जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
1 करोड़ की लागत से बनेगा जीजा माता कॉलेज का नया छात्रावास भवन
शालेय षिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री रामपालसिंह ने किया भूमिपूजन
50 शीटर रहेगा छात्रावास
बुरहानपुर - (25 जनवरी 2013) - जिद करो तो रचनात्मक कार्यो के लिये जिद करो, अपने लिये नही अपनो के लिये करो, यह बात शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 1 करोड़ की लागत से बनने वाले नये कन्या छात्रावास भवन का भूमिपूजन करते हुए प्रदेश की शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने कही। उन्होनें कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार में प्रदेश का कायाकल्प देखना है, तो बुरहानपुर का जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज इसका साक्षात उदाहरण है।
इस अवसर पर मंत्री दर्जा प्राप्त और मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह ने भी प्रदेश के हो रहे सर्वागिण विकास की बात कहते हुए कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश में अद्भुत कार्य हो रहे है। जो प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान की दूरदृष्टि बतलाते है। उन्होनें बताया कि मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल अब गरीबो के लिये आवास बनायेगा, और मण्डल द्वारा कॉलोनीयों की समस्याओं का निराकरण भी तेज गति से किया जायेगा, एवं मध्य प्रदेश गृह निर्माण मण्डल जनता के हित में विकास के हर संभव प्रयास भी करेगा।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने भी राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की, और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को जन-जन का नेता बताया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती माधुरी पटेल ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इसके पूर्व शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज की जानकारी देते हुए प्राचार्य श्री चौकसे ने बताया कि पॉलीटेक्निक कॉलेज में वर्तमान में 7 ब्रांच संचालित हो रही है। जिसमें 650 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे है, एवं नवीन छात्रावास बनने से इसका लाभ और 50 छात्राओं को भी मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता नगीन सन्यास, पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल समेत सम्मानिय जनप्रतिनिधी गण भी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-79/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment