जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आज संचार कक्ष में संकलित होगी सूचना
लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के लिये तैयार किये गये गए संचार कार्ययोजना में मोबाइल व लैण्डलाइन फोन नंबरों की ऑनलाइन फीडिंग वेबसाइट पर गई है। जिले में नेपानगर क्षेत्र के 243 मतदान केन्द्रों के लिये 12 सदस्य टीम बनायी गयी है, जिसके दल प्रभारी अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता और बुरहानपुर क्षेत्र के 296 मतदान केन्द्रों के लिये 15 सदस्य टीम बनायी गयी है, जिसके प्रभारी अधिकारी श्री प्रवीण पटेल हैं। मतदान के दिन मॉकपोल होने की जानकारी तथा हर 2 घण्टे में मतदान की स्थिति कुल मतदान सहित सभी घटनाओं से भी वे समय-समय पर अपने टीम सदस्य को अवगत करायेंगे। संबंधित क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिव या रोजगार सहायक से भी जानकारी जुटाई जाने की व्यवस्था योजना में की गयी है। इस नियंत्रण कक्ष में परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी टीम सदस्यों के साथ जानकारियां संकलित करेंगे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 307/अप्रैल/2014
No comments:
Post a Comment