Tuesday, 18 February 2014

JANSAMPARK NEWS 18-2-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
एस्कॉड योजनान्तर्गत जिला स्तरीय निःशुल्क पशु चिकिक्सा शिविर संपन्न
बुरहानपुर/18 फरवरी 2014/ जिले में पशु बाहुल्य ग्राम झीरी में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ.एम.के.शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शिविर प्रभारी डॉ.हेमंत शाह ने पशुओं का इलाज किए एवं विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी दी। डॉ.शर्मा उपसंचालक ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को दी और टीकाकरण और कृत्रिम गर्भाधान अधिक से अधिक कराने पर जोर दिया।
    शिविर में कुल 222 पशुओं का निःशुल्क इलाज किया गया। शिविर में 335 पशु आये, जिसमें 113 का मौके पर इलाज किया गया। 6 पशुओं का बधियाकरण व 3 का कृत्रिम गर्भाधान किया गया। शेष को दवा वितरण का कार्य किया गया। शिविर में उपस्थित ए.व्ही.एफ.ओ. श्री डी.के.सोलंकी, जतनसिंह रावत, पशु परिचारक गिरधारीलाल इंदौर ने शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
टीपः- 3 नंबर फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्र.125/2014  

‘‘औचक दौरा पंजियों की जांच‘‘
बुरहानपुर/18 फरवरी 2014/ आज ग्राम झीरी में आयोजित निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में भाग लेेने के पश्चात उपसंचालक डॉ.एम.के.शर्मा ने पशु इकाई ग्राम असीरगढ़ का निरीक्षण किया। पशु संस्था प्रभारी श्रीमती सुनीता गोलकर एवं पशु परिचारक श्री दीपक उपस्थित मिले। पंजियों की जाँच की गई, जो विधिवत पायी गयी। कृत्रिम गर्भाधान कार्य शुरू करने हेतु डॉ.शर्मा ने प्रभारी को निर्देश दिये कि वे ग्रामों के भ्रमण के दौरान पशुपालकों को योजनाओं एवं कृत्रिम गर्भाधान के महत्व समझायें व संस्था से होने वाले अधिक से अधिक लाभ की जानकारी दे। अगले 15 दिवस में लक्ष्य पूर्ण करने संबंधी निर्देश भी दिये।
समाचार क्र.126/2014  

दूरस्थ आदिवासी वनग्रामो के जम्बूपानी में पशु चिकित्सा शिविरों को आयोजन
बुरहानपुर/18 फरवरी 2014/ विगत दिनों पशु चिकित्सा विभाग द्वारा दूरस्थ आदिवासी वनग्रामों में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजना किया गया। शिविरों का आयोजन ग्राम सोलाबर्डी, गढ़ताल और जम्बूपानी में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय पशुपालकों ने उपस्थित होकर शिविरों का लाभ उठाया।
    शिविरों में कुल 635 पशुओं का उपचार, 1379 पशुओं को औषधी वितरण, बधियाकरण, बोझपन निवारण आदि का कार्य किया गया। शिविरों में पशुपालन विभाग के अधिकारी, डॉ.प्रणय तिवारी, श्री राजेश कास्डेकर, श्री प्रेमलाल गोदावरे, श्री विष्णु भामरे एवं परिचारक श्री दिलीप दागोरे, श्री मधुकर, श्री अशोक बाबूलाल आदि ने उपस्थित होकर कार्य संपादित किये। 
टीपः- 1 और 2 फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्र.127/2014  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...