जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिला पंचायत की साधारण सभा बैठक 28 को
बुरहानपुर/23
जून/ जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 28 जून दोपहर 2 बजे जिला पंचायत
के अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गयी है। इस
मौके पर गत 28 मई की बैठक पर कार्यवाही पर चर्चा की जायेगी। कृृषि विभाग
में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। लोक स्वास्थ्य
यांत्रिकी विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। अन्य विषय
अध्यक्ष की अनुमति से लिये जायेगें। समाचार
जिला पंचायत की साधारण सभा बैठक 28 को
--------
क्रमांक/86/386/2014 सुनील वर्मा
समाचार
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 1036.57 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित आदेश जारी
बुरहानपुर/23
जून/ बुरहानपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली माध्यमिक शालाओं को वर्ष
2014-15 का माह जून और जुलाई की अवधि हेतु सीईओ जिला पंचायत श्री
सुरेश्वरसिंह ने 39 दिवसों के लिए 1036.57 क्विंटल खाद्यान्न ( 851.30
क्विंटल गेहूँ और 185.27 क्विंटल चावल) आवंटित जारी किया है। उन्होनें लीड
सोसायटी को अच्छी किस्म का खाद्यान्न शालाओं को प्रदाय करने के निर्देश
दिये है। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 1036.57 क्विंटल खाद्यान्न आवंटित आदेश जारी
--------
क्रमांक/87/387/2014 सुनील वर्मा
No comments:
Post a Comment