जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर
समाचार
प्रेक्षक ने किया एम. सी. एम. सी. का आकस्मिक निरीक्षण
बुरहानपुर
दिनांक 06/04/2014 . आज कलेक्टेट परिसर स्थित जिला मीडिया प्रमाणन एवं
निगरानी कमेटी का चुनाव प्रेक्षक श्रीमती चोटल धनदूप लामा ने आकस्मिक
निरीक्षण किया उनके साथ कलेक्टर श्री अशुतोष अवस्थी पुलिस अधीक्षक श्री
अनिल सिंह कुशवाह अपर कलेक्टर श्री प्रकाश
रेवाल भी थे।
इस अवसर पर निरक्षण के
दोराण प्रेक्षक श्रीमती लामा ने लोकल विडियो चैनल, पेड न्यूज, शिकायत
रजिस्टर, पेपर कटिंग, वीडियो रिकार्डिंग के संबंध मंे चर्चा की तथा आवश्यक
सुझाव दिये। उन्होने इस अवसर पर कहा कि लोकल चैनल की 24 घंटे रिकार्डिंग
होना चाहिए। यहॉं पर निगरानी के लिए 24 घंटे ऑपरेटर मौजूद होना चाहिए तथा
जिले मंे अभ्यर्थियों की चैनल पर आने वाली हर गतिविधि रिकार्ड होनी चाहिए।
कलेक्टेट स्थित एम.सी.एम.सी. मंे रिकार्ड की गई जानकारी ही जॉंच का मुख्य
साक्ष्य है।
प्रेक्षक श्रीमती लामा ने
आज कलेक्टेट परिसर मंे चुनाव की तैयारी मतदान और मत गणना स्थल, मतदान दलों
का प्रशिक्षण जिले मंे कानून और व्यवस्था के संबंध मंे कलेक्टर श्री
अवस्थी ओर पुलिस अधीक्षक श्री कुशवाह से चर्चा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश
दिये।
No comments:
Post a Comment