Sunday, 27 January 2013

jansmapark news 26-1-12

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार

उत्साह व भव्यता के साथ मनाया गया गणतंत्र का महापर्व
मंत्री अर्चना चिटनीस ने फहराया तिरंगा: मुख्यमंत्री के संदेष का किया वाचन
बुरहानपुर ( 26 जनवरी 2013 ) -  जिलेे में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन अपूर्व उत्साह के साथ किया गया । मुख्य समारोह बुरहानपुर के नेहरू स्टेडियम में हुआ। यहॉ प्रदेश की शिक्षामंत्री माननीय अर्चना चिटनीस ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। जिले भर की ग्राम पंचायतो में भी ध्वजारोहण हुआ और मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभाएंॅ भी आयोजित की गई ।
      बुरहानपुर में स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न बलों की परेड की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होनंे स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों एवं कारगिल के शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया ।
शानदान परेड का हुआ आयोजन - गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुये मार्च पास्ट में विशेष सशस्त्र सेना बल, जिला पुलिस बल, नगर सेनाबल, वनविभाग बल, एनसीसी जुनियर डिवीजन के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, एनसीसी जुनियर विंग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों और स्काउट एण्ड गाइड के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के कैडिट्स ने हिस्सा लिया।
निकाली गई प्रेरक झांकिया - लोकतंत्र के महा महोत्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों द्वारा प्रेरक एवं संदेश वाहक झांकिया निकाली गई जिन्हें की बुरहानपुर की जनता नें सराह भी। झांकियों की खासबात यह थी कि कई विभागों द्वारा निकाली गई झांकिया सजीव झांकिया थी। गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि उपज मण्डी, महिला बालविकास विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग, वनविभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जलसंसाधन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र और जिला पंचायत विभाग ने अपनी झांकिया निकाली। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुपोषित और कुपोषित बच्चों पर टीकाकरण को प्रेरित करती झांकी लोगो के द्वारा सराही गई। साथ ही महिला बालविकास विभाग द्वारा जहां बेटी बचाओं अभियान पर केन्द्रीत झांकी निकाली गई, वहीं जिला पंचायत द्वारा मर्यादा अभियान अभियान पर आधारित झांकी का प्रदर्शन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में पांच रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में श्रीराम गुरूकुल खड़कोद द्वारा योग नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । इसके साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेवा सदन विद्यालय, नेहरू मांटेसरी, सेंट टेरेसा विद्यालय द्वारा जय-जय भारत माता की जय हमको जान से प्यारा भारत पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई।
गुलाब प्रर्दषनी को सराहा- 26 जनवरी के अवसर पर जिला उद्यानिकी विभाग द्वारा आकर्षक जिला स्तरीय गुलाब प्रर्दशनी का आयोजन किया गया। जिसमें एक से एक किस्मों के गुलाब प्रर्दशित किए गए ।
किया पुरूस्कार वितरण - कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में प्रदेश स्कूल राज्य शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस ने एपीजे अब्दुल कलाम आजाद छात्रवृत्ति के लिए चयनीत 08 छात्र-छात्राओं, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 06 जोड़ो, अनुसूचित जाति जनजाति, मैधावी छात्र परियोजना के तहत छात्रों समेत अन्य पिछड़ा वर्ग मैधावी छात्र पुरूस्कार योजना के अंतर्गत छात्रों को नगद पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होने छात्रावास और आश्रमों हेतु उत्कृष्टता पुरूस्कार योजना के तहत प्रीमैटिक आदिवासी बालक छात्रावास खकनार को उत्कृष्ट आदिवासी छात्रावास, बालक आश्रम पांढारी आदिवासी को उत्कृष्ट आदिवासी आश्रम और अनुसूचित जाति में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास को उत्कृष्ट अनुसूचित जाति छात्रावास का पुरूस्कार प्रदान किया।
     गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी प्रतिभागी समूहो को सम्मानित किया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान श्री राम गुरूकुल खड़कोद, द्वितीय स्थान न्यू विजन उ.मा.विद्यालय और तृतीय स्थान नेहरू मांटेसरी विद्यालय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
     मार्च पास्ट में प्रथम स्थान जिला पुलिस बल ने अर्जित किया। वही एन.सी.सी. जूनियर डिवीजन में प्रथम स्थान सुभाष उत्कृष्ट वि़द्यालय और द्वितीय स्थान भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। और एनसीसी जूनियर विंग में प्रथम स्थान शासकीय सुभाष उ.माध्यमिक विद्यालय एवं द्वितीय स्थान सेंटेरेसा उ.मा.विद्यालय ने प्राप्त किया, और स्काउट में प्रथम स्थान सुभाष स्कूल और द्वितीय स्थान गणेश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया एवं गाईड में प्रथम स्थान वैदिक विद्यापीठ विद्यालय और द्वितीय स्थान शासकीय कन्या विद्यालय ने प्राप्त किया।
     गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकियों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान स्वास्थ्य विभाग, द्वितीय स्थान महिला बाल विकास विभाग और तृतीय स्थान जल संसाधन विभाग ने प्राप्त किया।
      कार्यक्रम में महापौर माधुरी पटेल, जिलापंचायत अध्यक्ष गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सन्यास, सम्मानिय जनप्रतिनिधीगण, जिला एवं सत्र न्यायधीश महोदय तथा कलेक्टर आशुतोष अवस्थी, एसपी अविनाश शर्मा एवं गणमान्य नागरिक गण आंमत्रित अतिथि उपस्थित थे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-80/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...