जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
बुरहानपुर/28
मार्च, 2014/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता
अभियान चलाया जा रहा हैं, जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ सकंे। जिला प्रशासन
द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2009 के सांख्यिकी आकड़ों के आधार पर चिन्हित
न्यूनतम मतदान केन्द्रों में पदस्थ बूथ लेबल ऑफिसर को जनजागरण अभियान चलाकर
मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिये गये है। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जारी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं अध्यक्ष स्वीप कमेटी श्री सुरेश्वरसिंह ने जारी निर्देश में कहा है कि जिले में मतदाता जागरूकता के लिये कॉलेजों में वाद-विवाद, प्रतियोगिता, निबंध और रैली का आयोजन किया जा रहा हैं। बूथ लेबल ऑफिसर घर-घर जाकर मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। मेलों आदि में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। शासकीय सेवाओं को प्रदाय करने वाले दस्तावेजों, विभिन्न उपभोक्ताओं सामग्रियांे जैसे दूध उत्पादन, दवाई की दुकान, सिनेमा घर, पेट्रोल पंप, शैक्षणिक संस्थान, बैंकिग सेवा, शासकीय उपभोक्ता भंडारो आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलया जा रहा हैं। बीएसएनाएल ने अपनी ट्यून में बदलाव करके मतदाताओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से जातिवाद और संप्रदायवाद से ऊपर उठकर तथा बिना किसी प्रलोभन के वोट देने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। जिले में बैंक ऑफ इंडिया ने मतदाताओं के शपथ पत्र छपवाकर पैम्पेलट वितरित किये हैं। स्थानीय स्थानीय केबल पर भी मतदाताओं को वोट देने के लिये प्रेरित किया जा रहा हैं। कॉलेजों में नव मतदाता जागरूकता के लिये एम्बेसेडर स्टूडेण्ट की नियुक्ति कर दी गयी है।
श्री सुरेश्वरसिंह ने जारी किये पत्र में एसडीएम बुरहानपुर और नेपानगर, तहसीलदार बुरहानपुर, नेपानगर और खकनार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, जिला खाद्य अधिकारी, जिला वाणिज्यक अधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, जिला शिक्षा अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर और शाहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर और खकनार को पत्र लिखकर अधीनस्थ स्टॉफ को मतदाता जागरूकता अभियान में लगाने के निर्देश दिये हैं तथा वॉल पेटिंग, नुक्कड़ नाटक, प्रभातफेरी और रैली निकालने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांकः 246/मार्च/2014
लोकसभा निर्वाचन-2014
नाम निर्देशन पत्र आज से
बुरहानपुर/28
मार्च, 2014/निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2014 हेतु
खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र के लिये आज 29 मार्च से 5 अप्रैल, 2014 तक
नामांकन पत्र दाखिल किये जायेगें। यह नामांकन पत्र पूर्वान्ह 11 बजे से
अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टर न्यायालय कक्ष खंडवा में जमा किये जायेंगे। 7
अप्रैल को नाम निर्देशनों पत्रों की संवीक्षा की जायेगी और 9 अप्रैल को
अपरान्ह 3 बजे तक नाम अभ्यर्थियों द्वारा वापिस लिये जा सकेंगे। 24 अप्रैल,
2014 (गुरूवार) को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नाम निर्देशन पत्र आज से
क्रमांकः 247/मार्च/2014
No comments:
Post a Comment