जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में अतिवर्षा के कारण आज 23 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित
बुरहानपुर
/23 जुलाई/जिला प्रशासन द्वारा जिलें में अतिवर्षा के कारण सभी स्कूलों
में आज 23 जुलाई को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने यह आदेश समस्त शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए जारी किए है।
जिला पंचायत सीईओ श्री
सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले में गत रात्रि से
अतिवृष्टि जारी है। जिससे मार्गो, पुलियों, नाले-नालियों आदि में पानी बढ़ने
से आवागमन प्रभावित हुआ है। इस दृष्टि से स्कूलों में अवकाश रखा गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला परियोजना
समन्वयक सभी को उक्त आदेश का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये
है। उल्लेखनीय है कि ए.पी.सी. श्री सतीश इंगले एवं श्री संजय गुप्ता द्वारा
प्रातः काल जनशिक्षकों के माध्यम से दूरभाष पर संपर्क किया गया। सभी
क्षेत्रों की शैक्षणिक संस्थाओं को अवकाश रखने अवगत करा दिया गया है।
--------
क्रमांक/71/473/2014 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
हृदय रोग स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार शिविर 27 को इंदौर में
जिले में रोगियों की सर्वे सूची पंचायत व आंगनवाड़ियों द्वारा अद्यतन की जा रही है
बुरहानपुर /23 जुलाई/जिले में 3 से लेकर 18 वर्ष तक आयु के हृदय
रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इस
हेतु समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा
अपने-अपने क्षेत्र के हृदय रोगियों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है।
कलेक्टर श्री आशुतोष
अवस्थी ने उक्त आदेश जनपद पंचायत सीईओ और महिला एवं बाल विकास विभाग के
समस्त परियोजना अधिकारियों को दिये है। उल्लेखनीय है कि हृदय रोग शिविर 27
जुलाई 2014 को इंदौर में सत्य सांई स्कूल विजयनगर स्थित आयोजित किया जा रहा
है। जिसमें जिले के चिन्हित निर्धारित आयु वर्ग के रोगियों का इलाज कराया
जाना है। ऐसे रोगियों को इंदौर हृदय रोग शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण कर
उपचार सुविधाएं सुलभ करायी जायेगी।
इस संबंध में जिला पंचायत
सीईओ श्री सुरेश्वरसिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि हृदय रोगी
ग्राम पंचायत से सचिव और अपनी ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क कर
सूची में नाम दर्ज कराये। उक्त सूची के आधार पर ही रोगियों को इलाज हेतु
इंदौर भेजा जायेगा।
--------
क्रमांक/72/474/2014 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अभी तक 477.3 मिली मीटर औसत वर्षा
बुरहानपुर
/23 जुलाई/ जिले में जारी अतिवृष्टि के दौरान अभी तक 477.3 मिली मीटर औसत
वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 699.1 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
थी।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान
बुरहानपुर तहसील में 146.2 मि.मी. एवं नेपानगर में 240 मि.मी. तथा खकनार
तहसील में 410 मि.मी. रिकार्ड वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक
भू-अभिलेख श्री एम.एल.पालीवाल ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 624.4
मि.मी. खकनार और सबसे कम 314.6 मि.मी. बुरहानपुर में तथा 493 मि.मी. वर्षा
नेपानगर तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/73/475/2014
पवार/सचिन/भू.अ./फोटो
समाचार
जिला मुख्यालय पर बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत 6 शिविर स्थापित
बुरहानपुर
/23 जुलाई/जिला मुख्यालय पर ताप्ती नदी के किनारे बसे लोगों को बाढ़-आपदा
से बचाने 6 अस्थाई आवासीय राहत शिविर बनायें गये है। इन सभी शिविरों में
प्रभावितों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। शिविरों में आवश्यक
जानकारियों के आदान-प्रदान हेतु संपर्क अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई
है।
कलेक्टर श्री आशुतोष
अवस्थी के दिशा-निर्देशन में बाढ़ आपदा प्रबंधन के तहत उक्त सभी शिविरों में
आवासीय सुविधाएं माकुल कराई गयी है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही
आवास, प्रसाधन, प्रकाश, पेयजल, भोजन व स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित
परिवारों के लिए उपलब्ध कराई गयी है।
अपर कलेक्टर श्री प्रकाश
रेवाल ने बताया कि खातूघाट के लिए कादरिया स्कूल में शिविर बनाया गया है।
यहां के 160 लोगों को शिविर में ठहराया गया है। जिसके संपर्क अधिकारी
राजस्व निरीक्षक श्री सुरेश राय (मो.नं.94067-85454) से शिविर संबंधी
जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अख्तर कॉलोनी आजाद नगर हेतु अतिवृष्टि और
बाढ़ प्रभावितों के लिए मौलाना आजाद स्कूल में कैम्प स्थापित किया गया है।
वर्तमान में यहां के 20 परिवारों को निजामुद्दीन स्कूल में ठहराया गया है।
शीघ्र ही इन्हें घोषित कैम्प में ले जाया जायेगा। इस कैम्प में संपर्क
अधिकारी एमागिर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री योगेश महाजन (मो.नं.99818-97222)
है।
इसी प्रकार से सतियारा
घाट प्रभावितों के लिए मराठी प्राथमिक शाला और विठ्ठल मंदिर स्थित कैम्प
बनाये गये है। अभी 4 परिवारों को विठ्ठल मंदिर में राहत सुविधा सुलभ करायी
गयी है। इस शिविर के संपर्क अधिकारी का दायित्व आर.आई.श्री बृृजेश
श्रीवास्तव (मो.नं.9479510657) को सौंपा गया है। राजघाट वासियों के लिये
अग्रसेन भवन में राहत शिविर स्थल रहेगा। उक्त शिविर के संपर्क अधिकारी श्री
रामसिंह कुराली (मो.नं.94246-83398) नियुक्त किए गये है। इस अनुक्रम में
ताप्ती नदी के पीपलघाट प्रभावित परिवारों के लिए हकीमिया स्कूल में शिविर
स्थल बनाया गया है। उक्त कैम्प के लिए संपर्क अधिकारी श्री दीनबन्धु
प्रजापति (मो.नं.98272-36156) है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर
श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, एसडीएम, तहसीलदार सहित
सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिवृष्टि का जायजा सतत् ले रहे है। इसके साथ
ही अधिकारियों ने राहत शिविरों में भी सुविधाओं पर नजर रखे हुए है। ताप्ती
नदी किनारे बसाहट क्षेत्रों में सुरक्षात्मक प्रबंध किये गये है। पुलिस बल
सभी स्थानों पर तैनात किया गया है। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा राहत
शिविरों में भोजन व्यवस्था करायी गयी है। कादरिया राहत शिविर में वार्ड
पार्षद कलीम पहलवान ने गरम साग पूरी भोजन के पैकेट प्रभावित परिवारों को
वितरित किये। नगर निगम के कर्मचारी सौपान महाजन और शेख हैदर ने भोजन पैकेट
प्रभावित परिवारों को वितरण कराने में सहयोग प्रदान किया।
--------
क्रमांक/74/476/2014 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment