Monday 3 March 2014

JANSAMPARK NEWS 3-3-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
समय-सीमा
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के सख्त निर्देश
बी.पी.एल. आदिवासी स्वरोजगार हितग्राहियों के चयन के लिये ग्रामवार अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/3 मार्च 2014/ - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी नेपानगर श्री सूरज नागर, बुरहानपुर अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री काशीराम बडोले, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव और डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि गत 29 जनवरी मुख्यमंत्री की जिले की यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों का 2 दिनों निराकरण कर सूचित करें। इसी प्रकार पीजीआर और जनसुनवाई के प्रकरणों का 4 दिन के भीतर निराकरण करके सूचित करें तथा मुख्यमंत्री टेली-समाधान के प्रकरणों का भी प्रतिदिन निराकरण करें तथा कम्प्युटर से प्रतिदिन डाउनलोड करें। सीएम ऑनलाइन वेबसाइट का प्रतिदिन अवलोकन करें।
    श्री अवस्थी ने आज टीएल में 1 मार्च से लागू खाद्य सुरक्षा योजना की भी बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होनें फर्जी राशनकार्डो की जांच करने तथा समस्याओं का कल तक निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आना चाहिए तथा इस योजना में आने वाली सारी बाधाएं कल तक दिन-रात एक करके ठीक कर ली जायें। यह शासन की सबसे महत्वकांशी योजना हैं और इस योजना का आगामी 6 मार्च से क्रियान्वयन होना हैं। यदि चुनाव अधिसूचना जारी नहीं होती हैं तो इस योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायकों से कराया जाये।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते समय कहा कि 10 मार्च तक सभी योजनाओं में शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो जाना चाहिए। बैठक में टंट््याभील योजना, स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सृृजन कार्यक्रम योजना आदि की समीक्षा की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने परियोजना क्षेत्र से बाहर निवासरत बीपीएल आदिवासी हितग्राहियों को अनुदान हेतु कुछ अधिकारियों को एक-एक गांव गोद लेने के लिये कहा यह अधिकारी संबंधित गांव में जाकर 2 दिन के भीतर स्वरोजगार के लिये इच्छुक बीपीएल आदिवासियों का चयन करके रिपोर्ट जनपद पंचायत बुरहानपुर को सौंपेगें। इन बीपीएल आदिवासियों को बकरी पालन या किराना व्यवसाय, या साइकिल रिपेरिंग या सुतारी या लोहारी, टेलंिरंग आदि के लिये अनुभवी, पारंगत और सक्षम बीपीएल आदिवासियों को 30 हजार रूपये का अनुदान एक मुश्त दिया जायेगा। जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा को सग्रामपुर, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.शर्मा को सराय, एसडीओ फारेस्ट श्री मोतीलाल हरित को ग्राम जम्बूपानी, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री बी.के.शर्मा को ग्राम झांझर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी को ग्राम करोल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा को श्री लालजी तिवारी को ग्राम जसाैंेधी, पीआरओ श्री बी.एन.सिंह को ग्राम बोरगांवखुर्द, संचालक आत्मा परियोजना श्री राजेश चतुर्वेदी को ग्राम गढ़ताल, उपसंचालक उद्यानीकि श्री नरेन्द्रसिंह तोमर को ग्राम उतांबी और सहायक मतस्य अधिकारी श्री ए.एस.भटनागर को ग्राम रयैत में हितग्राही ढंूढने के लिये दायित्व सौंपा गया हैं। आदिवासी हितग्राहियों से 2 फोटो, जाति प्रमाण-पत्र और बीपीएल राशन कार्ड की छाया प्रति लेना हैं तथा वास्तविक हितग्राही का चयन कर उन्हें स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना हैं।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः180/मार्च/2014
जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
110 प्रतिशत लक्ष्य नसबंदी लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश
काम न करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता होगें दण्डित
बुरहानपुर/3 मार्च 2014/ - आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, सिविल सर्जन डॉ.जैनुउद््दीन बोहरा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान और जिले के स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाइजर, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने कहा कि जिले में आगामी 20 मार्च तक नसबंदी का 110 प्रतिशत का लक्ष्य पूरा हो जाना चाहिए। अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा और लक्ष्य पूरा न करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। शहरी क्षेत्र में काम न करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरित किया जायेगा।
    उन्होनें इस अवसर पर लंबे समय से अनुपस्थित संविदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता को सुश्री दिपाला मोर्य को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिये। उन्होेनें 126 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाली सेक्टर सुपरवाइजर सुश्री लता वालपुरे के काम की तारीफ की। उन्होनें बैठक में यह भी कहा कि 65 नसबंदी कराने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को 14 इंच कलर टीवी, 50 नसबंदी कराने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता को कलर मोबाइल और 25 नसबंदी कराने वाले आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 14 इंच कलर टीवी और आशा, उषा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 15 नसबंदी केस कराने वाले को कलर मोबाइल दिया जायेगा। अन्य शासकीय विभाग कर्मचारी 25 नसबंदी केस कराने पर 14 इंच कलर टीवी, इसी प्रकार किसी भी शासकीय विभाग कर्मचारी द्वारा 15 नसबंदी केस कराने वाले को मोबाइल दिया जायेगा। जिले में नसबंदी का 83 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हो गया हैं। 4320 नसबंदी हो चुकी हैं। शासन द्वारा कुल 5200 नसबंदी का लक्ष्य दिया गया हैं।
नसबंदी शिविर:- 4 व 25 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, खकनार और परेठा और 5 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर और शाहपुर, 8 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर, 11 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेपानगर और धुलकोट में, 12 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर और शाहपुर, 15, 19 और 26 मार्च को नेहरू चिकित्सालय बुरहानपुर में विशाल नसबंदी शिविर आयोजित किया गया हैं, जिसमें महिला नसबंदी कराने पर 600 रूपयें और पुरूष नसबंदी कराने पर 1100 रूपयें दिया जायेगे। जिले में डॉ.जैनुउद््दीन बोहरा, डॉ.अशोक पगारे, डॉ.एल.एम पंत द्वारा नसंबदी ऑपरेशन किये जायेगें। इस माह 1000 से अधिक नसबंदी का लक्ष्य रखा गया हैं।
    कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि कैंसर रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण लिये जिला मुख्यालय पर विशाल शिविर लगाया जायेगा। जिसमें इंदौर के प्रसिद्ध चिकित्सक जांच करेंगे। जिले के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कैंसर के परीक्षण का सघन प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले में विशेष अभियान चलाकर कैंसर रोगियों की पहचान की जायेगी तथा उनका इंदौर में राज्य बीमारी सहायता निधि, रेडक्रास निधि और दीनदयाल उपचार योजना के जरिये मुफ्त में इलाज कराया जायेगा।
    बैठक में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्म, टीकाकरण कार्यक्रम क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। श्री अवस्थी ने उपस्थित चिकित्सक को चर्मरोग निवारण शिविर आयोजित कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करने के निर्देश दिये। जिले में शाहपुर में 76 कुष्ठ रोगी, खकनार 49, बुरहानपुर शहर में 15 इस प्रकार जिले में कुल 140 कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा चुकी हैं। अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत जिले में अभी तक 2523 नेत्र ऑपरेशन किये जा चुके हैं। जिले में स्वास्थ्य विभाग में इन्टरव्यू लेकर नर्सो की नियुक्ति की जायेगी। डॉक्टरों की भर्ती के लिये विज्ञापन जारी किये जायेगें।
क्रमांकः181/मार्च/2014

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...