Tuesday, 25 February 2014

JANSAMPARK NEWS 25-2-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जनसुनवाई में आये 30 से अधिक आवेदन
बुरहानपुर/25 फरवरी 2014/ - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में आज जनसुनवाई की गयी। इस अवसर सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आज से जनसुनवाई में हर मंगलवार को 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टोरेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में जनसुनवाई की जायेगी। जनसुनवाई में 30 से अधिक आवेदन आये, जिन्हें संबंधित विभागों में एक सप्ताह में निराकरण हेतु भेज दिया गया।
    जनसुनवाई में खाद्य, राजस्व, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास आदि विभागों से संबंधित विभागों से आवेदन आयें। जिलें में शासकीय जमीन का अभाव है इसलिये किसी को मकान बनाने के लिये जमीन देना मुश्किल हैं। न्यायालीन प्रकरणों को न्यायालय में सुलझाये जायेगें। ऐसे प्रकरणोें में जनसुनवाई में कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी।
    उन्होनें सभी अधिकारियों को जनसुनवाई के लिये हर मंगलवार को 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में ठीक समय में उपस्थित होने के निर्देश दिये। उन्होनें इस अवसर पर यह भी कहा कि कृृषि, नगर निगम, ग्रामीण विकास, पशुपालन, स्वास्थ्य, शिक्षा, जनअभियान परिषद््, वन, शहरी विकास, खाद्य, शिक्षा, पुलिस, जलसंसाधन आदि विभागों द्वारा समय-समय पर हर साल विभिन्न अभियान चलाये जाते हैं। इन अभियानों का वार्षिक कलैण्डर तैयार करने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने अभियान के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिये।
    क्रमांकः150/फरवरी/2014

जांच के आदेश
बुरहानपुर/25 फरवरी 2014/ - कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने गत दिवस हुई वर्षा से फसलों को क्षति पहुंची हैं, जिसका मूल्यांकन और जांच के लिये कलेक्टर श्री अवस्थी ने आदेश दे दिये है। इस अभियान में एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख, राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को लगाया गया हैं।
क्रमांकः151/फरवरी/2014

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 45 जोड़ो का विवाह संपन्न
बुरहानपुर/25 फरवरी 2014/ - आज रेणुका माता रोड़ स्थित कृृषि उपज मंडी परिसर में जनपद पंचायत बुरहानपुर के तत्वावधान में 45 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रत्येक जोड़ें को 19 हजार रूपये की घर-गृृहस्थी की सामग्री प्रदान की गई। जिसमें स्टील की अलमारी, लोहे का पलंग, सिलाई मशीन, 11 बर्तनों का सेट, चांदी की पायजेब, एक गद््दा और मेकप बॉक्स दिया गया। शेष 6 हजार रूपये की राशि टेण्ट आदि पर व्यय की गई। इस अवसर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने सभी वर-वधु को आर्शीवाद प्रदान किया।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्रमांकः152/फरवरी/2014

लोक सभा चुनाव के मद््देनजर अधिकारियों के दायित्व निर्धारित
बुरहानपुर/25 फरवरी 2014/ - आगामी लोक सभा चुनाव के मद््देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने चुनाव ठीक ढंग से संचालित करने के लिये विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल को आदर्श आचार संहिता और कानून एवं व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह को मतदान दलों का गठन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री राजेन्द्र जोशी को ईवीएम मशीन की व्यवस्था, अतिरिक्त सहायक परिवहन अधिकारी श्री सुनील गौड़ को परिवहन व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव को शिकायत संबंधी शाखा, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ का प्रशिक्षण संबंधी दायित्व सौंपा गया हैं। पशु चिकित्सक डॉ. हेमंत शाह का सामग्री वितरण का कार्य सौंपा गया हैं। पेंशन अधिकारी श्री के.डी.बैरागी को निर्वाचन व्यय लेखा का कार्य सौंपा गया हैं। जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा को मतपत्र व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया हैं। पीआरओ डॉ.बी.एन.सिंह को मीडिया एवं संचार का दायित्व सौंपा गया हैं। सहायक सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री दीपक बावस्कर को कम्प्युटराइजेंशन का दायित्व सौंपा गया हैं। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान को स्वीप प्लॉन (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) का दायित्व सौंपा गया हैं। प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री मनोज शंखपाल को कम्प्युनिकेशन प्लॉन एवं एस.एम.एस. मानिटरिंग का दायित्व सौंपा गया हैं। उक्त अधिकारियों को कलेक्टर श्री अवस्थी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये हैं।
क्रमांकः153/फरवरी/2014


मतदान केन्द्र के संबंध में बैठक 26 फरवरी को
बुरहानपुर/25 फरवरी 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लोक सभा निर्वाचन 2014 के मतदान केन्द्रों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक 26 फरवरी पूर्वान्ह 11.30 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आहूत की हैं। बैठक में इन प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेन्टों की सूची लाने का अनुरोध भी किया हैं।
क्रमांकः154/फरवरी/2014

टेण्ट, लाइट, माइक और वीडियोग्राफी संबंधी निविदा आमंत्रित
बुरहानपुर/25 फरवरी 2014/ - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने व्यवसायियों से आगामी लोक सभा निर्वाचन 2014 को सुचारू रूप से संपादित कराने के लिये टेण्ट (कुर्सी, टेबल और दरी) आदि के लिये 12 मार्च अपरान्ह 3 बजे तक निविदा आंमत्रित की गई हैं। निविदा इसी दिन शाम 4 बजे खोली जायेगी।
    इसी प्रकार मतदान दलों की रवानगी एवं मतगणना के दिन के लिये लाइट और माइक आदि के लिये भी सील बंद निविदा आगामी 13 मार्च 3 बजे तक आमंत्रित की गई हैं। निविदा इसी दिन शाम को 4 बजे खोली जायेगी।
    इसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन 2014 की महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी के लिये वीडियो कैमरा या डिजिटल कैमरा प्रति नग से सील बंद निविदाएं आगामी 11 मार्च को अपरान्ह 3 बजे तक आमंत्रित की गयी हैं। यह निविदा उसी दिन शाम 4 बजे खोली जायेगी।
    इन निविदाओं के संबंध विस्तृृत जानकारी कार्य दिवस में कार्यालयीन समय में जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टेªट से प्राप्त की जा सकती हैं।
क्रमांकः155/फरवरी/2014


No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...