जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
हिन्दी शीघ्रलेखन मुद्रलेखन की परीक्षा 21 को
परीक्षा के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला प्रतिनिधी के रूप में तहसीलदार सपकाले को किया नियुक्त
बुरहानपुर-
( 19 अप्रैल 2013 ) - जिले मंे शासकीय सुभाष उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय
मंे शीघ्रलेखन मुद्रलेखन की परीक्षा 21 अप्रैल को प्रातः 9 बजे हिन्दी
शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा आयोजित की गई है। जिसके सफल एवं सुचारू रूप
क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने तहसीलदार अनिल सपकाले को
प्रतिनिधी के रूप में नियुक्त किया है। समाचार
हिन्दी शीघ्रलेखन मुद्रलेखन की परीक्षा 21 को
परीक्षा के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला प्रतिनिधी के रूप में तहसीलदार सपकाले को किया नियुक्त
क्र-77/2013/331/वर्मा
नवोदय विद्यालय मंे प्रवेष परीक्षा के लिये आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर-
(19 अप्रैल 2013)- जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ.सुरेन्द्र पाटि
ने बताया कि कक्षा 9 वी में प्रवेश के लिये चयन परीक्षा का आयोजन 23 जून
2013 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। इस प्रवेश परीक्षा
के लिये आवेदन पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय लोनी से प्रत्येक
कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है।
इसके अलावा यह फार्म नवोदय की वेबसाईड ूूूण्दंअवकंलंण्दपबण्पद या
ूूूण्दअेतवइीवचंसण्बवउ पर भी उपलब्ध है। आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर कर 20
मई 2013 तक प्राचार्य कार्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय लोनी मंे जमा किये जा
सकते है। परीक्षा के माध्यम हिन्दी व अंग्रेजी दोनों होगंे। चयन परीक्षा का
स्तर कक्षा 8 वी का होगा जिसमें हिन्दी 15, अंग्रेजी 15, गणित 35, विज्ञान
के 35 अंक मिलाकर 100 अंकों का प्रश्न पत्र वस्तुपूरक/विवरणात्मक होगा।
यह परीक्षा रिक्त पदों के लिये आयोजित होगी। प्रवेश पत्र 10 जून तक वितरित
किये जायेगें। क्र-78/2013/332/वर्मा
No comments:
Post a Comment