Friday, 11 January 2013

jansampark news 11-1-2013

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आज जिले में होगा सामूहिक सूर्य नमस्कार
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
स्कूल षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस होगी मुख्य अतिथी
बुरहानपुर (11 जनवरी 2013 ) - स्वामी विवेकानंदजी की जयंती अंतर्गत आज युवा दिवस के अवसर पर जिले की समस्त स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले के स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र हिस्सा लेगें।
जिला स्तर पर सूर्य नमस्कार का मुख्य कार्यक्रम सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होगा जिसमें प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस और महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल हिस्सा लेंगी। जिसके अंतर्गत आज गुरूवार को छात्र-छात्राओं ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल.उपाध्याय और नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने भी सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान पर पहुंचकर तैयारीयों का जायजा लिया। और आवश्यक दिशा निर्देश भी दियें। 
कार्यक्रम की रूपरेखाः- स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के अवसर पर सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार की शुरूआत आज शनिवार को प्रातः 11 बजे एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण करके होगी। जिसके बाद 11.25 बजे राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का सामूहिक गायन होने के बाद 11.30 बजे सूर्य नमस्कार और प्राणायाम प्रारंभ होगा। जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्रीजी का संदेश वाचन प्रातः 12.00 बजे से होगा। इसके साथ ही आभार 12.30 बजे होगा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र-34/2012/वर्मा

जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक अब 14 को
बुरहानपुर - (11 जनवरी 2013) - आज शुक्रवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक आज अपरिहार कारणों से निरस्त कर दी गई है। जो कि अब 14 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।
जिसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी श्री एम.के.मालवीय ने बताया कि बैठक में जिला स्तर पर अनुसूचित जाति उपयोजना मद अंतर्गत विभिन्न विभागांतर्गत प्राप्त आवंटन एवं उपलब्धियों की समीक्षा की जायेगी।
क्र-35/2012/वर्मा


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...