जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
तकनीकी कर्मचारियों को इवीएम मशीन सीलिंग का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/11
अप्रैल, 2014 आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण
विभाग श्री राजेन्द्र जोशी द्वारा तकनीकि कर्मचारियों को ईवीएम मशीनों की
सीलिंग, संधारित और सुधारने का सघन प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर सभी तकनीकी
कर्मचारी मौजूद थे। आगामी 15 से 18 अप्रैल तक इवीएम मशीनों का सीलिंग का
कार्य किया जायेगा। क्रमांकः 267/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment