जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
मतदान दल रवाना
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर लगा दिया गया है सशस्त्र बल
जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिसमें 51 बुरहानपुर में और 11 नेपानगर क्षेत्र में है। यहां पर सुरक्षा के कडे़ इंतेजाम किये गये हैं। इन केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। जिले में सुरक्षा की दृृष्टि से 1900 पुलिसकर्मी लगाये गये है, और पुलिस की 94 मोबाइल यूनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से सघन दौरा कर रही है।
श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में कुल 4 लाख 91 हजार 157 मतदाता है, जिसमें से 2 लाख 69 हजार 120 बुरहानपुर में और 2 लाख 22 हजार 37 मतदाता नेपानगर क्षेत्र में है।
मतदान केन्द्रों की होगी वेबकास्टिंग
श्री अवस्थी ने बताया कि बुरहानपुर नगर के 5 संवेदशील मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी। जिन केन्द्रों की गतिविधियों को दुनिया के किसी भी कोने से देखा जा सकता है। चुनाव आयोग भी भोपाल और दिल्ली से इन मतदान केन्द्रों पर निगरानी रख सकता है। ये केन्द्र मतदान केन्द्र 85 हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र क्रमांक-127 सेंट टेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, मतदान केन्द्र- 176 भारतीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय राजीव नगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और 199 नेहरू मांटेसरी स्कूल हैं।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 301/अप्रैल/2014
जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बुरहानपुर
/23 अप्रैल 2014/ पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह ने बताया कि लोकसभा
चुनाव 2014 के मद्देनजर 24 अप्रैल मतदान के दिन के लिये सुरक्षा के मुकम्मल
इंतजाम किये गये हैं। जिले में 1890 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी
है। 94 मोबाइल युनिट पूरे जिले का 21 अप्रैल से ही भ्रमण कर रही है। जिले
में उड़ीसा, छत्तीसगढ़, भोपाल और दतिया से पुलिस बल प्राप्त हो गया है।
महाराष्ट्र सीमा के ग्रामों में नाकेबंदी और जांच शुरू कर दी गयी है।
महाराष्ट्र सीमा के ग्राम देड़तलाई, भोटाफाटा, अंतुर्ली, लोनी, विरोदा,
जम्बूपानी और किरोली में हथियाबंद जवान दिन-रात निगरानी रख रहे है और
आवश्यकता पड़ने पर आने जाने वाले लोगों की चेकिंग भी कर रहे है। जिले में 62 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र बल लगाया गया है। प्रत्येक थाने पर 10-10 सशस्त्र जवानों की रिजर्व टीम तैनात कर दी गयी है। जो किसी घटना स्थल पर शहरी क्षेत्र में 5 मिनट और ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र 15 मिनट में पहुंच जायेगी। जिले में 49 सेक्टर अधिकारियों के साथ भी 49 पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिये 6 स्थैतिक निगरानी टीम और 6 फ्लाइंग स्क्वैड (उड़नदस्ता) इन 12 टीमों के साथ पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। पूरे चुनाव में स्थानीय पुलिस के अलावा दतिया जिला बल, दतिया होमगार्ड, विशेष शस्त्र बल भोपाल, छत्तसीगढ़ पुलिस और उड़ीसा से आये हुए सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह ने बताया कि जिले में कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी के लिये 10 निरीक्षक, 94 उप निरीक्षक, 121 प्रधान आरक्षक और 254 आरक्षक लगाये गये हैं। ये सभी जिला पुलिस बल के कर्मचारी हैं। इसके अलावा दतिया केे 26 प्रधान आरक्षक और 79 आरक्षक भी जिले में लगाये गये हैं। इसके अलावा दतिया के 110 होमगार्ड के लगाये गये हैं। इसके अलावा विशेष सशस्त्र बल 114 कर्मचारी जिले में तैनात किये गये है। उड़ीसा के 210 सशस्त्रकर्मी भी जिले में तैनात किये गये है। इसीप्रकार छत्तीसगढ़ शासन के 90, वन विभाग बुरहानपुर के 250 वनसुरक्षाकर्मी और 50 कोटवार भी जिले में तैनात किये गये है। इसके अलावा जिले में रिजर्व बल भी तैनात किया गया है। यह रिजर्व बल नेपानगर, शाहपुर और खकनार में 21 अप्रैल से पदस्थ है। इस प्रकार जिला प्रशासन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये कृृतसंकल्पित है।
क्रमांकः 302/अप्रैल/2014
वृद्धों, विकलांगों व नेत्रहीनों को मिलेंगे सहायक
बुरहानपुर/23
अप्रैल, 2014/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में निःशक्त
मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। जिले में निःशक्त
मतदाताओं को मतदान देने में बिना पंक्ति में प्रतीक्षा किये प्रवेश के लिये
प्राथमिकता दी जायेगी। निःशक्त मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र
में स्थाई रैम्प बनाया जायेगा, जिससे वे मतदान केन्द्र में आसानी से प्रवेश
कर सकें। इसी प्रकार किसी भी वृद्ध नेत्रहीन या अशक्त मतदाता को उसकी इच्छानुसार सहयोगी की प्रदान करने की अनुमति दी जायेगी। चुनाव आयोग ने अपेक्षा की है कि वे निःशक्त मतदाताओं से विनम्र व्यवहार करंे, आवश्यक सहायता उपलब्ध करायें और संवेदनशीलता का परिचय दंे। चुनाव आयोग ने मतदानकर्मियों को बोलने और सुनने में दुर्बलता वाले मतदाताओं को विशेष देखभाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांकः 303/अप्रैल/2014
कलेक्टर ने मतदाताओं से की मत देने की अपील
बुरहानपुर
/23 अप्रैल 2014/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी
ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा
चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में
मताधिकार का बहुत महत्व हैं, इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग
करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटो युक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, शासन द्वारा जारी किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अतएव लोकतंत्र में जनता को मत देने का महत्वपूर्ण अधिकार हैं। वोट के जरिये मतदाता अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर सकता हैं तथा अपनी पसंद के उम्मीदवार या दल को अपना समर्थन दे सकता हैं। चुनाव आयोग की मंषा हैं कि लोकतंत्र के इस लोक पर्व में सबकी या अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिष्चित हो चुनाव आयोग का नारा हैं - यह लोकतंत्र हैं, वोट हमारा मंत्र हैं। सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। जन-जन की हैं यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। आपका वोट, आपकी सरकार।
क्रमांकः 304/अप्रैल/2014
चुनाव कन्ट्रोल रूम से मिलेंगी मतदान प्रतिशत की जानकारी
बुरहानपुर/23
अप्रैल, 2014/ लोकसभा चुनाव 2014 हेतु बुरहानपुर में 24 अप्रैल 2014 को
प्रातः 6 बजे से मतदान समाप्ति तक कार्यालय कलेक्टर बुरहानपुर के अपर
कलेक्टर कक्ष में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम स्थापित किया है। कन्ट्रोल रूम का
दूरभाष क्रमांक 07325-255251 एवं 07325-242102 हैं। मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी
नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील कार्यालय बुरहानपुर में भी निर्वाचन हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07325-255273 है। तहसील कार्यालय नेपानगर के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07325-223397 एवं तहसील कार्यालय खकनार के कन्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07329-276033 हैं।
कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था के लिये अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं, जिनमें जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, श्री अशोक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 और श्री किशन कनेश सहायक ग्रेड-3 शामिल है।
इन कर्मचारियों का यह दायित्व होगा कि वे प्राप्त संदेशों को कन्ट्रोल रूम पंजी में दर्ज करेंगे एवं प्रत्येक सूचनाएं, घटना आदि की जानकारी तत्काल अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री प्रकाश रेवाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी को तत्काल देगें।
क्रमांकः 305/अप्रैल/2014
अभ्यर्थी लगा सकेेगें टेन्ट
बुरहानपुर/23
अप्रैल, 2014/ प्रचंड गर्मी को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने
अभ्यर्थियों को पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दूरी पर 10 बाइ 10 फीट का टेन्ट
लगाने की अनुमति दी है। इस टेन्ट में 1 टेबल और 2 कुर्सी और कनात भी लगाये
जा सकते हैं। इस टेन्ट का खर्च अभ्यर्थी के चुनाव खर्च के खाते में जोड़ा
जायेगा। क्रमांकः 306/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment