जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
चुनाव प्रेक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
उन्होनें बूथ लेबल ऑफिसर से कहा कि वे आगामी 15 अप्रैल से मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पर्ची प्रदान करें। उन्होनें बीएलओ से पूछा की कि फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र वितरित हो गये या नहीं ? मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है या नहीं ? आप लोगों के मोबाइल नंबर जिला निर्वाचन कार्यालय में पंजीकृत है या नहीं ? उन्होनें 3 बीएलओ के मोबाइल नंबर नोट किये। उन्होनें कहा कि मैं कल इन्हें फोन करके इन नंबरों की जांच करूंगी कि चालू है या नहीं ?
श्रीमती लामा ने रास्ते में मिले महिला-पुरूष मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल को वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर उनके साथ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री काशीराम बडोले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बृहस्पतिसिंह परिहार, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल और स्वीप नोडल अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान आदि साथ में थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 272/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment