जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अधिकारियों द्वारा बाढ़ राहत शिविरों में सुविधाओं का अवलोकन
समाचार
अधिकारियों द्वारा बाढ़ राहत शिविरों में सुविधाओं का अवलोकन
बुरहानपुर
/24 जुलाई/जिला मुख्यालय पर ताप्ती नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़-आपदा
से बचाने 6 अस्थाई आवासीय राहत शिविरों में ठहराया गया था। इन सभी शिविरों
में प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रही। इन शिविरों में आवश्यक
जानकारियों के आदान-प्रदान और निगरानी हेतु संपर्क अधिकारी व शिविर प्रभारी
तथा सहयोगी कर्मचारी दिन-रात तैनात रहे।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उक्त सभी शिविरों में आवासीय, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रसाधन, प्रकाश, पेयजल, भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होनें सभी शिविरों में रात्रि में जनरेटर व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिन में ही दिये थे। जिसका उन्होनें स्वयं सायंकाल शिविरों में उक्त सभी सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान ताप्ती नदी के तटीय क्षेत्रों में भी बाढ़ का अवलोकन पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल ने संयुक्त रूप से दिन में भी और सांयकाल से देर रात तक इन राहत शिविरों में भोजन व प्रकाश हेतु जनरेटर, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने शिविर में ठहरे लोगों से भोजन, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल तथा अन्य राजस्व, नगर निगम के अधिकारी एं कर्मचारी साथ में रहे।
खातूघाट ताप्ती नदी बाढ़ प्रभावितों के लिए हकिमीया स्कूल में शिविर बनाया है। यहां के 500 लोगों को शिविर में ठहराया गया है। जिसके संपर्क अधिकारी राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश राय (मो.नं.94067-85454) से शिविर में व्यवस्थाओं की निगरानी करते पाये गये। अख्तर कॉलोनी आजाद नगर हेतु अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के लिए मौलाना आजाद स्कूल में कैम्प स्थापित किया गया है। वर्तमान में यहां के 125 लोगों को निजामुद्दीन स्कूल में ठहराया गया है। इस कैम्प में संपर्क अधिकारी एमागिर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री योगेश महाजन (मो.नं.99818-97222) है।
इसी प्रकार से सतियारा घाट प्रभावितों के लिए मराठी प्राथमिक शाला 12 लोग और विठ्ठल मंदिर स्थित कैम्प में 11 लोगों को रखा गया है। इस शिविर के संपर्क अधिकारी का दायित्व आर.आई.श्री बृृजेश श्रीवास्तव (मो.नं.9479510657) को सौंपा गया है। राजघाट वासियों के लिये अग्रसेन भवन में राहत शिविर में 214 लोगों को रूकवाया गया है। उक्त शिविर के संपर्क अधिकारी श्री रामसिंह कुराली (मो.नं.94246-83398) नियुक्त किए गये है। इस अनुक्रम में ताप्ती नदी के पीपलघाट प्रभावित 215 लोगों को कादरिया स्कूल में एवं नागझिरी प्राथमिक शाला में 150 तथा शाह बाजार के विवर्स गोडाउन में भी 25 लोगों के लिये अस्थाई पुर्नवास व्यवस्था करायी गई। उक्त कैम्प के लिए संपर्क अधिकारी श्री दीनबन्धु प्रजापति (मो.नं.98272-36156) है।
आज भी गुरूवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं पेयजल, भोजन सुविधाआंे का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिये है।
उक्त सभी शिविरों का गत दिवस व रात्रि में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिवृष्टि के दौरान सतत् जायजा लेते रहे। इसके साथ ही अधिकारियों ने राहत शिविरों में सुविधाओं की भी सुबह, शाम और रात्रि में जानकारी ली। अभी भी ताप्ती नदी किनारे बसाहट क्षेत्रों में सुरक्षात्मक प्रबंध किये गये है। पुलिस बल सभी स्थानों पर तैनात किया गया है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उक्त सभी शिविरों में आवासीय, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही प्रसाधन, प्रकाश, पेयजल, भोजन व स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होनें सभी शिविरों में रात्रि में जनरेटर व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश दिन में ही दिये थे। जिसका उन्होनें स्वयं सायंकाल शिविरों में उक्त सभी सुविधाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान ताप्ती नदी के तटीय क्षेत्रों में भी बाढ़ का अवलोकन पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल ने संयुक्त रूप से दिन में भी और सांयकाल से देर रात तक इन राहत शिविरों में भोजन व प्रकाश हेतु जनरेटर, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने शिविर में ठहरे लोगों से भोजन, प्रकाश और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। इस मौके पर जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल तथा अन्य राजस्व, नगर निगम के अधिकारी एं कर्मचारी साथ में रहे।
खातूघाट ताप्ती नदी बाढ़ प्रभावितों के लिए हकिमीया स्कूल में शिविर बनाया है। यहां के 500 लोगों को शिविर में ठहराया गया है। जिसके संपर्क अधिकारी राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश राय (मो.नं.94067-85454) से शिविर में व्यवस्थाओं की निगरानी करते पाये गये। अख्तर कॉलोनी आजाद नगर हेतु अतिवृष्टि और बाढ़ प्रभावितों के लिए मौलाना आजाद स्कूल में कैम्प स्थापित किया गया है। वर्तमान में यहां के 125 लोगों को निजामुद्दीन स्कूल में ठहराया गया है। इस कैम्प में संपर्क अधिकारी एमागिर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री योगेश महाजन (मो.नं.99818-97222) है।
इसी प्रकार से सतियारा घाट प्रभावितों के लिए मराठी प्राथमिक शाला 12 लोग और विठ्ठल मंदिर स्थित कैम्प में 11 लोगों को रखा गया है। इस शिविर के संपर्क अधिकारी का दायित्व आर.आई.श्री बृृजेश श्रीवास्तव (मो.नं.9479510657) को सौंपा गया है। राजघाट वासियों के लिये अग्रसेन भवन में राहत शिविर में 214 लोगों को रूकवाया गया है। उक्त शिविर के संपर्क अधिकारी श्री रामसिंह कुराली (मो.नं.94246-83398) नियुक्त किए गये है। इस अनुक्रम में ताप्ती नदी के पीपलघाट प्रभावित 215 लोगों को कादरिया स्कूल में एवं नागझिरी प्राथमिक शाला में 150 तथा शाह बाजार के विवर्स गोडाउन में भी 25 लोगों के लिये अस्थाई पुर्नवास व्यवस्था करायी गई। उक्त कैम्प के लिए संपर्क अधिकारी श्री दीनबन्धु प्रजापति (मो.नं.98272-36156) है।
आज भी गुरूवार को कलेक्टर ने स्वास्थ्य एवं पेयजल, भोजन सुविधाआंे का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिये है।
उक्त सभी शिविरों का गत दिवस व रात्रि में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिवृष्टि के दौरान सतत् जायजा लेते रहे। इसके साथ ही अधिकारियों ने राहत शिविरों में सुविधाओं की भी सुबह, शाम और रात्रि में जानकारी ली। अभी भी ताप्ती नदी किनारे बसाहट क्षेत्रों में सुरक्षात्मक प्रबंध किये गये है। पुलिस बल सभी स्थानों पर तैनात किया गया है।
--------
समाचार
जिले में अभी तक 578 मिली मीटर औसत वर्षा
जिले में अभी तक 578 मिली मीटर औसत वर्षा
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ जिले में जारी अतिवृष्टि के दौरान अभी तक 578 मिली मीटर औसत
वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 726.9 मि.मी. औसत वर्षा हुई
थी।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 71 मि.मी. एवं नेपानगर में 123 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 108 मि.मी. रिकार्ड वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 732.4 मि.मी. खकनार और सबसे कम 385.6 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 616 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 71 मि.मी. एवं नेपानगर में 123 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 108 मि.मी. रिकार्ड वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 732.4 मि.मी. खकनार और सबसे कम 385.6 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 616 मि.मी. वर्षा नेपानगर तहसील में आकी गई है।
--------
समाचार
वाहनों की जाँच केन्द्र स्थापित करने आवेदन आमंत्रित
वाहनों की जाँच केन्द्र स्थापित करने आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ जिले में बढ़ते प्रदूषण को दृष्टिगत रखते हुए प्रदूषण जाँच
केन्द्र स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए जिला परिवहन विभाग द्वारा आवेदन
आमंत्रित किये गए है। उक्त आवेदन कार्यालयीन समय में 7 दिवस में प्रस्तुत
कर सकते है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री गौतम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप-1 में आवेदन भरकर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करे। कार्यालय का पता पुराना राज्य परिवहन डिपो अमरावती रोड़ बुरहानपुर।
जिला परिवहन अधिकारी श्री गौतम ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप-1 में आवेदन भरकर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत करे। कार्यालय का पता पुराना राज्य परिवहन डिपो अमरावती रोड़ बुरहानपुर।
--------
क्रमांक/77/479/2014 पवार/सचिन/आरटीओ
समाचार
सेना कोर में हवलदार शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित
सेना कोर में हवलदार शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन 10 अगस्त तक आमंत्रित
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ भारतीय थल सेना शिक्षा कोर में पढ़ाने हेतु हवलदार शिक्षक की
भर्ती की जा रही है। इसमें वर्ग एक्स और वाई हवलदार शिक्षक के 195 पदों की
पूर्ति हेतु आगामी 10 अगस्त 2014 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन
पत्र सेना भर्ती कार्यालय, उदय हाऊसिंग सोसायटी टाटीबंध रायपुर छ.ग.(पिन
कोड 492099) पतें पर भेजना है। इस संबंध में विस्तृृत जानकारी भर्ती
कार्यालय ग्वालियर दूरभाष क्रमांक 2540954 एवं भर्ती मुख्यालय जबलपुर
0761-2600242 से प्राप्त कर सकते है। कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर के नोटिस
बोर्ड पर विज्ञापन चस्पा किया गया है। इस भर्ती से सबंधित जानकारी प्राप्त
की जा सकती है।
--------
समाचार
कलेक्टर ने केला फसल नुकसानी का लिया नजरी जायजा
अतिवृृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के आँकलन हेतु सर्वे टीम गठित
कलेक्टर ने केला फसल नुकसानी का लिया नजरी जायजा
अतिवृृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों के आँकलन हेतु सर्वे टीम गठित
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने अतिवृष्टि से केला फसलों की हाल
नुकसानी का नजरी जायजा लिया। उन्होनें कृषकों व राजस्व तथा उद्यानिकी
अधिकारियों के साथ क्षतिग्रस्त केले के पेड़ों का खेतों में जाकर मुआयना
किया।
कलेक्टर ने केला बाहुल्य क्षेत्र में शाहपुर, कोदरी, रायगांव, फोफनार, पीपरी, इच्छापुर, खामनी, मोहद, दापोरा, चापोरा तथा अन्य ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों का अवलोकन किया। इस दरम्यान पटवारी नक्शे के आधार पर कृषकों की खेतों में जाकर जानकारी ली गयी। इस भ्रमण में प्रभावित कृषकों की मौजूदगी विशेष रूप से रही।
कलेक्टर ने कहा कि कृषकों की हाल नुकसानी का सर्वे कराया जा रहा है। इस हेतु टीम गठित कर दी गयी है। इस हेतु राजस्व, कृृषि, उद्यानिकी और पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी टीम में शामिल किये गये है। उक्त गठित टीम को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित कृषको की केला फसलों का नुकसान का आंँकलन सही तरीके से किया जाये। जिससे उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 प्रावधान अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। जब भी टीम सर्वे करें किसान अपने खेत में उपस्थित रहेगें। ताकि वास्तविक रूप से सर्वे की कार्यवाही संपन्न हो सके। कलेक्टर ने एसडीएम श्री काशीराम बडोले को सर्वे शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये है। तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को पटवारी नक्शा खसरे के आधार पर सर्वे करने की हिदायत दी गयी है। पटवारी को सही जानकारी वास्तविक किसानों के नाम तथा सर्वे में सतत् उपस्थित रहने के लिये आगाह किया है। इस भ्रमण में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री आर.एन.तोमर, सहायक संचालक कृषि विश्वासराव पाटील आदि से भी फसलों के नुकसान की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें किसानों से फसल हानि के बारे में संख्यात्मक रूप से पूछताछ की।
कलेक्टर ने केला बाहुल्य क्षेत्र में शाहपुर, कोदरी, रायगांव, फोफनार, पीपरी, इच्छापुर, खामनी, मोहद, दापोरा, चापोरा तथा अन्य ग्रामों में क्षतिग्रस्त फसलों का अवलोकन किया। इस दरम्यान पटवारी नक्शे के आधार पर कृषकों की खेतों में जाकर जानकारी ली गयी। इस भ्रमण में प्रभावित कृषकों की मौजूदगी विशेष रूप से रही।
कलेक्टर ने कहा कि कृषकों की हाल नुकसानी का सर्वे कराया जा रहा है। इस हेतु टीम गठित कर दी गयी है। इस हेतु राजस्व, कृृषि, उद्यानिकी और पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी टीम में शामिल किये गये है। उक्त गठित टीम को निर्देशित किया गया है कि प्रभावित कृषको की केला फसलों का नुकसान का आंँकलन सही तरीके से किया जाये। जिससे उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 प्रावधान अनुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। जब भी टीम सर्वे करें किसान अपने खेत में उपस्थित रहेगें। ताकि वास्तविक रूप से सर्वे की कार्यवाही संपन्न हो सके। कलेक्टर ने एसडीएम श्री काशीराम बडोले को सर्वे शीघ्रता से कराने के निर्देश दिये है। तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को पटवारी नक्शा खसरे के आधार पर सर्वे करने की हिदायत दी गयी है। पटवारी को सही जानकारी वास्तविक किसानों के नाम तथा सर्वे में सतत् उपस्थित रहने के लिये आगाह किया है। इस भ्रमण में कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री आर.एन.तोमर, सहायक संचालक कृषि विश्वासराव पाटील आदि से भी फसलों के नुकसान की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें किसानों से फसल हानि के बारे में संख्यात्मक रूप से पूछताछ की।
--------
समाचार
जिले में जन अभियान परिषद द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
जिले में जन अभियान परिषद द्वारा वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला कार्यालय बुरहानपुर द्वारा
हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस
दौरान जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर की प्रस्फुटन समितियों के
तत्वावधान में 5900 पौधांे का रोपण किया जायेगा। इसमें सिरसोदा, हतनुर,
लोनी, विरोदा, बहादरपुर, चिंचाला, फतेपुर, धुलकोट, भगवानिया, बसाली, खारी,
नगुलखेडा, तारापाटी एवं उताम्बी आदि ग्राम शामिल है। इसी प्रकार से
विकासखण्ड खकनार की प्रस्फुटन समितियों के सौजन्य से 5600 पौधों का रोपण
किया जाना है। जिसमें नावथा, खापरखेडा, दैय्यत, सागफाटा, साजनी, टिटगांव,
सारोला, मांडवा, चैनपुरा, तांदली एवं बदनापुर आदि ग्राम में उक्त पौधें
लगाये जायेगें। दोनो विकासखण्डों के अंतर्गत कुल 11500 पौधो का रोपण किया
जा रहा है। जिसमें नीम, बांस, जाम, नींबू आदि पौधें का रोपण प्रस्तावित है।
--------
समाचार
पीपीटी परीक्षा हेतु प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त
पीपीटी परीक्षा हेतु प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ जिले में व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पी.पी.टी.-2014
प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.15 बजे आयोजित
होगी। उक्त परीक्षा के लिये 3 केन्द्र बनाये गये है। जिसमें शासकीय
जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज में 228 परीक्षार्थी, शासकीय सुभाष उत्कृष्ट
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 300 और सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केन्द्र में 300 परीक्षार्थी शामिल होगें।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लियेे डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लियेे डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को प्रशासनिक आब्जर्वर नियुक्त किया है।
--------
समाचार
उड़नदस्ता दल गठित
उड़नदस्ता दल गठित
बुरहानपुर
/24 जुलाई/ जिले में व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा
पी.पी.टी.प्रवेश परीक्षा 28 जुलाई को आयोजित होगी। उक्त परीक्षा की निगरानी
हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने समुचित प्रबंध किए गए है। इसमें कानून व्यवस्था, सामूहिक नकल अथवा परीक्षाओं में विघ्न डालने अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षा में नकल की दुष्प्रवत्ति को रोकने और नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उड़नदस्ता दल को दायित्व सौंपा है। उन्होनें इस दल में शासकीय महिला पॉलीटेक्तिन कॉलेज हेतु तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव को एवं शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र के लिये नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र में रक्षित निरीक्षक श्री श्यामकिशोर झरवडे़ नियुक्त किये गये है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न कराने समुचित प्रबंध किए गए है। इसमें कानून व्यवस्था, सामूहिक नकल अथवा परीक्षाओं में विघ्न डालने अपराधों की रोकथाम एवं परीक्षा में नकल की दुष्प्रवत्ति को रोकने और नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु उड़नदस्ता दल को दायित्व सौंपा है। उन्होनें इस दल में शासकीय महिला पॉलीटेक्तिन कॉलेज हेतु तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव को एवं शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय केन्द्र के लिये नायब तहसीलदार श्री हितेन्द्र भावसार को और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केन्द्र में रक्षित निरीक्षक श्री श्यामकिशोर झरवडे़ नियुक्त किये गये है।
--------
समाचार
जिले में खनि निरीक्षक की नवीन पदस्थापना
जिले में खनि निरीक्षक की नवीन पदस्थापना
बुरहानपुर /24 जुलाई/ राज्य शासन द्वारा खनिज विभाग में खनि निरीक्षक के पद पर श्री शिवपाल सिंह चौधरी की नवीन पदस्थापना की गई है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने शासन के आदेशानुसार खनि निरीक्षक की बुरहानपुर में पदस्थापना की है। श्री चौधरी का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिले में खनिज विभाग से संबंधित रहेगा।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने शासन के आदेशानुसार खनि निरीक्षक की बुरहानपुर में पदस्थापना की है। श्री चौधरी का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिले में खनिज विभाग से संबंधित रहेगा।
--------
No comments:
Post a Comment