Sunday, 20 January 2013

pro news 20-1-12

जिला जनसम्पर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार

एस.डी.एम. सुरज नागर व्दारा दो बंुद पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की हई षुरूआत
रोटरी क्लब व्दारा आलमगंज मुलभुत सेवा केन्द एवं रेडक्रॉस सोसायटी व्दारा कादर सिद्दीकी वार्ड  मे हुआ पल्स पोलियो ष्षुभारंभ का आयोजन

बुरहानपुर ( 20 जनवरी) - राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो का प्रथम चरण 20 जनवरी 2013 के ष्षुभारंभ अवसर पर एस.डी.एम.सुरज नागर  व्दारा आलगम गंज के मुलभुत सेवा केन्द्र मे स्थानीय 0 से 5 साल के बच्चो का दवा पिलाकर किया गया ।
रोटरी क्लब अध्यक्ष सेवकराम मोहनाजी ने बताया की प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब इन्दरनेषल षाखा बुरहानपुर व्दारा पल्स पोलियो का आयोजन किया गया इस अवसर पर बच्चो का कॅप ,पेन रेडीमेड कपडे एवं अन्य खिलौने बांटे गये ।  व्दारा पोलियो फ्री इंडिया का प्रमाण पत्र लिया जावेका
      जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने  पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने के लिये समस्त जनप्रतिनिधियो से ,आम जन ,स्वयं सेवी संगठनो /छात्र-छात्राओ एन.सी.सी. व स्काउट एवं गाईड से अगले दो दिन तक सक्रिय सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है ।
  ष्षुभारंभ अवसर पर डॉ. अषोक गुप्ता ,परवेज खान बहादूर ,सेवकराम मोहनाजी ,वी सलुजा मंसुर सेवक एवं अन्य पदाधिाकरी स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,डॉ. आई.एल. मेहास ,सिवलि सर्जन डॉ जैड बोहरा रविन्द्र राजपूत डॉ. आर.के. वर्मा ,डॉ. बी.डी गटानी ,उपस्थित हुये ,रोटरी क्लब से श्री वी. सलुजा ,केस्वो संस्था से रवि साईकिल वाला ,स्वास्थ्य विभाग से डॉ. बी.डी.गट्टानी ,डॉ. यामिनी भुषण ष्षास्त्री ,रविन्द्र सिंह राजपूत ,विजय सोनी आदि तथा महिला बाल विकास के सुपरवाईजर उपस्थित थे ।

फोटोग्राफ- संलग्न है।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...