जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
प्रशिक्षण 4 अप्रैल को
बुरहानपुर/1
अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के
निर्देशानुसार आगामी 4 अप्रैल को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे
लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु नियुक्त माईक्रो ऑब्जर्वर्स को प्रशिक्षण दिया
जायेगा। कार्यक्रम का संयोजन डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ करेंगे।
प्राचार्य शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वारा प्रोजेक्टर आदि
उपलब्ध कराया जायेगा। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
प्रशिक्षण 4 अप्रैल को
क्रमांकः 248/अप्रैल/2014
लोकसभा निर्वाचन-2014
लायजिनिंग ऑफिसर नियुक्त
बुरहानपुर/1
अप्रैल, 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री जयंत हानरा के लिये जिला
पेंशन अधिकारी श्री के.डी.बैरागी को बुरहानपुर जिले के लिये लायजिनिंग
ऑफिसर नियुक्त किया हैं। लायजिनिंग ऑफिसर नियुक्त
क्रमांकः 249/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment