जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने वर्षा से हुए नुकसान की मैदानी हकीकत का लिया जायजा
बुरहानपुर/28
फरवरी 2014/ - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज जिले के ग्राम शाहपुर,
दापोरा, चापोरा, इच्छापुर, धामनी आदि ग्रामों का सघन दौरा कर फसलों का
जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि केले और मक्के की फसल को कोई
नुकसान नहीं हुआ। केवल गेहूँ की फसल को ही नुकसान हुआ हैं। समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी ने वर्षा से हुए नुकसान की मैदानी हकीकत का लिया जायजा
कलेक्टर श्री अवस्थी जिले के एसडीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को फसल के हुए नुकसान का आकलन करने का आदेश दिया हैं। यह काम दो दिन में पूरा हो जायेगा। उसके बाद राज्य शासन के मापदण्डों के तहत राजस्व पुस्तिका परिपत्र में निहित प्रावधानों के अनुसार किसानों को गेहूँ की फसल की क्षतिपूर्ति की राशि दी जायेगी।
इस अवसर कलेक्टर श्री अवस्थी के साथ एसडीएम श्री के.आर.बडोले और तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव भी साथ थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः169/फरवरी/2014
ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर प्रतिबंध
बुरहानपुर/28
फरवरी 2014/ - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने आगामी 1
मार्च शुरू हो रही वार्षिक परीक्षा के तहत जिले में ध्वनि विस्तारक
यंत्रों पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। यह प्रतिबंध आगामी 5 अप्रैल तक जारी
रहेगा। रात 10 बजे से सुबह 7 तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री अवस्थी ने किसी भी चिकित्सालय, नर्सिंग होम, टेलिफोन एक्सचेंज, शिक्षा संस्थान, सरकारी कार्यालय, छात्रावास, स्थानीय निकाय, प्राधिकरण के कार्यालय तथा बैंक से 200 मीटर की दूरी के भीतर ध्वनि विस्तारक यंत्र पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किसी खुले स्थान पर टेप, डेक से आवाज या संगीत पर रोक लगा दी गई हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग संबंधित क्षेत्र के एसडीम या तहसीलदार से अनुमति लेकर ही उपयोग किया जा सकता हैं। एसडीएम या तहसीलदार द्वारा किसी विशेष कार्यक्रम के लिये 2 घंटे से अधिक अवधि के लिये ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति नहीं दी जायेगी। उक्त अनुमति इस शर्त पर दी जायेगी कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों से अत्यधिक कोलाहल न हो। इस दौरान आने वाले त्यौहारों, होली, भाईदूज, गुड़ी पड़वा, वीरांगना अवंतीबाई बलिदान दिवस, चेटीचांद, आदि धार्मिक आयोजन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
क्रमांकः170/फरवरी/2014
विद्यार्थियों की नकल पर रहेगी जिल प्रशासन की कड़ी नजर
नकल रोकने के मुकम्मल इंतेजाम
बुरहानपुर/28
फरवरी 2014/ कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने हॉई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी
परीक्षा के मद््देनजर जिले के विभिन्न राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की
ड्यूटी लगायी हैं, जिससे परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन किया जा सकें,
सामूहिक नकल को रोका जा सकें, परीक्षा में विघ्न डालने को रोका जा सकें,
असामाजिक तत्वांे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सकें तथा नकल की
दुष्प्रवृृत्ति को रोका जा सकें। ज्ञातव्य हैं कि हॉई स्कूल परीक्षा 1
मार्च से और हॉयर सेकेण्डरी परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रही हैं। नकल रोकने के मुकम्मल इंतेजाम
श्री अवस्थी ने एसडीएम श्री के.आर.बडोले, भू अधीक्षक श्री शंकरसिंह कछवाय, थाना प्रभारी लालबाग श्री के.के.मिश्रा, की ड््यूटी बुरहानपुर नगर में लगायी गई है। इसी प्रकार एसडीएम नेपानगर श्री सूरजलाल नागर, थाना प्रभारी नेपानगर श्री समशेर पटेल की ड््यूटी नेपानगर, नावरा, अंबाड़ा और भातखेड़ा क्षेत्र के हॉई स्कूल और हायर सेकेण्डरी केन्द्रों पर लगाई गयी है। इसी प्रकार नायब तहसीलदार हितेन्द्र भावसार, थाना प्रभारी कोतवाली श्री हनुमंतसिंह राजपूत की ड््यूटी बुरहानपुर नगर के हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों में लगाई गई हैं। इसी प्रकार तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव और थाना प्रभारी शाहपुर श्री विनोदसिंह कुशवाह की ड््यूटी शाहपुर, इच्छापुर, फोफनार, बंभाड़ा, दर्यापुर, बोरदली, भावसा, दापोरा क्षेत्र की हाई स्कूल और हॉयर सेकेण्डरी स्कूलों में लगाई गयी है। इसी प्रकार तहसीलदार खकनार श्री के.सी.गौतम और थाना प्रभारी खकनार श्री महेश सुनैया की ड््यूटी सिरपुर, खकनार, देड़तलाई, डोईफोड़िया, तुकईथड़, परेठा क्षेत्र में लगाई गई हैं। इसी प्रकार तहसीलदार नेपानगर श्रीमती हेमलता सोलंकी और थाना प्रभारी निम्बोला श्री अमितसिंह जादौन की ड््यूटी धुलकोट, बोरीबुुजुर्ग क्षेत्र में लगाई गई हैं। इसी प्रकार नायब तहसील श्री दिवाकर सुलिया और थाना उपनिरीक्षण लालबाग श्री बाबूलाल चौधरी की ड््यूटी लोनी और निम्बोला में लगाई गई हैं।
क्रमांकः171/फरवरी/2014
No comments:
Post a Comment