Monday, 14 April 2014

JANSAMPARK NEWS 13-4-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा  25 से अधिक मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
चुनाव मंे किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी- कलेक्टर श्री अवस्थी
बुरहानपुर दिनांक 13/04/14/ गत दिवस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी और पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुश्वाह ने जिले के 25 से अधिक मतदान केंद्रो को आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें बोरी खुर्द, बोरसल, चांदनी, नेपानगर, राजीव नगर, सिवेल, डाबिया, नावरा, अमुल्ला, बोराडिया, मजगांव, दूधिया, नया खेडा, दर्यापुर, माजरोद कला, कानापुर, धाबा, टेम्बी, खकनार, सिरपुर आदि मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया। नेपानगर शहर क्षेत्र मंे चार मतदान केन्द्रांे का निरीक्षण किया।
    श्री अवस्थी ने मतदान केन्द्रांे पर बूथ लेवल ऑफिसरांे से आगामी 15 अप्रैल से मतदाता पर्ची वितरित करने के निर्देश दिये। बी. एल. ओ. ने बताया कि सभी मतदाताआंे को एपिक कार्ड वितरित कर दिये गये है। श्री अवस्थी ने बी. एल. ओ. से कहा कि वे ग्राम पंचायत सचिव के सहयोग से आगामी 24 अप्रैल को मतदान के दिन मतदान केन्द्रांे पर छाया के लिए टेंट, पानी पीने के लिए मटके, पीठासीन अधिकारी के लिए कुर्सी, टेबल और पंखे आदि की व्यवस्था एक दिन पूर्व यानी 23 अप्रैल तक हो जानी चाहिए।
    श्री अवस्थी ने कहा कि चुनाव सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसे गंभीरता से निभायें। किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। हमंे जनता और कर्मचारियांे के सहयोग से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराना है।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिस कर्मियांे से कहा की चुनाव के इस मौके पर कानून और व्यवस्था पर कडी नजर रखें तथा अपने-अपने क्षेत्र का सघन दौरा करें। क्षेत्र के सभी मार्गों की जानकारी पुलिस कर्मियांे को होनी चाहिए। जिलेे मंे कानून और व्यवस्था बनाये रखने मंे पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला प्रशासन संवेदनशील मतदान केन्द्रांे पर कड़ी नजर रखेगा तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रांे की सेटलाइट के जरिए वेबकास्टिंग कराई जायेगी। सभी मतदान कंेन्दांे को फोन या वायरलेस के जरिए संपर्क मंे रखा जायेगा।
    इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेशवर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव मतदान केन्द्रांे को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायंे। चुनाव में ग्राम पंचायत सचिवांे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वे बी. एल. ओ. के साथ घर-घर जाकर मतदाता पर्ची वितरित करायें। इस अवसर पर एस. डी. एम. श्री सूरज नागर, मुख्य कार्यपालन अधिकरी जनपद पंचायत खकनार श्री आर. के. दंडोतिया भी साथ में थे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 273/अप्रैल/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...