जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
वंदे मातरम् गान के साथ प्रारंभ हुआ काम-काज
बुरहानपुर/1
मार्च 2014/ - बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आज
कार्य की शुरूआत वन्दे मातरम् गान के साथ हुई। डिप्टी कलेक्टर श्री
के.एल.यादव एवं जिला कोषालय अधिकारी अरविन्द शर्मा की उपस्थिति में वंदे
मातरम् गीत एवं मध्य प्रदेश गीत का सामूहिक गान हुआ। समाचार
वंदे मातरम् गान के साथ प्रारंभ हुआ काम-काज
इस अवसर पर लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल, कार्यालय अधीक्षक श्री डी.एस.डोडे और जिला नाजिर श्री राजू तायडे़ समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः171/मार्च/2014
लोक सभा निर्वाचन-2014
लोक सभा निर्वाचन के मद््देनजर अधिकारियों के दायित्व निर्धारित
जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियाँ शुरू
बुरहानपुर/1
मार्च 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने
आगामी लोक सभा आम चुनाव 2014 के परिपेक्ष्य में जिले के अधिकारियों को
दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
श्री सुरेश्वरसिंह और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री
राकेश शर्मा को कर्मचारियों और अधिकारियों की सूची तैयार करना, अवकाश
स्वीकृति, मतदान दलों की नियुक्ति, प्रशिक्षण हेतु सूची, सेक्टर
मजिस्टेªटों के साथ चिकित्सकों की नियुक्ति का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी
प्रकार एसडीएम श्री सूरज नागर, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, आयुक्त नगर निगम
श्री संदीप श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे को मतदान
दलों का प्रशिक्षण, पीठासीन अधिकारियों को चुनाव सामग्री, प्रशिक्षण स्थल
पर डाक मतपत्र आदि की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया हैं। लोक सभा निर्वाचन के मद््देनजर अधिकारियों के दायित्व निर्धारित
जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की तैयारियाँ शुरू
इसी प्रकार कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिला पेंशन अधिकारी श्री के.डी.बैरागी को मतदान एवं मतगणना दलों के मानदेय का आकलन और भुगतान की कार्यवाही करने का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार उप प्रधानाचार्य शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कालेज बुरहानपुर एस.पी.कोरी को मतदान दलों के स्वागत का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चंन्द्र रेवाल और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुरहानपुर श्री राकेश शर्मा को परिवहन कार्यक्रम तैयार करना, वाहनों की जानकारी संकलित करना, वाहनों के आवागमन, अधिग्रहीत किये गये वाहनों के किराये के देयक तैयार करना, वाहनों का रूट चार्ट तैयार करना और सेक्टर अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने और सेक्टरों का निर्माण और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग राजेन्द्र जोशी और उप प्रधानाचार्य महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज श्री एस.पी.कोरी को मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा और सहायक कोषालय अधिकारी श्री आनंद खोसे को मतपत्रो का आकलन कर मुद्रण कराना, इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन का वितरण कराना, एवं उसे स्ट्रांगरूम में सुरक्षित रखवाना। निर्धारित मतदान केन्द्रवार ईवीएम मशीन टेबल तक पहुंचाना। मतगणना पूर्व और मतगणना पश्चात उसे स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवाना। इसी प्रकार जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द्र शर्मा, एसडीएम श्री सूरज नागर और एसडीएम श्री काशीराम बडोले को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का तैयार करवाने और स्ट्रांगरूम में सुरक्षित रखवाने का दायित्व सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव और आयुक्त नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव को निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण कर प्रतिवेदन भेजने का दायित्व सौंपा गया हैं। इसी प्रकार जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री बी.एन.सिंह को निर्वाचन संबंधी समाचार जारी करना और मीडिया कर्मियों को मतदान एवं मतगणना के प्रवेश हेतु प्रवेश पत्र जारी करने का दायित्व सौंपा गया हैं। कानून और व्यवस्था का दायित्व अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दोनो ही अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नेपानगर को सौंपा गया हैं।
इसी प्रकार वनमण्लाधिकारी श्री ए.के.सिंह को निर्वाचन संबंधी समस्त कम्प्युटराईजेशन, मतदान कर्मियों की नियुक्ति आदि का दायित्व सौंपा गया हैं।
क्रमांकः172/मार्च/2014
खाद्य सुरक्षा अधिनियम 1 मार्च से लागू
प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मिलेगा 5 कि.ग्रा. खाद्यान्न
बुरहानपुर/1
मार्च 2014/ - नवीन राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अनुसार शासन
द्वारा लक्षित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत सार्वजनिक वितरण
प्रणाली की नवीन व्यवस्था 1 मार्च 2014 से प्रदेश में लागू कर दी गई हैं।
इस योजना के तहत जिले में समग्र पोर्टल पर दर्ज अंत्योदय, बीपीएल एवं 22
अन्य श्रेणियों को पात्र परिवार के रूप में चिन्हित पात्र परिवारों के
राशनकार्डो पर उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से पात्रता पर्ची चस्पा करने
की कार्यवाही प्रारंभ हो गयी हैं। यह कार्यवाही एक सप्ताह तक चलेगी। जिन
पात्र परिवारों के राशनकार्डो पर पात्रता पर्ची चस्पा होगी उन्हें प्रतिमाह
प्रति व्यक्ति को 5 किलो ग्राम खाद्यान्न प्राप्त होगा। जबकि 1 से 7 सदस्य
वाले अंत्योदय परिवार को 35 कि.ग्रा.खाद्यान्न प्रतिकार्ड पूर्वानुसार
प्राप्त होगा। प्रति व्यक्ति प्रतिमाह मिलेगा 5 कि.ग्रा. खाद्यान्न
उल्लेखनीय है कि अंत्योदय कार्ड पर पहले 35 किलोग्राम खाद्यान्न अधिकतम प्राप्त होता था, किन्तु नवीन योजना में परिवार में 7 से अधिक सदस्य संख्या होने पर प्रत्येक अतिरिक्त सदस्य को 5 कि.ग्रा.खाद्यान्न प्राप्त करने की पात्रता होगी। इसी प्रकार प्रत्येक पात्र परिवार को 1 कि.ग्रा.नमक तथा 1.5 कि.ग्रा.शक्कर पूर्वानुसार प्राप्त होगी।
सभी अंत्योदय एवं पात्र परिवारों को 1 रूपये प्रति किलो गेहूँ, 1 रूपये प्रति किलो चावल, 1 रूपये प्रति किलोग्राम मक्का और 1 रूपये प्रति किलो की दर से आयोडीन नमक वितरित किया जायेगा। समग्र पोर्टल पर पात्रता परिवारों के रूप में दर्ज सभी हितग्राही अपनी-अपनी उचित मूल्य दुकानों पर जाकर पात्रता पर्ची अवश्य चस्पा करवा लें, जिससे उन्हें खाद्यान्न का कोटा प्राप्त करने में असुविधा न हो। यह जानकारी जिला खाद्य अधिकारी श्री ए.के.कुजूर ने दी।
क्रमांकः173/मार्च/2014
वाहन हेतु निविदा की अंतिम तिथि 4 मार्च को
बुरहानपुर/1
मार्च 2014/ - जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय को अपराध नियंत्रण एवं
प्रवर्तन कार्य के लिये 1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये
कुल तीन वाहन (बोलेरो/टाटा सूमो,/मार्शल/मैक्स/बजाज गामा या समान स्वरूप
का अन्य वाहन) की आवश्यकता हैं। इच्छुक वाहन स्वामी या यातायात एजेन्सीयों से 4 मार्च 2014 अपरान्ह 2 बजे तक बंद लिफाफे में पूर्ण विवरण सहित निविदाएँ जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में दे सकते हैं। निर्धारित समय तक प्राप्त निविदाएँ 4 मार्च 2014 को अपरान्ह 4 बजे जिला आबकारी कार्यालय में उपस्थित निविदादाताओं के समक्ष खोली जायेगी। इच्छुक निविदादाता 4 मार्च 2014 को दोपहर 12 बजे तक अवकाश के दिनों को छोड़कर कार्यालयीन समय में निविदा फार्म एवं अनुबंध व शर्तो की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांकः174/मार्च/2014
No comments:
Post a Comment