Friday 20 June 2014

JANSAMPARK NEWS 20-6-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह/योजना में 136 हितग्राही लाभान्वित
जारी वित्तीय वर्ष में अभी तक 34 लाख रूपये व्यय
बुरहानपुर/20 जून/ मुख्यमंत्री कन्यादान व निकाह योजना के तहत जिले में 136 कन्याएं परिणय सूत्र बंधन व निकाह संस्कार से लाभान्वित हुई। जारी वित्तीय वर्ष में 17 जून तक इस योजना पर 34 लाख रूपये व्यय किये गये है।
    डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि सामाजिक संवर्धन की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 29 मई को आयुक्त नगर निगम द्वारा 31 कन्याओं के निकाह संपन्न कराये। इस सामुहिक आयोजन में 7 लाख 75 हजार रूपये व्यय किये गये। इसी प्रकार से 30 मई को जनपद पंचायत बुरहानपुर ने सामुहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 25 कन्याओं का सामुहिक विवाह संस्कार संपन्न कराये। इसमें 6 लाख 25 हजार रूपये से विविध कार्य, सामग्री उपलब्ध करायी गयी। 5  मई को जनपद पंचायत खकनार के अंतर्गत भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 80 कन्याएं का पाणीग्रहण संस्कार संपन्न हुआ। इस आयोजन पर निकाय द्वारा 20 लाख रूपये योजना के तहत व्यय कर कन्याओं को सामग्री तथा अन्य वैवाहिक कार्यक्रम पर खर्च किये गये।
    उल्लेखनीय है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2006-07 से लेकर वर्ष 2013-14 तक जिले में योजना के प्रारंभ होने से अभी तक 2498 कन्याओं के विवाह तथा 419 निकाह संपन्न कराये गये है। इसमें कन्याओं के सामुहिक विवाह पर 2 करोड़ 29 लाख 50 हजार रूपये एवं निकाह योजना पर 65 लाख 95 हजार रूपये व्यय कर जनसाधारण को लाभान्वित किया गया है।
--------
क्रमांक/84/384/2014                                                                                                                        पवार/सचिन/सा.न्या.
समाचार
दैनिक एवं अंशकालीन कर्मचारियों की वेतन दरों में वृद्धि
बुरहानपुर/20 जून/ राज्य शासन श्रमायुक्त इन्दौर द्वारा दैनिक एवं अंशकालीन शासकीय विभागो में कार्यरत कर्मचारियों की वेतन दरों में वृद्धि की गयी है।
    कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिलें में परिवर्तन शील महंगाई भत्ते की दरें एक अप्रैल 2014 से 30 सितम्बर 2014 तक प्रभावशील कर दी है। बुरहानपुर जिले में शासकीय विभागों द्वारा आकस्मिक व्यय तथा दैनिक वेतनभोगियों के लिये उक्त अवधि तक परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें प्रभावशील कर दी गयी है। वेतन की संशोधित दरों के अनुसार अकुशल श्रमिक को परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दर से प्रतिदिन 194 रूपये एवं मासिक वेतन 5845 रूपये प्रदाय किया जायेगा। अर्द्धकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 199 रूपये और मासिक वेतन 5975 रूपये मिलेगें। कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 204 रूपये तथा प्रतिमाह 6125 रूपये वेतन का भुगतान किया जायेगा।
--------
क्रमांक/85/385/2014                                                                                                                             पवार/सचिन/श्रम

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...