Wednesday 4 October 2017

JANSAMAPARK NEWS 4-10-17

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आॅनलाईन आवेदन 25 सितम्बर तक करें 
चयन परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होगी
बुरहानपुर/4 अक्टूबर 2017/- जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय ग्राम लोनी में कक्षा 6 वी में प्रवेष हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2018 के आवेदन फार्म बुरहानपुर जिले के काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम आॅनलाईन भरे जा रहे हैं। समस्त पालकों को जानकारी दी जाती है कि वह अपने-अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर से आॅनलाईन आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अब्राहम जार्ज ने दी। उन्होंने बताया कि, अभ्यर्थी को सत्र 2017-18 में कक्षा पांचवी में बुरहानपुर जिले के किसी शासकीय या शासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी का जन्म 01/05/2005 से 30/04/2009 के बीच का हो। आॅनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 25/11/2017 निर्धारित की गई हैं। जिसकी चयन परीक्षा 10 फरवरी 2018 शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। 
समाचार 
छात्रवृत्ति योजना के तहत आॅनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 
बुरहानपुर/4 अक्टूबर 2017/- भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के माध्यम से संचालित अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक/मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ लेने के लिये अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2017 निर्धारित की गई हैं। यह जानकारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने दी। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, प्राचार्या, संकुल प्रभारी, शासकीय व अषासकीय महाविद्यालय से अनुरोध किया है कि अधीनस्थ सभी शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देषित करें कि वे विद्यार्थियों के आॅनलाईन आवेदनों को निर्धारित समयावधि में फारवर्ड करें। 
समाचार
विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2018 का कार्यक्रम जारी
बुरहानपुर/4 अक्टूबर 2017/- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेष भोपाल के निर्देषानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2018 के तहत कार्यक्रम जारी किया गया। 
विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष 2018 का कार्यक्रम जारी
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल.आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाषन होगा। दावे/आपत्ति 4 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2017 तक प्राप्त किये जायेगेें। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा एवं आवासीय कल्याण संस्थाओं में 11 अक्टूबर एवं 18 अक्टूबर 2017 को मतदाता सूची के संबंधित भाग एवं अनुभागों का वाचन किया जायेगा। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेण्ट के साथ मतदान केन्द्रों पर दावे/आपत्ति प्राप्त करने के लिये विषेष कैम्प 8 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को आयोजित होेंगे। दावे/आपत्तियों का निराकरण 30 नवम्बर 2017 को किया जायेगा। डाटा बेस अपडेषन, फोटोग्राफ, कन्ट्रोल टेबल अपडेषन एवं पूरक सूची की तैयारी एवं मुद्रण 20 दिसम्बर 2017 को होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाषन 10 जनवरी 2018 को किया जायेगा। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के जारी कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर से वर्ष 2018 हेतु तैयार प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाषन विधानसभा क्षेत्र-179 नेपानगर के 304 तथा विधानसभा क्षेत्र-180 के 343 इस प्रकार जिले में कुल 647 मतदान केन्द्रों पर किया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बूथ लेबल अधिकारियों (बीएलओ) के पास उपलब्ध प्रारूप फोटो निर्वाचक नामावली का आम नागरिक अवलोकन कर अपने दावे/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। 
ऐसे पात्र आमजन जो भारत के नागरिक है तथा 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष अथवा उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं, वे निर्वाचक नामावली में अपना नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6 में अपना आवेदन बीएलओ को प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बीएलओ के पास फार्म-6 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यह फार्म पूर्णतः निःषुल्क है। पूर्व से मतदाता सूची में सम्मिलित नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, आयु, जन्मतिथि, पते आदि की शुद्धि के लिये प्रारूप-8 में आवेदन प्रस्तुत कर नामावली में सम्मिलित विषिष्टियों में त्रुटि का सुधार किया जा सकता हैं। इसके अलावा संषोधित फोटो परिचय पत्र प्राप्त करने के लिये प्रारूप 002 में आवेदन प्रस्तुत कर नवीन रंगीन मतदाता फोटो परिचय पत्र प्राप्त किया जा सकता हैं। 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष अथवा उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे युवा वर्ग एवं निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से शेष रहे समस्त नागरिक एवं विषेष रूप से महिलाऐं अपना नाम अपने क्षेत्र की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किये जाने फार्म-6 अवष्य भरें तथा अपने मताधिकार प्राप्त करें। 
समाचार
धुलकोट क्षेत्र में षिविर लगाकर राषन कार्डो को आधार से लिंक करवायें-कलेक्टर श्री सिंह 
अब किसान भावान्तर भुगतान योजना में पंजीयन 15 अक्टूबर तक कर सकते हैं 
बुरहानपुर/4 अक्टूबर 2017/- बुधवार को कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होने कृषि विभाग उपसंचालक को निर्देष दिये कि, जिले में भावान्तर भुगतान योजना को सही ढंग से क्रियान्वित करने के उद्देष्य से व्यापारियों एवं बैंकर्स के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करें। भावान्तर भुगतान योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीयन हेतु विषेष प्रयास की आवष्यकता हैं। बैठक में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा उक्त योजना के तहत अब पंजीयन की तिथि 11 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी गई। भावान्तर भुगतान योजना के तहत अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करवाया जायें।  
धुलकोट क्षेत्र में षिविर लगाकर राषन कार्ड को आधार से लिंक करवायें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, यदि जिला पंचायत, नगर निगम, राजस्व अच्छे से काम करें, तो जिला अपने आप ही नंबर-1 पर आ जायेगा। बुरहानपुर को नंबर-1 पर लाने के लिये जिला प्रषासन, आम जनमानस और मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना होगी। सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के लिये एक घंटा अवष्य दे। संबंधित अधिकारी धुलकोट क्षेत्र में षिविर लगाकर राषन कार्ड को आधार से लिंक करवाये। साथ ही पेंषन प्रकरणों को भी षिविर लगाकर निराकृत करवाना सुनिष्चित करें। किसानों और फल सब्जी उत्पादकों को बैठने के लिये नगर एवं ग्रामीणों निकायों में स्थल चयन करें, ताकि वे वहां बैठकर फल और सब्जियों का विक्रय कर सकें। समय सीमा की बैठक के बाद जिला अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रकरणों में की गई कार्यवाही से कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक में अपर कलेक्टर संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, जिला पंचायत सीईओ श्री अमिताभ सिरबैया, सिटी मजिस्टेªट श्री सोहन कनाष सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1 और 2 शामिल हैं। 
समाचार 
आदिवासी विकास एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न 
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे-कलेक्टर श्री fसंह 
बुरहानपुर/4 अक्टूबर 2017/- बुधवार को कलेक्टोरेट कार्यालय सभागृह में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में षिक्षा और आदिवासी विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न हुई। स्कूली षिक्षा की गुणवत्ता पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता हैं। यह बात कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने षिक्षा विभाग एवं आदिवासी विभाग की बैठक में कही। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि, इसके लिये समय पर षिक्षक स्कूलों में पहुंचे। स्कूल से जल्दी ना भागे। 
औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित षिक्षक के खिलाफ कार्यवाही होगी

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, स्कूलों के औचक निरीक्षण करने पर संबंधित षिक्षक न पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही के रूप में सर्विस ब्रेक की जायेंगी और फिर से गलती दोहराने पर बर्खाष्त भी किया जायेंगा। उन्होनंे जानकारी देते हुए बताया कि, 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच प्रतिभा पर्व मनाया जायेंगा, जिसमें हाईस्कूल एवं हाॅयर सेकेण्डरी स्कूल का निरीक्षण किया जायेंगा। यह देखा जायेंगा कि स्कूलों में साफ-सफाई की व्यवस्था कैसी हैं? वहीं बच्चों में शौचालय के बाद हाथ धोने एवं खाना खाने के पहले हाथ धोने की आदत बच्चों में लानेे के लिये प्राचार्यो एवं षिक्षकों को विषेष ध्यान देना होगा। स्कूल में बने शौचालयों की स्थिति ठीक नही हैं। साफ-सफाई स्कूल का अभिन्न अंग होना चाहिए। इसके अतिरिक्त बच्चों के मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु बुरहानपुर के दोनों विकासखण्डों में आवष्यक व्यवस्थाऐं की जायें। बैठक में सहायक आयुक्त श्रीमती रंजना सिंह, जिला षिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय, डीपीसी श्री अषोक शर्मा, एडीपीसी श्री अतीकली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...