जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
साधारण सभा की बैठक 30 को
बुरहानपुर
( 26 अप्रैल 2013)- जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 30 अप्रैल को दोपहर
2 बजे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह की अध्यक्षता में
जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गई है। जिसमें विभिन्न ऐजेण्डों पर
चर्चा की जायेगी। समाचार
साधारण सभा की बैठक 30 को
यह होगें बैठक के एजेण्डे:-
ऽ गत दिवस 12 मार्च 2013 को बैठक की कार्यवाही पर चर्चा ।
ऽ ग्रामीण विकास विभाग में संचालित योजनाओं का वर्ष 2012-13 का आय-व्यय का अनुमोदन ।
ऽ जिला पंचायत के प्रस्तावित वार्षिक बजट वर्ष 2013-14 का अनुमोदन ।
ऽ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की जायेगी।
ऽ अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से होगें।
क्र-82/2013/334/वर्मा
जिला स्तरीय विधानसभा बेसलाईन सर्वे का प्रषिक्षण आज
बुरहानपुर
( 26 अप्रैल 2013)- जिला स्तरीय विधानसभा बेसलाईन सर्वे हेतु विधानसभा
नेपानगर और बुरहानपुर क्षेत्र के लिये 2 सुपरवाईजर और 22 प्रगणकों को
नियुक्त किया गया है। जिसका प्रषिक्षण का आयोजन कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में
आज शनिवार को 11.30 बजे किया गया है। इसके साथ ही प्रषिक्षण में सर्वे
सामग्री का वितरीण भी किया जायेगा। क्र-83/2013/335/वर्मा
No comments:
Post a Comment