Friday 25 July 2014

JANSAMPARK NEWS 25-7-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समीक्षा बैठक 28 को

बुरहानपुर /25 जुलाई/ जिले में निर्मल भारत अभियान कें अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक 28 जुलाई को अपरान्ह 1 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष आयोजित की गई है।
     कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान निर्मल भारत अभियान की गतिविधियों की गहनता से प्रगति का जायजा लिया जायेगा। इसमें मर्यादा अभियान एवं प्रस्तावित निर्मल ग्रामों में किए गये कार्य शामिल है। बैठक में जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार वर्ष 2014-15 में निर्मल ग्राम पुरस्कार हेतु प्रविष्टियां प्रस्तावित की जायेगी। जिसमें ग्राम पंचायतों, स्कूल, आंगनवाड़ी और व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण व नियमित उपयोग करना। सामुदायिक स्वच्छता परिसर, आई.ई.सी. मद में प्रचार-प्रसार की गति का जायजा लिया जायेगा। इसके अलावा स्वच्छता दूत प्रशिक्षण तथा ठोस व तरल अपशिष्ठ प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार करने संबंधी समीक्षा की जावेगी।
--------
क्रमांक/84/486/2014                                                                                पवार/सचिन/जि.पं.
समाचारनेपानगर बाढ़ नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की तैनाती 
बुरहानपुर /25 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार नेपानगर तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस कक्ष के सुचारू रूप से संचालन हेतु कर्मचारियों की समयबद्धता से तैनाती की गई है। तहसील स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07325-223397 है।
    तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि कक्ष में 24 जुलाई को सहायक ग्रेड-3 श्री विजयनारायण वराडे व श्री कैलाश इंगले कोटवार बीड़ की ड्यूटी लगायी गयी है।
    इसी प्रकार 25 जुलाई को सहायक ग्रेड-3 श्री दिलीप तायडे़ व भृत्य श्री सज्जनसिंह को, 26 को सहायक ग्रेड-3 श्री दिनेश डेकाडे व भृत्य सज्जनसिंह, 27 सहायक ग्रेड-3 वीरेन्द्र गावशिंदे और श्री विजय बारसे, 28 को सहायक ग्रेड-3 श्री संजय पटेल व श्री मोहनलाल केवट, 29 को जूनियर डाटा ऑपरेटर श्री संतोषसिंह भदौरिया व श्री राजेश प्रभाकर कोटवार टिटगांवकला को तैनात किया गया है।
    इस अनुक्रम में 30 को सहायक ग्रेड-2 श्री विनोद सौधिया और भृत्य श्री देवनारायण चौधरी, 31 को अमीन जलसंसाधन श्री देवराम मंडलोई एवं भृृत्य श्री गंगाराम नायक को शाम 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक ड्यूटी लगायी गयी है।   
    नियंत्रण कक्ष में अवकाश दिवसों में भी ड्यूटी लगायी गयी हैं। जिसमें तृतीय शनिवार सहायक ग्रेड-2 श्री नरेन्द्र जगताप व भृृत्य श्री प्रभाकर इंगले, तृतीय रविवार को सहा.ग्रेड-3 श्री विजय नारायण वराडे व कोटवार बीड़ श्री कैलाश इंगले, चतुर्थ रविवार सहा.ग्रेड-3 श्री दिलीप तायडे़ व भृृत्य श्री मंगूसिंह, पंचम रविवार को सहायक ग्रेड-3 श्री दिनेश डेकाडे व भृत्य श्री सज्जनसिहं, 29 जुलाई ईदउलफितर को सहायक ग्रेड-3 श्री वीरेन्द्र गांवशिन्दे व श्री विजय बारसे, 15 अगस्त को सहायक ग्रेड-3 श्री संजय पटेल व मोहनलाल केवट तथा 18 अगस्त जन्माष्टमी को जूनियर डाटा ऑपरेट संतोषसिंह भदौरिया और कोटवार टिटगांवकला श्री राजेश प्रभाकर की ड््यूटी प्रातः 9 बजे से सांयकाल 7 बजे तक लगायी गई है।
--------
क्रमांक/85/487/2014                                                                                  पवार/सचिन/राजस्व
समाचार
जिले में कृषि विभाग प्रमुख तकनीकि अधिकारियों ने खरीफ फसलों का लिया जायजा
बुरहानपुर /25 जुलाई/ कृषि उत्पादन आयुक्त श्री मदन मोहन उपाध्याय प्रदेश की कृषि एवं खरीफ फसलों की बुआई तथा मानसून के बदले हालात पर सतत् जायजा लिया जा रहा है। श्री उपाध्याय प्रत्येक जिले की सघनता से कृषि उत्पादन संबंधी जानकारी ली जा रही है।
    आयुक्त के दिशा-निर्देशन पर गत दिनों जिले में संयुक्त निदेशक विस्तार सेवायें आर.व्ही.एस.के.व्ही.व्ही.ग्वालीयर, डॉ.यू.पी.एस.भदौरिया ने कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिकों और कृषि विभाग एवं आत्मा अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से सघन भ्रमण कर किसानों की कास्तकारी का अवलोकन किया। इस भ्रमण में डॉ. भदौरिया सारोला, उमरदा पहुंचे। जहां पर उन्होनें श्री सुभाष चंद्रकांत, श्री संजय, प्रभाकर एवं काशीनाथ के खेतों में जाकर सोयाबीन, कपास, गन्ना एवं मूंग फसलों की स्थिति देखी। इस दरम्यान उक्त कृृषि तकनीकि निरीक्षण दल फसलों को देखकर किसानों से उत्पादन संबंधी पूछताछ की। किसानों ने से पूछाा गया कि इस वर्ष देर से हो रही वर्षा से बुआई पर कोई असर पड़ा है। तो कृषकों ने कहां की बुआई पूरी हो गई है। इसके साथ ही फसलें उग भी आई हैं। डॉ भदौरिया ने कृषकों को सलाह दी कि अब आप लोग अपनी-अपनी फसलों कों खरपतवार रहित कर नमी संरक्षण अवश्य करें। जिससे फसलों को बढ़त मिलेगी। भ्रमण में के.वी.के.कार्यक्रम समन्वयक डॉ.अजीतसिंह, उप संचालक कृषि, श्री एम.एस. देवके एवं परियोजना संचालक आत्मा, श्री राजेश चतुर्वेदी लगातार जिले की वर्षा के आंकडों जिले में खरीफ फसलों की बुआई आदान उपलब्धता एवं खरीफ की तैयारी से अवगत कराते रहे। जिले के अधिकारियों द्वारा अवगत कराने पर डॉ भदौरिया ने कहां की बुरहानपुर में खरीफ मौसम की कृषि अच्छी स्थिति में है। आप सभी की योजना एवं किसानों से जुड़ाव देखकर हमें खुशी हो रही है। भ्रमण के दौरान के.वी.के. खण्डवा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. डी.के.वाणी की उपस्थिति भी रही। इस भ्रमण से किसानों को आवश्यक सलाह भी निरीक्षण दल से प्राप्त हुई। जिसके के आधार पर किसानों ने फसलों की देखरेख करने की बात अधिकारियों से कही।  
    डॉ भदौरिया ने ग्राम दहीनाला में कृषक श्री ताराचंद प्रभु, दिलीप, नन्दु, किशन, राजु, अशोक आदि के खेतों का भ्रमण कर देखा की फसलों की बुआई शत-प्रतिशत हो चुकी है वहां पर उपस्थित कृषको ने डॉ भदौरिया को बताया की आज हम अगर समय पर बुआई कर पाये है। और हमारी सभी फसले करीब-करीब ठीक है तो इसमें विभागीय समय-समय पर मिलने वाले सहयोग की भुमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ भदौरिया ने कृषको को सलाह दी कि आप लोग निरंतर कृषि विभाग के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क बनायें रखे। जिससे समसामयिक कृषि तकनीक की जानकारी अधिकारियों से मिलती रहे।
    डॉ. भदौरिया की कृषक चर्चा के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. जगन्नाथ पाठक ने बताया जिले में पहली वर्षा 6 जूलाई को हुई और 7 जूलाई से कृषको ने सोयाबीन एवं कपास की बुआई प्रारंभ कर दी जिले के कृछ हिस्सों में अभी भी छिट-पुट बुआई हो रही है। वर्षा रूक-रूक कर हो रही है। लेकिन फसलों कों कोई नुकसान नहीं हुआ है। भ्रमण मंे कृषि वैज्ञानिक श्री भूपेन्द्रसिंह, श्री कार्तिकेयसिंह, डॉ. नीलेश बारी एवं कुमारी मेघा विभुते कृषि विकास अधिकारी श्री व्ही.टी. पाटील, बी.टी.एम. श्री के.के. राणा एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री महेन्द्र चौबे ने अपना सहयोग दिया एवं वर्तमान कृषि की स्थिति से डॉ भदौरिया को अवगत कराते रहें। 
--------
क्रमांक/86/488/2014                                                                              पवार/सचिन/कृषि
समाचार
अमानक खाद-बीज पर एक एफ.आई.आर. व तीन लाईसेंस निरस्त और छः निलंबित
बुरहानपुर /25 जुलाई/ जिले में विभिन्न कृषि आदान विक्रेताओं से रासायनिक खाद एवं बीज अमानक पाये जाने पर एक बीज कंपनी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसके अलावा 3 विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त व छः लायसेंस निलंबित किये गये है।
    कृषि विभाग उपसंचालक एवं उर्वरक/बीज नियंत्रण प्राधिकृत अधिकारी श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। प्राधिकृत अधिकारी ने बीज पंजीयन अधिनियम 1966 एवं बीज नियंत्रण 1983 तथा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानित शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान रासायनिक खाद के 33 एवं बीज के 70 नमूने लेकर प्रयोगषाला विष्लेषण हेतु भेजे गये थे। जिसमें रासायनिक उर्वरक के कुल 30 परिणामों में से चार अमानक एवं 26 नमूने मानक स्तर पर पाये गये है। इसी प्रकार से बीज के 45 नमूनों के परिणाम प्राप्त हुए। जाँच परीक्षण में 03 अमानक एवं 42 बीज मानक स्तर घोषित किये गये है।
    अमानक स्तर पर पाये जाने पर उत्पादक एवं विक्रेता प्रतिष्ठानों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। इसमें षिवषक्ति कृषि सेवा केन्द्र नेपानगर रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर 110. थ्मइण् कम्पनी का नाम राष्ट्रीय केमीकल एण्ड फर्टीलाईजर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मांजरोद खुर्द रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर ।च्स्ध्क्ड;ब्.ळद्ध 13.14.ज्ञ.16 कम्पनी का नाम दी.धरमसी मोटारजी प्रा.लि.मि., आदिम जाति सेवा सहकारी समीति तुकईथड़ से रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर ।च्स्ध्च्च्स्ध्14.15.ब्.24 कम्पनी का नाम आई.पी.एल., प्रबधक एम.पी.एग्रो. बुरहानपुर से रासायनिक उर्वरक एस.एस.पी. जिसका लॉट नंबर 14ध्05ध्146 कम्पनी का नाम रामा फास्फेट लिमिटेड के नमूने अमानक पाए गए है।
    उक्त लॉट के अमानक नमूनो कीे शेष मात्रा पर विक्रय प्रतिबन्ध किया गया है। इसमें षिवषक्ति कृषि सेवा केन्द्र नेपानगर का उर्वरक लाईसेंस निलंबित कर दिया गया है। बीज सामग्री में ऐष्वर्या कृषि सेवा केन्द्र खकनार से बीज सोयाबीन जे.एस.-335 का नमूना जिसका लॉट नंबर व्बजवण्.13.12.317.4051ए कम्पनी का नाम ओसवाल सीड्स एण्ड केमी. लिमी. नीमच का नमूना अमानक पाया गया है। जिस पर फर्म ऐश्वर्या कृषि सेवा केन्द्र खकनार प्रोपराईटर श्री जयप्रकाश शाह तथा बीज कम्पनी औसवाल सीड्स एण्ड केमीकल्स लि. नीमच के विरूद्ध 22 जुलाई को थाना खकनार में एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। कुुणाल कृषि सेवा केन्द्र खकनार से सोयाबीन जे.एस.-335 जिसका लॉट नंबर ज्ञैव्सर््.3575390;ठद्ध नंबर है। इस कम्पनी का नाम बसन्त एग्रो प्रा.लिमी.अकोला का अमानक नमूना प्रयोगशाला में पाया है। उक्त फर्म का लाईसेंस निलंबित कर दिया है। नवकार फर्टीलाईजर सिरपुर से जे.एस.-335 जिसका लॉट नंबर व्बजवण् 13.12.31.4052 कम्पनी का नाम टाटा केमीकल नोयडा का नमूना अमानक पाये जाने पर लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है। 
--------
क्रमांक/87/489/2014                                                                                पवार/सचिन/कृषि
समाचार
पोषण आहार की अफरा-तफरी स्पष्टीकरण मांगा
बुरहानपुर /25 जुलाई/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 18 जुलाई को नेपानगर तहसील ग्राम निम्ना आंगनवाड़ी केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। इस दौरान कलेक्टर ने निम्ना ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से पूछा कि बच्चों को आज कौनसा पोषण आहार दिया है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा इवने ने बताया कि पोषण आहार माह जुलाई का नहीं मिला है।
    कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को बच्चों को दिये जाने वाले पोषण आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। दूसरे दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी ने परियोजना अधिकारी नेपानगर और खकनार से पूछा कि निम्ना में पोषण आहार क्यों नही दिया गया है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि पोषण आहार का वितरण सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 15 जुलाई तक कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री खान ने दूसरे दिन परियोजना अधिकारी के साथ उक्त आंगनवाड़ी का पुनः निरीक्षण किया। जिसमें कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा इवने ने बच्चों को वितरण करने वाला पोषण आहार अपने घर पर छुपा रखा था। श्री खान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा इवने द्वारा पोषण आहार की अफरा-तफरी करने पर सात दिवस के स्पष्टीकरण मांगा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को स्पष्टीकरण में कहा गया है कि यह कृृत्य आपके कार्यदायित्व संपादन में लापरवाही एवं घोर उदासीनता का घोतक है। इस संबंध में सात दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा ऐसी स्थिति में आप स्वयं जिम्मेदार रहेगें।
--------
क्रमांक/88/490/2014                                                                               पवार/सचिन/कृषि

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...