जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
खाद्य विभाग द्वारा फरवरी माह का खाद्यान्न कोटा आवंटित
अंत्योदय और बीपीएल को 1 रूपयें प्रतिकिलो गेहूँ, चावल और नमक 13.5 रूपयें प्रति किलोग्राम मिलेंगी शक्कर
बुरहानपुर
/4 फरवरी 2014/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर ने जिले में बीपीएल
योजना के तहत माह फरवरी के लिये 1775 मैट्रिक टन गेहूँ, 313 मैट्रिक टन
चावल, अंत्योदय योजना के तहत 409 मैट्रिक और 25 मैट्रिक टन चावल जारी किया
हैं। इसी तरह इन दोनांे योजना के लिये 175 मैट्रिक टन शक्कर और 117 मैट्रिक
टन नमक लीड संस्थाओं को जारी किया हैं। इन लीड संस्थाएं उचित मूल्य की
दुकानों को आवश्यकतानुसार राशन पहुंचायेगी। समाचार
खाद्य विभाग द्वारा फरवरी माह का खाद्यान्न कोटा आवंटित
अंत्योदय और बीपीएल को 1 रूपयें प्रतिकिलो गेहूँ, चावल और नमक 13.5 रूपयें प्रति किलोग्राम मिलेंगी शक्कर
खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार एमार्गिद सेवा सहकारी संस्था बुरहानपुर को बीपीएल योजना के तहत 6033.10 क्विंटल गेहूं और 1062.75 क्विंटल चावल और अंत्योदय योजना के तहत 1200.10 क्विंटल गेहूं व 73.35 क्विंटल चावल, 586.50 क्विंटल शक्कर, 388 क्विंटल नमक जारी किया गया हैं।
इसी प्रकार जिला थोक उपभोक्ता भंडार को बीपीएल योजना के अंतर्गत 3209.70 क्विंटल गेहूं, 570.35 क्विंटल चावल, अंत्योदय योजना के अंतर्गत 761.65 क्विंटल गेहूं, 46.54 क्विंटल चावल, 319.50 क्विंटल शक्कर, 210.50 क्विंटल नमक जारी किया हैं। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति खकनार को 2197.75 क्विंटल गेहँू, 389.70 क्विंटल चावल, अंत्योदय योजना के अंतर्गत 806.10 क्विंटल गेहूँ, 49.23 क्विंटल चावल, 231 क्विंटल शक्कर और 155.50 क्विंटल नमक जारी किया हैं।
इसी प्रकार प्रथमेश विपणन सहकारी समिति बुरहानपुर शहरी और ग्रामीण को बीपीएल योजना के अंतर्गत 5799.95 क्विंटल गेहूं, 1020.25 क्विंटल चावल, 1245.95 अंत्योदय गेहूँ, 76.24 क्विंटल अंत्योदय चावल, 565 क्विंटल शक्कर, 385 क्विंटल नमक जारी किया गया हैं। स्वतंत्र रूप से 509.50 क्विंटल बीपीएल गेहूं, 86.95 क्विंटल बीपीएल चावल व अंत्योदय योजना के अंतर्गत 76.20 क्विंटल गेहूँ, 4.64 क्विंटल चावल, 48 शक्कर, 31 क्विंटल नमक जारी किया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीपीएल कार्ड पर 17 किलो गेहूं और 3 चावल और अंत्योदय प्रति राशन कार्ड 33 किलो गेहूं, 2 किलो ग्राम चावल और दोनों राशन कार्डो पर 1.5 किलोग्राम शक्कर और नमक 1 किलोग्राम दिये जाने के प्रावधान हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार बीपीएल और अंत्योदय हितग्राहियों को 1 रूपयें प्रति किलोग्राम गेहूं, 1 रूपये प्रति किलोग्राम चावल, 13.5 रूपये प्रति किलोग्राम शक्कर और 1 रूपयें प्रति किलोग्राम नमक दिये जाने का प्रावधान हैं।
समाचार क्र.104/2014
दुकान स्थानांतरित करने के निर्देश
बुरहानपुर
/4 फरवरी 2014/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर ने प्रबंधक एवं
विक्रेता शासकीय उचित मूूल्य की दुकान वार्ड क्रमांक 45 को निर्देशित किया
है कि वे अपनी दुकान तीन के भीतर वार्ड क्रमांक 45 में स्थानांतरित करें।
यह दुकान अभी तक वार्ड क्रमांक 46 गांधी कॉलोनी में संचालित थी। समाचार क्र.105/2014
उपसंचालक डॉ.शर्मा द्वारा औचक निरीक्षण
असीरगढ़ पशु औषधालय मौके पर मिला बंद
बुरहानपुर
/4 फरवरी 2014/ उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएॅ डॉ. एम.के.शर्मा ने आज ग्राम
मचलपुर, असीरगढ़ एवं निम्बोला, का औचक दौरा किया, जिसके अंतर्गत पशु औषधालय
असीरगढ़ में बंद पाये जाने पर संबंधित सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी
श्रीमती सुनीता गोलकर को कारण बताओं नोटिस जारी किया। मुख्य ग्राम खण्ड
इकाई निम्बोला की पंजियों की जांच की गई। आवश्यक निर्देश संबंधित
ए.व्ही.एफ.ओ दिये। असीरगढ़ पशु औषधालय मौके पर मिला बंद
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा दिये निर्देशों के तहत इन्ही ग्रामों में 5 आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों के पके हुय पोषण आहार को चखकर गुणवत्ता का निरीक्षण साथ ही संधारित पंजियों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश कार्यकर्ताओं को दिये।
इसी तारतम्य में उक्त ग्रामों में स्थापित स्वास्थ्य विभाग के आरोग्य केन्द्रों का भी निरीक्षण कर आशा कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गयी। पंजियों का निरीक्षण किया साथ ही कुल 6 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का भी निरीक्षण किया गया। मध्यान्ह भोजन चखकर गुणवत्ता देखी गयी। शिक्षक और शिक्षिकाओं की उपस्थिति और अनुपस्थिति का जायजा लेकर पंजियॉ अवलोकन किया गया एवं आवश्यक सुधार हेतु निर्देश प्रदान किये गये। इस प्रकार इन तीन ग्रामों में कुल 15 शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण किया गया।
समाचार क्र.106/2014
तीर्थदर्शन योजना के तहत अजमेर यात्रा हेतु 17 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर
/4 फरवरी 2014/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने
आयुक्त नगर निगम, सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर, खकनार और सीएमओ शाहपुर व
नेपानगर को निर्देशित किया हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के तीर्थदर्शन
योजना के हितग्राहियों को जानकारी उपलब्ध करायें। ज्ञातव्य है कि
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत बुरहानपुर जिले से अजमेर की
यात्रा के लिये आगामी 23 फरवरी से 25 फरवरी तक 205 तीर्थयात्रियों का
आवंटित कोटा प्राप्त हुआ हैं तथा उक्त यात्रा के लिये आवेदन प्रस्तुत करने
के लिये 17 फरवरी 2014 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। समाचार क्र.107/2014
No comments:
Post a Comment