Wednesday 19 February 2014

B - JANSAMPARK NEWS 19-2-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
बुरहानपुर/19 फरवरी 2014/ आओ बनाएं अपना मध्य प्रदेश अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर द्वारा वर्ष 2011-12 में गठित प्रस्फुटन स्पंदन समितियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन माल्यार्पण के साथ किया गया।
    प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक महेश खराडे़, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा केन्द्र आर.पी.शर्मा, श्री आर.के.निकम, सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहन जोशी, नवांकुर प्रतिनिधि भगवानदास महाजन के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यकम में जिला समन्वयक श्री खराड़े द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद् का परिचय, प्रस्फुटन योजना का परिचय विषय पर विस्तारपूर्वक समिति सदस्यों को जानकारी दी गयी।
    इस अवसर पर श्री आर.पी.शर्मा द्वारा शिक्षा के बेहतर सुधार के लिये एवं शाला में गांव के बच्चें अधिक से अधिक पढ़ाई के लिये स्कूल जाये इस विषय पर प्रस्फुटन समितियों को जनजागरण अभियान चलाने के लिये आव्हान किया। श्री निकम ने इच्छाशक्ति मजबूत कर कार्य करने के लिये समितियों से आव्हान किया। प्रशिक्षण कार्यकम में सामाजिक कार्यकर्ता श्री मोहन जोशी द्वारा भारत गौरव की प्राप्ति एवं टीम बिल्डिंग के महत्व पर विस्तारपूर्वक समझाया गया। भगवान दास महाजन द्वारा सामुदायिक सहभागिता गांव के साथ विषय पर प्रकाश डाला गया।
    प्रशिक्षण कार्यक््रम में प्रस्फुटन स्पंदन ग्राम 20 सदस्य उपस्थित थे। ग्राम धामनगांव, भोटा, इच्छापुर, हतनूर, नेर, दापोरा, भावसा, लोनी, फोफनार, नाचनखेड़ा के सदस्यगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक समन्वयक बुरहानपुर श्री अशोक त्रिपाठी द्वारा किया गया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न

क्र.133/ फरवरी/2014

मदिरा दुकानों की नीलामी 23 फरवरी को
बुरहानपुर/19 फरवरी 2014/ जिले में वर्ष 2014-15 अर्थात् 1 अप्रैल, 2014 से 31 मार्च, 2015 तक की अवधि के लिये नियत शर्तों एवं प्रक्रिया के अधीन नवीनीकरण से एवं टेण्डर के प्रथम एवं द्वितीय चरण में निष्पादन के अभाव में जिले की शेष देशी/विदेशी मदिरा दुकानों/ एकल समूहों ( 10 समूहों में सम्मिलित 19 देशी मदिरा दुकानें एवं 06 विदेशी मदिरा की दुकानों) का निष्पादन वर्ष 2014-15 हेतु टेण्डर के माध्यम से निर्धारित आरक्षित मूल्य पर पृथक-पृथक/एकल समूहों में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा 23 फरवरी, 2014 दिन रविवार को अपरान्ह 2 बजे से किया जायेगा। शेष रही मदिरा दुकानों/समूहों का आरक्षित मूल्य, खपत एवं आवश्यक जानकारी कार्यालयीन दिवसों में प्राप्त की जा सकती हैं। टेण्डर प्रपत्रों का विक्रय जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय संयुक्त कलेक्टर परिसर मोहम्मदपुरा में आज से 23 फरवरी 2014 को दिन के 12.30 बजे तक (अवकाश के दिनों सहित) किया जायेगा।
क्र.134/ फरवरी/2014






No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...