जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आठ अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी
बुरहानपुर/24
मार्च, 2014/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल
ने मतदानकर्मी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण आठ अधिकारियों को कारण
बताओें नोटिस जारी किया हैं। इसमे पांच पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान
अधिकारी शामिल हैं। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
आठ अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी
श्री रेवाल ने पीठासीन अधिकारी सर्वश्री निखिल सुखदेवे (सहायंत्री), श्री वीरेन्द्र शाक्य एसडीओ कृृषि, श्री देवेन्द्र जुगतावत और श्री रवीन्द्र महाजन श्री उमाकांत भिरूड़ को मतदानदल प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी प्रकार मतदान अधिकारी श्री उमेश पोस्टा, श्री वी.एस.दीवान और श्री तुलाराम अहिरवार को मतदानदल प्रशिक्षण अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया हैं। इन अधिकारियों से 3 दिन में जवाब मांगा गया हैं। उत्तर संतोषजनक न होने पर इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
क्रमांकः 237/मार्च/2014
No comments:
Post a Comment