Wednesday 17 April 2013

JANSAMPARK NEWS 17-4-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा की
बुरहानपुर -(17 अप्रैल 2013)- कलेक्टर आषुतोष अवस्थी व्दारा कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेष्वरसिंह, उप संचालक कृषि एम.एस. देवके, परियोजना संचालक आत्मा राजेष चतुर्वेदी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी व्ही.आर. पाटील, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बुरहानपुर दिलीप इंगले, प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी खकनार के. आर. पवार के साथ जिले के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।
    बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर आषुतोष अवस्थी व्दारा प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को निर्देष दिये कि-
1ण्    प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 30 जून 2013 तक 5-5 बायोगैस संयंत्र निर्माण कर चालु कराने हेतु निर्देषित किया गया।
2ण्    उद्यानिकी विभाग व्दारा कृषके के खेतो पर बनाये गये ’’नेटषेड’’ के पास वर्मी युनिट बनाने ।
3ण्    खरीफ 13-14 में वनाधिकार में प्राप्त पटृाधारियों एवं अ.जा./अ.ज.जा. कृषकों को संकर मक्का बीज वितरण हेतु कलस्टर में कृषकों का चयन करने।
4ण्    अधिक से अधिक किसान क्लब का गठन करने तथा किसान क्लब के माध्यम से कृषि में 20 प्रतिषत उत्पादकता बढ़ाने की तकनिकी का प्रसार किया जावें।
5ण्    बलराम तालाब निर्माण करने वाले कृषकों का चयन इसी माह में कर निर्माण करायें।
6ण्    कृषकों के खेतो पर मेढ़ बंधान हेतु सूची तैयार करने।
7ण्    निर्मित नलकूप प्रकरणों में सममर्सिबल पम्प लगाना शेष है तो षिविर लगाकर उनके सबमर्सिबल पम्प लगाने का कार्य प्राथमिकता से करने हेतु निर्देषित किया गया तथा अंत में प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारीयांे से एक ग्राम का चयन कर उसमें कौन सा विषेष कार्य किया जावेगा इसका संकल्प भरवाया।
क्र-75/2013/वर्मा


मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना
19 को जिले से 303 तीर्थयात्री अजमेर के लिये रवाना होगे
बुरहानपुर -(17 अप्रैल 2013)- मुख्यमंत्री तीर्थदर्षन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को जिले से अजमेर के लिये रवाना होगें 303 तीर्थयात्री । यह यात्रा रेल्वे स्टेषन से प्रातः 8 बजे रवाना होगी। जिसके लिये ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित तीर्थयात्री संबंधित जनपद पंचायतों में पंजीयन कराकर अपना टिकट प्राप्त कर सकते है। वही नगरीय क्षेत्र के चयनित तीर्थयात्री नगर निगम बुरहानपुर में पंजीयन कराकर टिकट प्राप्त कर सकते है। 
क्र-76/2013/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...