Tuesday, 3 October 2017

परिवहन विभाग कार्यालय का स्थान परिवर्तन

परिवहन विभाग कार्यालय का स्थान परिवर्तन 
बुरहानपुर | 02-अक्तूबर-2017
 
   परिवहन विभाग कार्यालय, बुरहानपुर का स्थान परिवर्तन हो चुका हैं। अब उक्त कार्यालय आज 3 अक्टूबर 2017 से नवीन भवन में संचालित होगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र सिंह गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बहादरपुर-बिरोदा रोड़ पर स्थित विभाग का नवीन भवन का निर्माण हो चुका हैं। अतः 3 अक्टूबर से समस्त कार्य नवनिर्मित कार्यालय भवन से संचालित किये जायेगे।

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...