जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
303 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
बुरहानपुर/26
मार्च, 2014/ आज स्थानीय जीजामाता शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में 303
अधिकारियों को मतदान का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण दल में 192
पीठासीन अधिकारी और 111 मतदान अधिकारी शामिल हैं। इस अवसर पर इन
मतदानकर्मियों को संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़
ने कहा कि समस्त कर्मचारी और अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष ढंग से काम
करें। उन्हें ईवीएम मशीन, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावाली, मतदान केन्द्र की
स्थापना और मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रशिक्षण लेना जरूरी
है। समाचार
लोकसभा निर्वाचन-2014
303 मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न
श्री सिंगाडे़ ने मतदानकर्मियों से यह भी कहा कि मतदानकर्मी पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। जहाँ कोई संदेह हो मास्टर टेनर्स से बार-बार प्रश्न पँूछकर अपनी शंका का समाधान करें। मतदान कर्मियों को ईवीएम मशीन को सुधारना भी आना चाहिए। मतदानकर्मियों को ईवीएम की नियंत्रण यूनिट की तैयार करना, मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मतदान मशीन को तैयार करना, दिखावटी मतदान संचालित करना (मॉकपोल), नियंत्रण यूनिट में ग्रीन पेपर सील लगाना, नियंत्रण यूनिट को बंद एवं सील करना, मतदान कराना, विकलांग मतदाताओं से मतदान कराना आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सिंगाडे़ ने मतदान की जानकारी देते हुए कहा कि मतदानकर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन और संधारण का व्यवहारिक ज्ञान जरूरी हैं। मतदानकर्मियों कानून और व्यवस्था, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के फोन एवं मोबाइल नंबर, सेक्टर अधिकारियों के मोबाइल नंबर की जानकारी होना भी जरूरी है। मतदान की समाप्ति के बाद मतदान मशीन को सील बंद करना, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के द्वारा मतदाता रजिस्टर तैयार करना, रिकार्ड किये गये मतों का लेखा तैयार करना, मतदाता द्वारा उनकी आयु के संबंध में घोषणा का प्रारूप, पीठासीन अधिकारी की डायरी सही ढंग से भरना, दिखावटी मतदान (मॉक पोल) प्रमाण पत्र तैयार करना होता हैं। सभी कर्मचारी अनुभवी हैं। वे अपने ज्ञान, विवेक, अनुभव और तत्काल उत्पन्न मति से भी समस्याओं का निदान कर सकते हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य उनके ज्ञान और अनुभव को तरासना हैं।
इस अवसर पर मास्टर टेनर्स, जिन्हें भोपाल में चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, श्री अनिल शाह, श्री नरेन्द्र मोदी, श्री मुकेश मिश्रा, श्री प्रकाश चौधरी, श्री राकेश तकझटे, श्री संजय बोरसे, श्री प्राणवीर सिसोदिया, श्री विवेक वैद्य, श्री अरूण महाजन, श्री आर.एस.पटेल ने मतदान कर्मियों को सघन प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण 27 मार्च तक चलेगा। कल दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक अन्य सेक्टर अधिकारियों को इसी स्थान पर अन्तिम दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः 240/मार्च/2014
No comments:
Post a Comment