Sunday 14 July 2013

JANSAMPARK NEWS 14-7-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने अम्बाड़ा ग्राम पंचायत के लिये 23.27 लाख रूपये प्रशासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 14 जुलाई 2013 )-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के अंतर्गत श्री आशुतोष अवस्थी ने अम्बाड़ा ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण के लिये 23.27 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
यह पंचायत को मिली राशि:- मनरेगा योजना के अंतर्गत अम्बाड़ा ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण कार्य के लिये 23.27 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।

कलेक्टर श्री अवस्थी ने खैरखेड़ा ग्राम पंचायत के लिये 40.14 लाख रूपये प्रशासकीय स्वीकृति की जारी
बुरहानपुर -( 14 जुलाई 2013 )-  कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के अंतर्गत श्री आशुतोष अवस्थी ने खैरखेड़ा ग्राम पंचायत में स्टॉपडेम के लिये 40.14 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।
श्री अवस्थी ने यह राशि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन जोडे़ गये अधिकारों का उपयोग करते हुए तकनीकी स्वीकृती कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बुरहानपुर द्वारा मनरेगा योजना के अभिसरण के अंतर्गत दी गई है।
यह पंचायत को मिली राशि:- मनरेगा योजना के अंतर्गत खैरखेड़ा ग्राम पंचायत में स्टॉपडेम निर्माण कार्य के लिये 40.14 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति राशि जारी की है।

साधारण सभा की बैठक आज
बुरहानपुर -( 14 जुलाई 2013 )-  जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आज सोमवार को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगी। यह बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष के अध्यक्षता में संपन्न होगी।
यह होगें बैठक के एजेण्डे:- जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक के एजेण्डे -
1.    गत बैठक 11 जून 2013 की कार्यवाही पर चर्चा।
2.    प्रथम त्रैमास के आय व्यय का अनुमोदन।
3.    ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा ।
4.    अन्य विषय अध्यक्ष महोदय के की अनुमति से होगें।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -( 14 जुलाई 2013 )- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2013-14 में शासन से जिले को ग्रामीण क्षेत्र हेतु भौतिक 15 एवं वित्तीय 34.40 लाख का जिनमें अनुसूचित जाति के 2 हितग्राहियों के लिये 4.60 व अनुसूचित जनजाति के 3 हितग्राहियों के लिये 6.90 और शहरी क्षेत्र हेतु भौतिक 11 तथा वित्तीय 25.23 जिनमें अजा व अजजा के 2-2 क्रमशः 4.60 व 4.60 कुल भौतिक 26 तथा वित्तीय 59.63 का हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुए है। योजना में प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर योजना का लाभ दिया जायेगा।
    जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि योजना में विनिर्माण क्षेत्र के लिये रूपये 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख के परियोजना का अधिकतम प्रावधान है। विनिर्माण क्षेत्र के लिये 10 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिये 5 लाख रूपये से अधिक की परियोजना लागत के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
    योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक, शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 5 प्रतिशत स्वयं का अंशदान लगाना होगा।
    इसी प्रकार योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को परियोजना लागत 15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक महिला, पूर्वसैनिक और शारीरिक विकलांग वर्ग के हितग्राहियों को 25 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र में सामान्य वर्ग के लिये 25 प्रतिशत और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक महिला, पूर्व सैनिक एवं शारीरिक विकलांग वर्ग के लिये हितग्राहियों को 35 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराने का प्रावधान है।
    योजना के अंतर्गत मासाहार से जुडे़ उद्योग अर्थात प्रसंस्करण, मांसाहारी खाद्य पदार्थ परोसना, बीड़ी, पान, सिगरेट नशीली वस्तुओं का उत्पादन बिक्री एवं ऐसा कोई धाबा जहां ऐसा मांसाहारी भोजन परोसा जाता हो प्रतिबंधित होने के साथ-साथ पशुपालन, प्लास्टिक की थैलियों आदि भी प्रतिबंधित है। इसके अलावा विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।


कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन
बुरहानपुर -( 14 जुलाई 2013 )- आज रविवार को ग्राम सराय में कृषि विभाग बुरहानपुर व्दारा वर्तमान फसलों में आ रही समस्याओं के निवारण हेतु कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र्र से उपस्थित वैज्ञानिक श्री भुपेद्रं सिंह ने इल्ली के नियंत्रण हेतु ट्रायजोफास 40 ई.सी. अथवा प्रोफेनोफास 50 ई.सी. अथवा क्लोरोपायरी फॉस 50 ई.सी.$ सायपरमेथरीन 5 इ.सी दवा 40 एम.एल प्रति पंप घोलकर छिडकाव करने की सलाह दी । उप संचालक, कृषि बुरहानपुर श्री एम.एस. देवके व्दारा उपस्थित किसानों को वर्मी कम्पोस्ट बनाने हेतु प्रेरित किया एंव विभागीय अनुदान लेने की बात कही विभिन्न प्रकार के कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिये सत्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के सम्पर्क में रहने की सलाह किसानों को दी।
 साथ ही आगामी रबी सीजन हेतु गेंहु एवं चना बीज की मांग एकत्रित करने हेतु ग्रामिण कृषि विस्तार अधि.को निर्देषित किया।
    परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेष चतुर्वेदी आत्मा की विभिन्न गतिविधियों से वहां उपस्थित किसानों को अवगत कराया  बताया की आत्मा की किसान पुरस्कार योजना में आवेदन कर भागीदार बने एवं उसका लाभ ले।ग्राम के युवा कौषल विकास प्रषिक्षण प्राप्त करें एवं अपने खेतो में वर्मीकंपोष्ट का निर्माण कर खाद उत्पादन कर स्वावलंबी बने।
इस अवसर पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री वी. आर.पाटील ने कृषको गोबर गैस बनाकर गैस के साथ साथ स्लरी का उपयोग फसलो ं में टानिक के रुप में उपयोग करने की सलाह दी। 
    सोयाबीन की फसल का अवलोकन कर इल्ली की पहचान हेतु किसान को सुझाव दिये फसल में खरपतवार नियंत्रण के लिये डोरा चलाने की सलाह दी।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...