Wednesday 4 October 2017

JANSAMPARK NEWS 4-10-17

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार 
दूरस्थ अंचल ग्रामों से आये आवेदकों की कलेक्टर ने सुनी समस्याएँ 
समस्याओं का निराकरण करने का दिलाया भरोसा 
बुरहानपुर/3 अक्टूबर 2017/- राज्य शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को समस्त शासकीय कार्यालयों में जनसुनवाई की जाती है। इसी तारतम्य में संयुक्त जिला कार्यालय, बुरहानपुर में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री दीपक सिंह को नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देष संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में आवेदक ने कर्मकार मण्डल का कार्ड बनवाने के लिये आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने तत्काल श्रम अधिकारी को पात्रतानुसार आवेदक का कार्ड बनवाने के निर्देष दिये। वहीं उपसंचालक कृषि को भावान्तर भुगतान योजना के तहत किसानों के पंजीयन करवाने के निर्देष दिये। साथ ही पंजीयन स्थलों पर पर अधीनस्थों की ड्यूटी लगाया जाना सुनिष्चित करें।  
इसके अलावा जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष वन, आदिवासी, पंचायत, षिक्षा, खाद्य, पषुपालन, विद्युत सहित अन्य विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। कलेक्टर संबंधित विभागों के कार्यालय प्रमुखों को उक्त प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण के निर्देष दिये। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमिताभ सिरबैया, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम श्री सोहन कनाश, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक- 1 
समाचार 
तीन वाहन मालिको को जप्तषुदा गौवंष एवं वाहनों को राजसात करने हेतु सूचना 
बुरहानपुर - (3 सितम्बर 2017) - जिले में गत दिनों शाहपुर एवं निम्बोला थाना क्षेत्रान्तर्गत गौवंष से भरे हुए वाहनों को पकड़ कर कार्यवाही की गई। कलेक्टर न्यायालय एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष पुलिस अधीक्षक द्वारा 3 प्रकरणों में प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये, जिसमें बताया कि उक्त वाहनों में गौवंष को क्रुरतापूर्वक ठूंस-ठूंस कर वध हेतु महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था। इस दौरान वाहन चालकों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये गये। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दीपक सिंह ने उक्त प्रकरणों में नियत तिथि तक पक्ष रखने के लिये सूचना पत्र जारी किये हैं। यदि निर्धारित तिथि में न्यायालय में जवाब प्रस्तुत नहीं किया जाता है तो, जप्तशुदा वाहनों एवं पषुओं को मध्य प्रदेष गौवंष प्रतिषेध अधिनियम के तहत राजसात करने की कार्यवाही की जायेंगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने शेहबाजपुर कलान जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेष निवासी साजिद पिता तालिब हुसैन, हाउस नं.-8 कमला नगर, केवलराम स्कूल के पास, करोंद भोपाल निवासी शाकीर खान पिता रजाक खान और 724, मुल्तानपुरा मंदसौर निवासी जाबीर बादर पिता शाबीर को सूचना पत्र जारी किया हैं। 
समाचार 
राजस्व वसूली में तेजी लाये राजस्व अधिकारी-कलेक्टर श्री सिंह
राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
बुरहानपुर/3 अक्टूबर 2017/-जिले में राजस्व वसूली में तेजी लाना सुनिष्चित करें। यह निर्देष कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभागृह में आयोजित राजस्व संबंधी समीक्षा बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देष देते हुए कहा कि राजस्व से संबंधी समस्त वसूली के कार्य में प्रगति लायें। उन्होंने अपर कलेक्टर श्री रोमोनुस टोप्पों को निर्देष देते हुए कहा कि राजस्व वसूली के लिये प्रतिदिन कैम्प आयोजित करें। इसके लिये कलेण्डर तैयार कर लिया जायें। 
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि, सभी न्यायालयों के पीठासीन एवं रीडर संतुष्ट हो जायें कि कोर्ट की व्यवस्थाऐं अच्छी हैं। इसके अलावा प्रकरण आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर दर्ज कर लिये गये हैं। आदेष की तामीली हो गई हैं और निराकृत प्रकरणों को रिकार्ड रूम में रखा जा चुका हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, खसरा एवं बी-1 का निःषुल्क वितरण, फसल कटाई प्रयोग, मुख्यमंत्री भावान्तर भुगतान योजना का पंजीयन, सीमांकन, समस्त मदों की वसूली, वसूली पंजी अद्यतन करना, दखल रहित भूमि, नगरीय क्षेत्र में सर्वे, अवैध खनिज उत्खनन, अवैध काॅलोनियों सहित अन्य विषयों में दिषा-निर्देष दिये। उन्होंने निर्देष दिये कि अपीलीय कोर्ट में सभी कोर्ट के रीडर 15 दिवस से अधिक का विलंब ना करें। आयुक्त इंदौर द्वारा राजस्व प्रकरणों का विधि अनुसार खारिज करना, संषोधन एवं संषोधन की काॅपी, चालान का कोषालय से मिलान, किन कारणों से कोर्ट में ना बैठंे, दो वर्ष, 5 वर्ष या अधिक पुराने प्रकरणों सहित अन्य विषयों पर समीक्षा की जायेंगी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-2 
समाचार 
बकायादार 15 अक्टूबर तक बकाया राषि जमा करें, अन्यथा संपत्ति जप्त कर नीलामी की जायंेगी
बुरहानपुर - (3 अक्टूबर 2017) - कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि, वे बकायादार व्यक्ति जिन पर नजूल रेेंट, डायवर्सन टैक्स एवं अर्थदण्ड की राषि 50 हजार रूपये से अधिक बकाया हैं, ऐसे व्यक्तियों से 15 अक्टूबर 2017 तक बकाया राषि जमा करवाना सुनिष्चित करें। वसूली के लिये आर.आर.सी. जारी करें एवं संबंधित बकायादार की चल/अचल संपत्ति की जानकारी लेकर चल/अचल संपत्ति जप्त कर नीलामी की कार्यवाही करें। 

समाचार 
भ्रष्ट व अकर्मण्य अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची बनायी जायें
किसान भावान्तर भुगतान योजना के तहत अपना पंजीयन अवश्य करायें
बुरहानपुर/3 अक्टूबर 2017/- प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने समाधान आॅनलाइन में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा कर उसमें की गई कार्यवाही के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। समीक्षा बैठक में मार्कशीट में त्रुटि सुधार, गणवेश की राशि बैंक खाते में जमा ना होना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनुपस्थिति, विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति, नामांतरण, सुशासन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। 
मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि, लोक सेवाओं के मामलों को कलेक्टर भी माॅनीटरिंग करें। इसके अलावा 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश में पर्यटन पर्व मनाया जायेंगा। कुछ जिलों में सूखे का संकट हैं, वहां पर राहत के लिये विशेष प्रयास किये जाना सुनिश्चित करें। राजस्व प्रकरणों का निपटारा तेजी से हो रहा हैं और जनता में इसका प्रभाव भी दिखाई दे रहा हैं। श्री चैहान को दौरे के दौरान प्राप्त आवेदनों को अब सीएम हेल्पलाईन से जोड़ा जायेगा और इनके सकारात्मक निराकरण की भी अपेक्षा की गई हैं। इसके अतिरिक्त किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए भावान्तर भुगतान योजना प्रारंभ हो चुकी हैं। इसके लिये पंजीयन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर हैं। श्री चैहान ने भ्रष्ट व अकर्मण्य अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश दिये हैं, ताकि उन्हें 20-50 के तहत हटाने की कार्यवाही की जा सकें। बुरहानपुर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आर.आर.एस.परिहार, वनमण्डलाधिकारी श्री नाहर सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...