जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिले में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान
बुरहानपुर/24
अप्रैल, 2014/ शाम 5.30 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 67.33 प्रतिशत
मतदान हो चुका है। नेपानगर में 68.5 प्रतिशत और बुरहानपुर में 66.1 प्रतिशत
हुआ है। इसी प्रकार जिले में पुरूषों द्वारा 69 प्रतिशत और महिलाओं द्वारा
65 प्रतिशत मतदान किया गया। यह आकड़े अनन्तिम है। अभी कही मतदान केन्द्रों
पर मतदान जारी है और आकडे़ संकलित किये जा रहे है। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिले में 67 प्रतिशत से अधिक मतदान
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 309/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment