभारंभ करेंगी
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) -जिले में आज शुक्रवार से सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का आयोजन होगा। यह मेला गुरूगोविंदसिंहजी की जयंती से प्रारंभ होगा। जिसका की समापन 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर होगा।
इस 6 दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस करेंगी। जिसकी जानकारी देते हुए पुस्तक मेले के नोडल अधिकारी श्री सूरज नागर ने बताया कि मेले में प्रकाशकों का आना शुरू हो गया है, और अब तक 38 प्रकाशक आ चुके है।
यह प्रकाषक आ चुके हैः- सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले में अब तक 38 प्रकाशक आ चुके हैं, जिनकी जानकारी देते हुए श्री सूरज नागर ने बताया कि मेले में जनवानी प्रकाशन प्राय. लिमि. दिल्ली, म.प्र.हिन्दी गं्रथ एकेडेमी भोपाल, प्रकाशन संस्थान, दिल्ली, नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, नई दिल्ली, किताब घर प्रकाशन, नई दिल्ली, राजपाल एण्ड संस, दिल्ली, आधार प्रकाशन प्राय. लिमि., पंचकुला, हरियाणा, आमिर किताब घर, नई दिल्ली, थराटे पब्लिकेशन्स, इन्दौर, श्री सुमंत पाटील, रामकृष्ण मिशन, भोपाल, लोकमित्र प्रकाशन, दिल्ली, सोपान पब्लिकेशन, रायपुर, म.प्र.उर्दू अकादमी भोपाल, रघुवंशी बुक सेंटर, बुरहानपुर, अंकित पब्लिेशन, नई दिल्ली, शारदा प्रकाशन, नई दिल्ली, कवि प्रकाशन, लखनऊ, शिव बुक डिपो, जयपुर, युनिक ट्रेडर्स, जैन प्रकाशन मंदिर, जयपुर, जयपुर पब्लिशिंग हाउस, जयपुर, राजस्थान प्रकाशन, जयपुर, शिलालेख प्रकाशन, नई दिल्ली, मूर्ति ऑफसेट एण्ड प्रिंटर्स रायपुर, श्री प्रोमिता बाफना जयपुर, मलिक एण्ड कम्पनी जयपुर, स्वामी विवेकानंद, गायत्री परिवार बुरहानपुर, स्वाध्याय परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम, हैप्पी थॉट्स पूणे, कबीर निर्णय मंदिर और अन्य प्रकाशक भी मेले में पहुंच चुके है।
साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को मेले की सफलता के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये है। साथ ही जिलेवासियों से अपील की है कि वह भी पुस्तक मेले में आकर ज्ञान लाभ अर्जित करें।
क्र-52/2013/वर्मा
महिला अपराधों के प्रति संवेदना जागृत करने ज्योति मार्च व शपथ ग्रहण आज
सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस होगी शामिल
मुख्यमंत्री के संदेष का होगा वाचन
सुभाष स्कूल मैदान से गांधी चौक तक निकाला जायेगा कैंडल मार्च
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) - राज्य शासन व्दारा महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम का निर्णय लिया है। जिले भर में उक्त संवेदनशीलता जागृत करने हेतु विविध सृदढ़ कारगर कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय पर प्रशासन व्दारा आज शुक्रवार को सांय 5 बजे सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय नारी चेतना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ज्योती मार्च व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन होगा। सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल शामिल होगी।
आज शुक्रवार का आयोजित होने वाले इस कैंडल मार्च का उद्देश्य महिलाओं अधिकारों एवं उनके संरक्षण के प्रति जन जागृति उत्पन्न करना है। इस मौके पर महिला अपराधों की रोकथाम विषयक शपथ ग्रहण कराई जायेगी। शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थित आम जन नागरिकों, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं व्दारा मानवीय संदेश हेतु कैंडिल मार्च सम्पन्न होगा।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिलेवासियों से पुनः अपील की है कि रैली में आमजन बड़ी संख्या में शामिल होकर नारी सम्मान रैली को सफल बनायें। उन्होंने कहा है कि सभी आज शुक्रवार को सायं 5 बजे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुुंचे और रैली में शामिल हो।
क्र-53/2013/वर्मा
समाचार
सुभाष स्कूल मैदान में प्रारंभ होगा विषाल पुस्तक मेला
प्रदेष की स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस आज 11 बजे पुस्तक मेले का षुभारंभ करेंगी
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) -जिले में आज शुक्रवार से सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले का आयोजन होगा। यह मेला गुरूगोविंदसिंहजी की जयंती से प्रारंभ होगा। जिसका की समापन 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर होगा।
इस 6 दिवसीय पुस्तक मेले का शुभारंभ आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस करेंगी। जिसकी जानकारी देते हुए पुस्तक मेले के नोडल अधिकारी श्री सूरज नागर ने बताया कि मेले में प्रकाशकों का आना शुरू हो गया है, और अब तक 38 प्रकाशक आ चुके है।
यह प्रकाषक आ चुके हैः- सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले विशाल स्वामी विवेकानंद पुस्तक मेले में अब तक 38 प्रकाशक आ चुके हैं, जिनकी जानकारी देते हुए श्री सूरज नागर ने बताया कि मेले में जनवानी प्रकाशन प्राय. लिमि. दिल्ली, म.प्र.हिन्दी गं्रथ एकेडेमी भोपाल, प्रकाशन संस्थान, दिल्ली, नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया, नई दिल्ली, किताब घर प्रकाशन, नई दिल्ली, राजपाल एण्ड संस, दिल्ली, आधार प्रकाशन प्राय. लिमि., पंचकुला, हरियाणा, आमिर किताब घर, नई दिल्ली, थराटे पब्लिकेशन्स, इन्दौर, श्री सुमंत पाटील, रामकृष्ण मिशन, भोपाल, लोकमित्र प्रकाशन, दिल्ली, सोपान पब्लिकेशन, रायपुर, म.प्र.उर्दू अकादमी भोपाल, रघुवंशी बुक सेंटर, बुरहानपुर, अंकित पब्लिेशन, नई दिल्ली, शारदा प्रकाशन, नई दिल्ली, कवि प्रकाशन, लखनऊ, शिव बुक डिपो, जयपुर, युनिक ट्रेडर्स, जैन प्रकाशन मंदिर, जयपुर, जयपुर पब्लिशिंग हाउस, जयपुर, राजस्थान प्रकाशन, जयपुर, शिलालेख प्रकाशन, नई दिल्ली, मूर्ति ऑफसेट एण्ड प्रिंटर्स रायपुर, श्री प्रोमिता बाफना जयपुर, मलिक एण्ड कम्पनी जयपुर, स्वामी विवेकानंद, गायत्री परिवार बुरहानपुर, स्वाध्याय परिवार, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम, हैप्पी थॉट्स पूणे, कबीर निर्णय मंदिर और अन्य प्रकाशक भी मेले में पहुंच चुके है।
साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी मेले की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को मेले की सफलता के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये है। साथ ही जिलेवासियों से अपील की है कि वह भी पुस्तक मेले में आकर ज्ञान लाभ अर्जित करें।
क्र-52/2013/वर्मा
महिला अपराधों के प्रति संवेदना जागृत करने ज्योति मार्च व शपथ ग्रहण आज
सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस होगी शामिल
मुख्यमंत्री के संदेष का होगा वाचन
सुभाष स्कूल मैदान से गांधी चौक तक निकाला जायेगा कैंडल मार्च
बुरहानपुर - (17 जनवरी 2013) - राज्य शासन व्दारा महिला अपराधों की प्रभावी रोकथाम का निर्णय लिया है। जिले भर में उक्त संवेदनशीलता जागृत करने हेतु विविध सृदढ़ कारगर कार्य योजना को अंजाम दिया जा रहा है ।
जिसके अंतर्गत जिला मुख्यालय पर प्रशासन व्दारा आज शुक्रवार को सांय 5 बजे सुभाष स्कूल मैदान में जिला स्तरीय नारी चेतना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें ज्योती मार्च व शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन होगा। सुभाष स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल शामिल होगी।
आज शुक्रवार का आयोजित होने वाले इस कैंडल मार्च का उद्देश्य महिलाओं अधिकारों एवं उनके संरक्षण के प्रति जन जागृति उत्पन्न करना है। इस मौके पर महिला अपराधों की रोकथाम विषयक शपथ ग्रहण कराई जायेगी। शपथ ग्रहण के पश्चात उपस्थित आम जन नागरिकों, जनप्रतिनिधि और छात्र-छात्राओं व्दारा मानवीय संदेश हेतु कैंडिल मार्च सम्पन्न होगा।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिलेवासियों से पुनः अपील की है कि रैली में आमजन बड़ी संख्या में शामिल होकर नारी सम्मान रैली को सफल बनायें। उन्होंने कहा है कि सभी आज शुक्रवार को सायं 5 बजे सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय पहुुंचे और रैली में शामिल हो।
क्र-53/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment