जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज प्रातः 6 बजे होगा मतदान दलों को सामग्री वितरण
बुरहानपुर
/22 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी
ने बताया कि जिले में चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है। कल सुबह 6 बजे
मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान के लिये 539 दल गठित
किये गये है, जो कि मतदान केन्द्रों पर काम करेंगे। कुल 2372 कर्मचारियों
की ड्यूटी मतदान में लगायी गयी है। प्रत्येक बूथ पर 4 कर्मचारियों को तैनात
किया गया है। मतदान दलों को लाने-लेजाने के लिये 110 बसें और 8 जीपें
लगायी गयी है। इसके अलावा जिले को 49 झोन में बांटकर उनमें 49 सेक्टर
अधिकारियों को नियुक्त किया गया हैं और उनके साथ 1-1 पुलिस अधिकारी भी दिया
गया है। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज प्रातः 6 बजे होगा मतदान दलों को सामग्री वितरण
जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिसमें 51 बुरहानपुर में और 11 नेपानगर क्षेत्र में है। यहां पर सुरक्षा के कडे़ इंतेजाम किये गये हैं। इन केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। जिले में सुरक्षा की दृृष्टि से 1900 पुलिसकर्मी लगाये गये है, और पुलिस की 94 मोबाइल यूनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से सघन दौरा कर रही है।
श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 91 हजार 157 मतदाता है, जिसमें से 2 लाख 69 हजार 120 बुरहानपुर में और 2 लाख 22 हजार 37 मतदाता नेपानगर क्षेत्र में है।
मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
श्री अवस्थी ने बताया कि बुरहानपुर नगर के 5 संवेदशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी। जिन केन्द्रों की गतिविधियों को दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकता है। चुनाव आयोग भी भोपाल और दिल्ली से इन मतदान केन्द्रों पर निगरानी रख सकता है। ये केन्द्र मतदान केन्द्र 85 हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सेंट टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र- 176 भारतीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 199 नेहरू मांटेसरी स्कूल हैं।
क्रमांकः 298/अप्रैल/2014
जिले में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम
5 मिनट में पहुंचेगी पुलिस मौके पर-पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह
जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित
बुरहानपुर
/22 अप्रैल 2014/ पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने बताया कि लोकसभा
चुनाव 2014 के मद्देनजर 24 अप्रैल मतदान के दिन के लिये सुरक्षा के मुकम्मल
इंतजाम किये गये हैं। जिले में 1890 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी
है। 94 मोबाइल युनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से ही भ्रमण कर रही है। जिले
में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, भोपाल और दतिया से पुलिस बल प्राप्त हो गया है।
महाराष्ट्र सीमा के ग्रामों में नाकेबंदी और जांच शुरू कर दी गयी है।
महाराष्ट्र सीमा के ग्राम देड़तलाई, भोटाफाटा, अंतुर्ली, लोनी, विरोदा,
जम्बूपानी और किरोली में हथियाबंद जवान दिन-रात निगरानी रख रहे है और
आवश्यकता पड़ने पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग भी कर रहे है। 5 मिनट में पहुंचेगी पुलिस मौके पर-पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह
जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित
जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। प्रत्येक थाने पर 10-10 सशस्त्र जवानों की रिजर्व टीम तैनात कर दी गयी है। जो किसी घटना स्थल पर शहरी क्षेत्र में 5 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 15 मिनट में पहुंच जायेगी। जिले में 49 सेक्टर अधिकारियों के साथ भी 49 पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिये 6 स्थैतिक निगरानी टीम और 6 फ्लाइंग स्क्वैड (उड़नदस्ता) इन 12 टीमों के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पूरे चुनाव में स्थानीय पुलिस के अलावा दतिया जिला बल, दतिया होमगार्ड, विशेष शस्त्र बल भोपाल, छत्तसीगढ़ पुलिस और उड़ीसा से आये हुए सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बताया कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिये 10 निरीक्षक, 94 उप निरीक्षक, 121 प्रधान आरक्षक और 254 आरक्षक लगाये गये हैं। ये सभी जिला पुलिस बल के कर्मचारी हैं। इसके अलावा दतिया केे 26 प्रधान आरक्षक और 79 आरक्षक भी जिले में लगाये गये हैं। इसके अलावा दतिया के 110 होमगार्ड के लगाये गये हैं। इसके अलावा विशेष सशस्त्र बल 114 कर्मचारी जिले में तैनात किये गये है। उड़ीसा के 210 सशस्त्रकर्मी भी जिले में तैनात किये गये है। इसीप्रकार छत्तीसगढ़ शासन के 90, वन विभाग बुरहानपुर के 250 वनसुरक्षाकर्मी और 50 कोटवार भी जिले में तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में रिजर्व बल भी तैनात किया गया है। यह रिजर्व बल नेपानगर, शाहपुर और खकनार में 21 अप्रैल से पदस्थ है। इस प्रकार जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित है।
क्रमांकः 299/अप्रैल/2014
ढाबों की सघन तलाशी
बुरहानपुर
/22 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी
के निर्देशों पर स्थैतिक निगरानी टीम के कार्यापालिक दण्डाधिकारी श्री कोमल
पुरीवाला, कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री बी.जी.गुप्ता एवं जिला आबकारी
अधिकारी द्वारा गठित आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से राज्य एवं जिले के
सीमावर्ती क्षेत्रों के मालतीबाई ढाबा, पवन ढाबा, मराठा ढाबा, दादू का
ढाबा, पंजाबी ढाबा, राज ढाबा बहादरपुर और राजढाबा लोनी में सघन तलाशी ली
गयी। मौके पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा वीडियोग्राफी करायी जाकर लोनी
में देशी मदिरा प्लेन के 16 पाव और ग्राम बसाड़ में 19 पाव विदेशी मदिरा के
जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। क्रमांकः 300/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment