जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
प्रातः7 बजे लगने वाले स्कूल अब 8.30 से लगेगें
कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने जारी किये निर्देष
बुरहानपुर-(08 जनवरी 2013)- जिले में प्रातः 7 बजे संचालित होने वाले समस्त शासकीय और प्रायवेट स्कूल आज बुधवार से प्रातः 7 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 बजे से लगेगें। यह निर्देष कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने जारी कर दिये है। गौरतलब है कि जिले में ठंड बढ़ गई है। जिसके मदे्नजर कलेक्टर श्री आषुतोष अवस्थी ने यह निर्देष जारी किये है। जो तत्काल प्रभावषील होगें।
क्र-25/2013/वर्मा
No comments:
Post a Comment