Monday 14 January 2013

A JANSAMPARK NEWS 14-01-2013

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
अब 20 जनवरी 2013 तक जिले के 6 केन्द्रों में किसान करा सकेगें रबी फसल हेतु अपना पंजीयन
बुरहानपुर - (14 जनवरी) - जिले में आगामी रबी फसल 2013-14 के लिये ई-उपार्जन के अंतर्गत जिले के किसानों का पंजीयन अब 20 जनवरी 2013 तक होगा। जिसकी जानकारी देते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि रबी फसल हेतु किसानों के पंजीयन का कार्य राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार 15 जनवरी 2013 तक किया जाना था। लेकिन अब शासन द्वारा इसकी तिथी बढ़ाकर 20 जनवरी कर दी गई है। जिसके लिये जिले में 6 केन्द्र बनाये गये है।
यह है 6 उपार्जन खरीदी के केन्द्रः-जिले में वर्ष 2013-14 की रबी फसल की खरीदी के लिये स्थापित किये गये उपार्जन खरीदी केन्द्रों की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला खादय आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दा ने बताया कि, विकास खंड बुरहानपुर में एमागीर्द सेवा सहकारी समिति बुरहानपुर, विपणन सहकारी संस्था मर्यादित बुरहानपुर, वृत्तकार सेवा सहकारी समिति लोणी और वृत्तकार सेवा सहकारी समिति शाहपूर समेत 4 उपार्जन खरीदी के स्थापित किये गये है। वही विकास खंड खकनार में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सीवल और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित तुकईथड में स्थापित किया गया है।
क्र-44/2013/वर्मा
टीएल
नेशनल वोटर डे का डोंडी पिटवाकर प्रचार-प्रसार करवायें तहसीलदार-अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया
साथ ही समय सीमा की बैठक में मर्यादा अभियान और राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा
18 जनवरी को नारी सम्मान चेतना अभियान
बुरहानपुर - ( 14 जनवरी ) - 25 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस का सारगर्भित आयोजन किया जाये। जिसमें जिले में 1 जनवरी 2013 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं का परिचय पत्र भी वितरित किया जाये। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने सभी तहसीलदारों को समय सीमा की बैठक में दिये।
    उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिले के तीनो ही तहसीलदार यह सुनिश्चित करे की ग्रामीण क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर नेशनल वोटर डे का प्रचार-प्रसार किया जाये। वही उन्होनें आयुक्त नगर निगम बुरहानपुर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर एवं शाहपुर को होर्डिंग्स लगाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये।
नारी सम्मान चेतना अभियान 18 जनवरी को:- कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने जानकारी देते हुए बताया की आगामी 18 जनवरी को राज्य शासन द्वारा महिलाओं पर हो रहे अपराधों के विरोध में नारी सम्मान चेतना अभियान का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर यह आयोजन 18 जनवरी को शाम 5 बजे शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित होगा। जिसकी मुख्य अतिथी प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस रहेगी।
    नारी सम्मान चेतना अभियान में मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होने के बाद सुभाष उत्कृष्ट स्कूल से गांधी चौक तक कैंडल मार्च निकाला जायेगा। इसलिये सभी जिला अधिकारियो अपने समस्त अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हो।
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा:- सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने जिले में चल रहे राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की। जिसके दौरान उन्होनें सभी जिला अधिकारियों को अपने विभागीय अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों की बैठक लेकर राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करने और विभागीय टारगेट पूर्ण करने के निर्देश दिये।
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति षिविर का भेजे पालन प्रतिवेदन:- समय सीमा की बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री कतरोलिया ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग को माह जनवरी में आयोजित होने वाले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शिविर को प्रभावी व व्यवस्थित रूप से आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होनंे आदेश देते हुए कहा कि शिविरों के आयोजित होने के बाद सहायक आयुक्त आदिवासी शिविर का पालन प्रतिवेदन भी भेजें।
    उल्लेखनीय है कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शिविर 17 एवं 23 जनवरी को क्रमशः विकासखंड खकनार और बुरहानपुर में आयोजित होगा।
मर्यादा अभियान की मानीटरिंग करें परियोजना अधिकारी:- जिले में मर्यादा अभियान के अंतर्गत हो रहे शौचालय निर्माण के कार्यो की सतत् मानीटरिंग करें। परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान को यह आदेश सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में ए.डी.एम.कतरौलिया ने दिये। साथ ही उन्होनें अधिकारीवार जिला अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये ग्रामों में मर्यादा अभियान की प्रगति की समीक्षा भी की।
    इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री पी.आर.कतरोलिया ने समय सीमा की बैठक में जिले के विकास के लिये संचालित समस्त विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश भी दिये। इसके साथ ही अपर कलेक्टर श्री कतरोलिया ने सभी जिला प्रमुखों को जनसुनवाई और पी.जी.आर. के प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये।
    बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव,  अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर श्री जी.पी.कुडे और कार्यालय अधीक्षक श्री उमेश तिवारी समेत जिले के सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-45/2013/वर्मा

आज अध्यक्ष मध्य प्रदेष राज्य कर्मचारी कल्याण समिति श्री पुरोहित लेगें सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों की बैठक
बुरहानपुर - ( 14 जनवरी ) - राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त और अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति श्री बसंत पुरोहित आज मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में जिले के सभी मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के अध्यक्ष एवं मंत्रीयों की बैठक लेगे। वही दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभागार में ही जिले में पदस्थ सभी शासकीय कार्यालयों प्रमुखो के साथ चर्चा करेगें।
क्र-46/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...