Sunday 20 April 2014

JANSAMPARK NEWS 20-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर /20 अप्रैल 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु नियुक्त पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 21 अप्रैल, 2014 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक स्थानीय शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में अधिकारियों और कर्मचारियों को नियत दिनांक एवं समय पर प्रशिक्षण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
    समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को 23 अप्रैल, 2014 को प्रातः 6.30 बजे सामग्री वितरण स्थल कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
क्रमांकः 291/अप्रैल/2014

संसोधित आदेश
बुरहानपुर /20 अप्रैल 2014/ लोकसभा निर्वाचन 2014 के मद्देनजर 24 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से मतदान समाप्ति तक जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर कक्ष में चुनाव कन्ट्रोल रूम व्यवस्था अंतर्गत श्री अशोक कुशवाह सहायक ग्रेड-3 कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर के स्थान पर आंशिक संसोधन कर श्री एन.के.शाह सहायक ग्रेड-2 कलेक्टर कार्यालय बुरहानपुर की कन्ट्रोल रूम में ड्यूटी लगायी गयी है।
क्रमांकः 292/अप्रैल/2014

मताधिकार के उपयोग से होगा लोकतंत्र मजबूत होगा
बुरहानपुर /20 अप्रैल 2014/ वोट जनता का राजनैतिक अधिकार है। जो काम ‘‘बुलेट‘‘ से नहीं हो सकता वह काम ‘‘बैलेट‘‘ से शांतिपूर्ण ढंग से हो जाता है। हजारों वर्ष तक कठोर संघर्ष के बाद जनता को लोकतंत्र, मताधिकार, और जनता के प्रति उत्तरदायी सरकार का सौभाग्य प्राप्त हुआ। जनतंत्र जनता का तंत्र है। जनतंत्र में सम्प्रभुता का वास जनता में ही रहता है। वह अपनी पसंद की सरकार का चुनाव कर सकती है। जनतंत्र में जनमत विचाराभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। आधुनिक विश्व में युग में लोकतत्रं को सबसे बेहतर शासन माना गया है।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषुतोष अवस्थी ने जिले के सभी मतदाताओं से आगामी 24 अप्रैल, 2014 को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत देने की अपील की हैं। उन्होनें कहा हैं कि लोकतंत्र में मताधिकार का बहुत महत्व हैं, इसलिये नागरिकों को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।
    इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रदेष के मतदाताओं से षत-प्रतिषत मतदान करने की अपील की हैं। आयोग द्वारा जारी निर्देषानुसार मतदाताओं की पहचान के लिये फोटो निर्वाचक नामावली, फोटो परिचय पत्र और फोटो मतदाता पर्ची जारी कर दी गई हैं। किन्ही कारणवष जो व्यक्ति मतदाता पर्ची से वंचित हो गये हैं। उन्हें बूथ लेवल ऑफिसर मतदान केन्द्र से 200 मीटर दूरी पर कुर्सी टेबल लगाकर पुनः प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची प्रदान करेगें। इसके अलावा भी यदि कोई मतदाता के वोट देने में कोई बाधा उत्पन्न होती हैं तो उन्हें कोई भी एक फोटोयुक्त परिचय पत्र प्रस्तुत करना होगा। जैसेंः- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंषन दस्तावेज, श्रमिक परिचय पत्र, शासन द्वारा जारी शासकीय सेवकों को किये गये परिचय पत्र, बैंक और डाकघर द्वारा जारी की गई पासबुक और स्मार्ट कार्ड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
क्रमांकः 293/अप्रैल/2014

वृद्धों, विकलांगों व नेत्रहीनों को मिलेंगे सहायक
बुरहानपुर/20 अप्रैल, 2014/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में निःशक्त मतदाताओं के लिये विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी। जिले में निःशक्त मतदाताओं को मतदान देने में बिना पंक्ति में प्रतीक्षा किये प्रवेश के लिये प्राथमिकता दी जायेगी। निःशक्त मतदाताओं के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र में स्थाई रैम्प बनाया जायेगा, जिससे वे मतदान केन्द्र में आसानी से प्रवेश कर सकें।
    इसी प्रकार किसी भी वृद्ध नेत्रहीन या अशक्त मतदाता को उसकी इच्छानुसार सहयोगी की प्रदान करने की अनुमति दी जायेगी। चुनाव आयोग ने अपेक्षा की है कि वे निःशक्त मतदाताओं से विनम्र व्यवहार करंे, आवश्यक सहायता उपलब्ध करायें और संवेदनशीलता का परिचय दंे। चुनाव आयोग ने मतदानकर्मियों को बोलने और सुनने में दुर्बलता वाले मतदाताओं को विशेष देखभाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
क्रमांकः 294/अप्रैल/2014

पोलिंग बूथ पर भी मिलेंगी मतदाता पर्ची
बुरहानपुर/20 अप्रैल, 2014/ निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2014 में फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र को अनिवार्य बनाया गया है, मगर जिसके पास फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र नहीं है, उसे चुनाव आयोग द्वारा 11 विकल्प दिये गये हैं। जैसे पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, केन्द्र या राज्य के कर्मचारियों के सेवा परिचय पत्र, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, एन.पी.आर. के अधीन आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज और बीएलओ द्वारा फोटोयुक्त मतदाता पर्ची। फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मतदान के 5 दिन पूर्व बाँटने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा मतदान के दिन मतदान केन्दों्र पर बूथ लगाकर भी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरित करेगें।
क्रमांकः 295/अप्रैल/2014

अभ्यर्थी भी दे सकेंगे मतदाता पर्ची
बुरहानपुर/20 अप्रैल, 2014/ चुनाव आयोग द्वारा राजनैतिक दलों या अभ्यर्थियों को मतदाताओं का मतदाता पर्ची देने का अधिकार दे दिया गया है। जारी निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा जारी की जाने वाली मतदाता पर्ची में केवल मतदाता का नाम, निर्वाचक नामावली में उसका सरल क्रमांक, निर्वाचक नामावलियों की भाग संख्या एवं मतदान केन्द्र का क्रमांक एवं नाम अंकित होना चाहिए। यह मतदाता पर्ची सफेद रंग के कागज पर होना चाहिए एवं इस पर अभ्यर्थी और उसकी पार्टी का नाम या चुनाव चिन्ह नहीं अंकित होना चाहिए।
क्रमांकः 296/अप्रैल/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...